How to change aadhar card address 2025 – दोस्तों आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो सभी नागरिकों के पास आधार कार्ड होता ही है, यदि आपके आधार कार्ड में एड्रेस गलत है और आप इससे लेकर परेशान हैं तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है अब घर बैठे ऑनलाइन Aadhar Card Me Address Change कर सकते है।
यदि आप आधार कार्ड में एड्रेस चेंज या अपडेट कराना चाहते हैं तो आज की इस आर्टिकल में how to change aadhar card address इसके बारे में फूल प्रोसेस बताने वाले हैं, आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े आइए जानते हैं।
How To Change Aadhar Card Address 2025 ( आधार कार्ड में पता कैसे बदले)
आपको बता दें कि यदि आप एक जगह से दूसरी जगह में रहने लगे हैं या फिर किसी महिला को मैरिज के बाद अपने पति का एड्रेस अपने आधार में बदलवाना चाहते हैं, तो आपको Aadhar Card Me Address Change करवा लेना चाहिए, इससे आपको एक पता प्रूफ मिल जाता है।
आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए आप UIDAI की पोर्टल से आसानी से कर सकते हैं, चलिए आपको स्टेप बाई स्टेप विस्तार बताते हैं और किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी वो भी नीचे बताएंगे।
Step By Step How To Change Aadhar Card Address 2025
अगर आप ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में एड्रेस को चेंज या अपडेट करना चाहते है, तो आप इन आसान स्टेप्स को फोलो करें।
- Aadhar Card Me Address Change करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट UIDAI.gov.in पर जाए या फिर इस लिंक पर Click कर डायरेक्ट जा सकते हैं।
- आने के बाद आपके समाने कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा, अब आप My Aadhaar के ऑप्शन में Update Demographic Data & Check Status पर क्लिक करें।
My Aadhaar पर लॉगिन करें
- इसके बाद लॉगिन पेज आ जाएगा, Login के बटन पर Click करना है।
- अब आपको अपना आधार नम्बर और कैप्चा डालकर Login with OTP पर Click करे।
- इसके बाद आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर OTP आयेगा, ओटीपी डाल कर Verify के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने डैशबोर्ड आ जाएगा।
- इसके बाद Address Update ऑप्शन पर Click करें।
ऑनलाइन आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने के लिए ऑप्शन
- एड्रेस चेंज करने के लिए 2 ऑप्शन मिल जाते हैं।
- Update Aadhaar Online – इस ऑप्शन से आधार कार्ड में एड्रेस को Address प्रूफ के साथ आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट या चेंज करा सकते हैं।
- Head of Family (HOF) bassed Aadhaar Update – ये वाला उन लोगों के लिए है जो लोग अपने फैमिली मेंबर वाला एड्रेस अपने आधार कार्ड में एड्रेस करना चाहते हैं, तो वो इस ऑप्शन का यूज कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई एड्रेस प्रूफ नहीं देना होता है।
- हम पहला वाला ऑप्शन जानेंगे Update Aadhaar Online पर Click करें।
- इसके बाद पूरा प्रोसेस आ जाएगा चाहे तो आप पढ़ सकते हैं Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करना है।
- अब आप Address वाले ऑप्शन पर क्लिक कर Proceed to Update Aadhaar के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद जो पहले से एड्रेस हैं वो आ जाएगा, नीचे आपको अपना एड्रेस भरना होगा।
- Care Of में पिता या पति का नाम डाल देना है।
- इसके बाद नीचे अपना पूरा एड्रेस भर देना है।
- इसके बाद एड्रेस प्रूफ के लिए कौन सा दस्तावेज देना है उसे सेलेक्ट कर लेना है।
- फिर View Details & Document Upload पर Click कर डॉक्युमेंट को अपलोड कर देना हैं।
- इसके बाद Next के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने Preview आ जाएगा नीचे बॉक्स में टिक करके Next पर Click कर देना हैं।
Payment Complete करे।
- अब आपको ₹50 रुपये का भुगतान करना होगा।
- Payment करने के लिए चेक बॉक्स टिक कर पेमेंट ऑप्शन को चुनें Make Payment पर Click करे।
- अब आपको पेमेंट गेटवे पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा यहां पर किसी भी तरीके से पेमेंट कर सकते हैं।
- पेमेंट कम्प्लीट करने के बाद पेमेंट स्लिप मिल जाएंगी, इसे Download कर लेना है।
- इसके बाद 3 से 4 दिन में आपका आधार कार्ड में एड्रेस चेंज हो जाएगा, और डाक के जरिए पते पर आपके घर पर आ जाएगा।
How To Change Aadhar Card Address 2025 : जरूरी डॉक्युमेंट्स
ऑनलाइन आधार कार्ड में पता सुधारने के लिए आपके पास ये दस्तावेज होने चाहिए।
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- आधार रजिस्टर मोबाइल नम्बर
- एड्रेस प्रूफ
Aadhaar Card Address Update Status
आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट हुआ है या नहीं ये आप 3 दिन के बाद चेक कर सकते हैं।
- एड्रेस अपडेट चेक करने के लिए इसी पोर्टल लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद आपको नीचे दिखाने को मिल जायेगा।
- स्टेटस कम्प्लीट होने के बाद आपके आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट हो जाएगा।
- और आप यही से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
तो इस तरह से आप इन आसान स्टेप्स को फोलो करके अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन एड्रेस चेंज या अपडेट कर सकते हैं।
- ये भी पढे –
- Aadhaar Card Photo Kaise Change Kare – अपने आधार कार्ड मे फोटो इस तरह बदलें
- PVC Aadhaar card order: प्लास्टिक वाला Aadhaar Card ऑर्डर कैसे करे
- DBT Enable Disable Status Check: बैंक खाते में आधार Seeding Status ऐसे चेक करें
- Farmer Id Card Kaise Banaye : मात्र 5 मिनट मे बनाए किसान Id
- PM Ujjwala Yojana 2024 – प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन अप्लाई
निष्कर्ष :
इस आर्टिकल के माध्यम से अपने जाना How to change aadhar card address 2025 इसके बारे में विस्तार से बताया है आशा करते हैं आप जान गए होंगे। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होतो अपने दोस्तों को शेयर करें और ऐसे ही नई-नई जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट पर आते रहे।
Thank you sir please more send information i trust this site
very good information
thanks for inmorming guru ji allah bless you
your website very use full
nice informing sir