Zomato Me Delivery Boy Kaise Bane 2025: डिलिवरी बॉय की नौकरी कैसे करें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Zomato Me Delivery Boy Kaise Bane 2025: दोस्तों आज के समय में Zomato से Online Food Delivery काफी तेजी से बढ़ रहा हैं, और आपने कभी न कभी इससे ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया ही होगा जो ऑर्डर एक डिलिवरी बॉय लेकर आता है। यदि आप भी इसी तरह Zomato डिलिवरी बॉय बनाना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से बन सकते हैं, डिलिवरी बॉय बनकर आप हर महीने ₹45,000 रुपए तक कमा सकते हैं।

अगर आप चाहें तो Part Time Job कर सकते हैं या फिर Full Time कर सकते हैं, तो इस आर्टिकल में बताये कि Zomato Me Delivery Boy Kaise Bane और किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी इसकी पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं तो आइए जानते हैं।

Name Of ArticleZomato Me Delivery Boy Kaise Bane
Type Of ArticleLatest Update
Monthly Incomeup to ₹45,000
Apply Age18+ Year
Apply ProcessOnline
RequirementsMotorcycle/Scooter, Valid Driving License, Smartphone
PaymentDaily Withdraw
Official Websitewww.zomato.com
  • डिलिवरी बॉय बनने के लिए आपको कहीं जानें की जरूरत नहीं आप खुद ऑनलाइन अपने मोबाइल से 5 मिनट में बन सकते हैं।
  • Zomato Delivery Boy बनकर पार्ट टाइम या फुल टाइम काम कर सकते हैं।
  • कम पढ़ाई में भी डिलिवरी Job कर सकते हैं चाहे आप पुरुष हो या महिला दोनों कर सकते हैं।
  • डिलिवरी बॉय बनकर Monthly ₹45,000 तक कमा सकते हैं।
  • Daily सीधे अपने बैंक खाते में पेमेंट ले।
  • यदि आपके पास बाइक नहीं है तो आप साइकिल से भी काम कर सकते हैं।
  • स्पेशल बोनस और रेफरल बोनस से अपनी अर्निंग बढाए।
  • Zomato Delivery Partner बनने के लिए उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • यदि आपके पास बाइक हैं तो ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • डिलिवरी बॉय के पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिससे वह ऑर्डर प्राप्त कर सके।
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक/कैंसिल चेक
  • साइकिल से डिलिवरी करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की कोई जरूरत नहीं है।
  • यदि आप बाइक से डिलिवरी करना चाहते हैं तो ड्राइविंग लाइसेंस और बाइक के पूरे दस्तावेज होने चाहिए।

यदि आप Zomato Delivery Boy बनना चाहते हैं तो आप Zomato Delivery Partner App को अपने मोबाइल डाउनलोड कर लेना हैं, उसके बाद अप्लाई करना है जानकारी भरकर और दस्तावेज को अपलोड कर सबमिट कर देना। एप्लीकेशन अप्रूव्ड होने के बाद डिलिवरी पार्टनर बन जाएंगे आपको t-sart और Bag मिल जायेगा फिर आपको काम मिलना चालू हो जायेगा, चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

Zomato Delivery Boy बनने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स फोलो करें कुछ इस प्रकार से हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से Zomato Delivery Partner App डाउनलोड & इंस्टॉल कर लेना हैं।
  • ऐप Install होने के बाद इसे ओपन करें, फिर सभी परमिशन और भाषा सिलेक्ट कर Proceed पर क्लिक करना हैं।
Zomato delivery boy kaise bane Guide

  • इसके बाद अपना मोबाइल नम्बर दर्ज कर Continue के बटन पर Click करें, फिर मोबाइल नम्बर पर Otp आयेगा ओटीपी डाल देना है।
  • इसके बाद आपके समाने वीडियो आ जायेगा जो Zomato Delivery Partner के बारे बतायेंगे, चाहे आप पूरा वीडियो देख सकते हैं फिर Next पर Click करना है।
Zomato Delivery Partner Apply

  • अब आपको जिस भी City में काम करना चाहते हैं तो उसे सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद जिस City को सिलेक्ट किया हुआ उस City में कहां पर यानी किस Area (एरिया) में काम करना चाहते हैं, आपको उस एरिया के 10KM के अंदर ऑर्डर डिलिवरी करना है।
  • अब आप अपनी Vehicle (गाड़ी) चुनें की कौन-सी गाड़ी हैं, जैसे मोटरसाइकिल/स्कूटी या इलेक्ट्रिक गाड़ी
Zomato Delivery Boy Kyc Process

  • अब आपको अपने आधार नम्बर से वेरीफिकेशन करना है, I have Aadhaar को सिलेक्ट कर Next पर क्लिक करें यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं हैं तो दूसरा ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • फिर आधार नम्बर दर्ज कर OTP डाल दे, वेरिफिकेशन कम्प्लीट हो जाएगा, फिर Next पर Click करना है।
Aadhaar kyc Zomato Delivery Boy Process

  • इसके बाद आपको एक सेल्फी लेना हैं लेने के लिए Take Selfie पर क्लिक ले लेनी हैं।
  • इसके बाद आपको क्या-क्या मिलेगा वो दिखाई देगा जैसे टी-शर्ट, बैग, ज्वाइनिंग बोनस, मेडिकल इंश्योरेंस Next पर क्लिक करें।
  • अब आपको ₹1600 Registration Fees देनी होगी, चाहो तो आप Pay ₹850 Now दे सकते हैं और बाद में बाकी के पैसे Wallet से कट जाएंगे, ये फीस हर City में अलग-अलग हो सकती है।
  • और Payment को कम्प्लीट कर देना हैं।
  • इसके बाद टीशर्ट साइज सिलेक्ट करें और बैग किस एड्रेस पर मंगाना चाहते हैं वह एड्रेस भरें।
  • इसके बाद अब आपसे Zomato Delivery App डाउनलोड करने को कहा जायेगा, आपको ऐप डाउनलोड & इंस्टॉल कर लेना है।
  • फिर इस ऐप को ओपन कर मोबाइल नम्बर डाल कर लॉगिन कर ले, फिर Vehicle की जानकारी भर देना है और पूछी गई सभी जानकारी दे।
  • इसके बाद अब आपको Training वीडियो देखकर कम्प्लीट कर लेना हैं।
  • उसके बाद आपकी सभी डिटेल्स सही पायी गयी तो आपकी प्रोफाइल ऐक्टिव हो जाएगी।
  • फिर Zomato Delivery Boy बन जाएंगे, ऑर्डर मिलना चालू हो जायेगा।

तो इस प्रकार से आप Zomato Delivery Boy बन सकते हैं।

यदि आप Zomato Delivery Boy बन जाते हैं तो आपकी कमाई जितने ज्यादा ऑर्डर मिलेंगे उतनी ज्यादा ज्यादा कमाई होगी। Delivery Boy बनकर आप हर महीने लगभग ₹45,000 रुपए तक कमा सकते हो, हालांकि इस चीज़ पर डिफेंड हैं की कौन से City में हैं और कितने ऑर्डर डिलिवर करते हैं। आपको बोनस, रेफरल बोनस और टिप मिलते हैं, इससे आपको अच्छी कमाई कर सकते हैं।

यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो रही हैं आप अपने नजदीकी Onboarding Centers में जा सकते हैं या फिर

  • WhatsApp: +917353138855
  • Website: www.zomato.com

अगर आप डिलिवरी बॉय बनकर हर महीने अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आप Zomato Delivery Boy बन सकते हैं। हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरा प्रोसेस बताया कि Zomato डिलिवरी बॉय कैसे बने और क्या-क्या बेनिफिट मिलेंगे, कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ये सब विस्तार से बताया।

क्या महिलाएं डिलिवरी Job कर सकती हैं?

जी हां महिलाएं भी Zomato में डिलिवरी जॉब कर सकती हैं।

क्या Zomato डिलीवरी बॉय एक अच्छी नौकरी है?

अगर आप बेरोजगार हैं और काम की तलाश में हैं तो Zomato डिलिवरी बॉय बनकर आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं Zomato में डिलिवरी बॉय बनकर जब चाहे काम कर सकते हैं।

               

हैलो दोस्तों मेरा नाम 'Monu Kumar' मैं उत्तर प्रदेश के उन्नाव डिस्ट्रिक्ट से रहने वाला हूं मैं ब्लोगर जब किसी को मेरी पोस्ट उपयोगी लगती है तो मुझे ख़ुशी होती है मैं Technology, Sarkari Yojana, Finance, Earn Money जैसे कई विषयों पर लिखता हूं। नए अपडेट के लिए आप मेरे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं।

                                                                        

Leave a Comment