Federal Bank Personal Loan Apply Online: अगर आपको पर्सनल लोन की आवश्यकता पड़ जाती हैं तो आप बहुत ही आसानी से बिना बैंक में लंबी लाइन लगाए, घर बैठे 5 मिनट में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वैसे तो काफी सारे बैंक और बहुत सारे इंस्टैंट लोन एप्लीकेशन हैं जो आसानी से पर्सनल लोन दे देते हैं। Federal Bank इंडिया के टॉप प्राइवेट बैंकों से बैंक हैं जो लोन की भी सुविधा देता हैं।
यदि आप Federal Bank Digital Personal Loan के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल Federal Bank में पर्सनल लोन कैसे ले? और किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वालीं हैं इसकी पूरी जानकारी और अप्लाई करना का प्रोसेस बतायेंगे।
Federal Bank Personal Loan की विशेषताएं
- घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- पर्सनल लोन की राशि ₹50,000 से लेकर 5 लाख रुपए तक मिल जाता हैं।
- इस लोन आपको किसी भी प्रकार की गारंटी या संपत्ति देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.99% to 17.49% के बीच में हो सकती है।
Federal Bank Digital Personal Loan Apply Online 2025 – Overview
Name Of Article | Federal Bank Personal Loan |
Type Of Article | Latest Update 2025 |
Bank Name | Federal Bank |
Loan Type | Digital Personal Loan |
Apply Process | Online/Offline |
Loan Amount | 50k to 5 Lakh |
Official Website | www.federalbank.co.in |
Federal Bank पर्सनल लोन के लिए पात्रता / Federal Bank Personal Loan Eligibility
यदि आप Federal Bank में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो ये पात्रता होनी चाहिए।
- निवासी: आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए।
- आयु सीमा: आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- सिविल स्कोर: लोन के लिए 700 से प्लस में सिविल स्कोर होना चाहिए इससे आपको लोन की राशि ज्यादा और जल्दी अप्रूव हो जाता हैं।
- Occupation: आवेदक Salaried या Self-Employed हो चाहिए।
- मासिक आय: पर्सनल लोन पाने के लिए न्यूनतम ₹20,000
जरूरी दस्तावेज: Federal Bank Personal Loan
ऑनलाइन पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास नीचे दिए गए जरूरत दस्तावेज होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नम्बर (आधार कार्ड में लिंक हो)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सैलरीड व्यक्ति के लिए सैलरी स्लिप और Self Employed व्यक्ति के लिए ITR या Form 16
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
Online Personal Loan Apply In Federal Bank
दोस्तों Federal Bank से पर्सनल लोन आप दो तरीकों से कर सकते हैं 1. ऑनलाइन FedMobile ऐप से या फिर Website से 2. ऑफलाइन तरीकों से यानी बैंक मे जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको लोन अप्लाई करने का दोनों तरीके बताएंगे, पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप FedMobile App या ऑफिशियल वेबसाइट मे जाकर वहां पर Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं आइए जानते स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया
- इसे भी पढ़े – Federal Bank Open Account Zero Balance: ऑनलाइन खाता खोले
- Pan Card Online Apply Kaise Kare: घर बैठे 5 मिनट में पैन कार्ड ऐसे बनाए
Federal Bank Personal Loan Apply कैसे करें?
अगर आप घर बैठे Federal Bank में लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करना होगा।
- सबसे पहले आप Federal Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए, इस लिंक पर क्लिक डायरेक्ट जा सकते हैं।
- वेबसाइट पर आने के बाद ऊपर मेन्यू पर Click करें।

- उसके बाद “Personal” के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर “Loans” पर क्लिक कर “Personal Loans” पर Click करें।

- इसके बाद आपके समाने कई पर्सनल लोन के टाइप आ जाएंगे, आपको “Digital Personal Loan” पर क्लिक करना हैं।
- अब लोन अप्लाई करने का प्रोसेस आ जायेगा, इस फॉर्म भरे अपनी जानकारी जैसे मोबाइल नम्बर, पिन कोड, जन्मतिथि और पैन कार्ड नम्बर फिर कैप्चा भरकर चेक बॉक्स पर टिक कर Request OTP पर Click करें।

- इसके बाद मोबाइल नम्बर Otp आएगा, उस Otp को दर्ज कर Verify OTP पर क्लिक करना है।
- अब पैन कार्ड में जो नाम वहीं नाम भरे और Employment Type सिलेक्ट करके Submit करें।
- उसके बाद आपसे पूछी गई सभी जानकारियां भर देना है जैसे Aadhaar Number, Monthly Income, Statement, Loans Amount, EMI, Loan की अवधि
- अब सभी दस्तावेज मांगे जाने वाले स्कैन कर अपलोड कर देना हैं।
- फिर फॉर्म को सबमिट कर देना हैं, बैंक की तरफ से सभी जानकारियां चेक की जाएंगी सब कुछ सही पाया गया है तो अप्रूव्ड हो जायेगा।
- उसके बाद लोन अप्रूव्ड होने के बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में सीधे भेज दी जाएगी।
.इसे भी पढ़े – Navi App Se Loan Kaise Le: घर बैठे पाएं ₹20 लाख तक का लोन
ऑफलाइन: Federal Bank Personal Loan Apply Process
यदि आपको ऑनलाइन लोन अप्लाई करने के कोई दिक्कत हो रही या फिर अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं तो आप ऑफलाइन यानी Federal Bank में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- ऑफलाइन Federal Bank Personal Loan अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी Federal Bank में जाए।
- बैंक आने के बाद वहां पर Personal Loan Application Form मांगे।
- आप इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर देना है और मांगे गए सभी डॉक्युमेंट्स की फोटो कॉपी उस फॉर्म में लगा देना है।
- फिर बैंक के आधिकारिक को फॉर्म जमा कर देना हैं, उसके बाद बैंक आपकी सभी जानकारी चेक करेगा और वेरीफिकेशन करेगा सब कुछ सही होने पर Personal Loan अप्रूव्ड हो जाएगी।
- लोन एप्लीकेशन अप्रूव्ड होने के बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायेगी।
पर्सनल लोन अप्लाई करने से पहले जरूरी बाते
- पर्सनल लोन जब ही ले जब आपको बहुत जरूरी ही हो और उतना ही ले जितना आपको जरूरत हो।
- कभी भी लोन लेने से पहले लोन की चार्जेस, प्रोसेसिंग फीस, Eligibility जान लेना चाहिए।
- पर्सनल लोन लेने से पहले आपको सिविल स्कोर चेक कर लेना चाहिए अच्छा सिविल स्कोर होने लोन अधिक और ब्याज दर बेहतर रहता है।
- लोन लेने के बाद लोन की EMI समय से भरते रहना चाहिए, इससे आपका सिविल स्कोर अच्छा रहेगा और बाद में जब कभी लोन लेने तो जल्दी अप्रूव और लोन ज्यादा मिल सकता है।
निष्कर्ष :
आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना Federal Bank Me Personal Loan Online Apply कैसे किया जाता है और किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, पात्रता, ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस बताया है ऊपर बताये गये स्टेप्स को फोलो करके ₹5 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह बैंक बहुत सारी डिजिटल सर्विसेस देता है Federal Bank प्राइवेट सेक्टर की बड़ी बैंक हैं और यह सुरक्षित बैंक हैं, इसकी लगभग 1589 शाखाएं और 1457 ATMs मौजूद हैं।