PVC Aadhaar card order: प्लास्टिक वाला Aadhaar Card ऑर्डर कैसे करे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

PVC Aadhaar card order online: दोस्तो Aadhaar Card दस्तावोज कितना जरूरी है ये तो सबको पता है आधार कार्ड हर जगह उपयोग किया जाता है जैसे कि कोई सरकारी काम हो या बैंको मे खाता खुलवाना हो, या कोई फार्म भरना हो आदि। ऐसे मे आप समझ सकते है

Aadhaar Card कितना उपयोगी है क्या आपके पास अभी तक कागज वाला आधार कार्ड है या फिर खो गया है या फिर मिल नही रहा है। तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है, आप अपने मोबाइल से घर बैठे PVC Aadhaar Card Order कर सकते है।

 चाहे आपके आधार कार्ड मे मोबाइल नम्बर लिंक हो या आधार कार्ड से कोई मोबाइल नम्बर लिंक न होतो तब भी आप PVC Aadhaar Card Online Order कर सकते है, तो चलिए जानते है कि पीवीसी आधार कार्ड क्या है, इसके विशेषताये क्या है और PVC Aadhaar Card Online Order kaise kare तो स्टेप बाय स्टेप जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

 

Pvc Aadhaar Card क्या है?

दोस्तो पीवीसी आधार कार्ड यह UIDAI के द्वारा नई सुविधा है, ये आधार कार्ड प्लास्टिक का होता है ये बिल्कुल Pan कार्ड की तरह होता है। पीवीसी आधार कार्ड फटने या खराब होने का डर नही होता है, Pvc Aadhaar Card घर बैठे अपने मोबाइल से ऑर्डर कर सकते है आपको कही पर भी जाने की जरूरत नही है।

 

पीवीसी आधार कार्ड की विशेषताये

पीवीसी आधार कार्ड एक तो ये Pan Card की तरह होता है, जिससे यह मजबूत और टिकाऊ होता है पीवीसी आधार कार्ड मे सिक्योरिटी होती है इसमे सुरक्षित OR Code होता है जो कि कागज वाले आधार कार्ड से बहुत अलग होता है।

  • Secure Or Code
  • Hologram
  • Guilloche Pattern
  • Micro Text

 

 

 

PVC Aadhhar Card Online कैसे करे?

पीवीसी आधार कार्ड आनलाइन आर्डर करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Pvc Aadhaar Card अवेदन करना होगा, कुछ इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप जाने।

aadhar card pvc apply

  • आप से भाषा चूस करे फिर एक नया पेज खुलेगा।
  • अब थोडा नीचे आ जाना है, ‘My Aadhaar’ के ओप्शन मे Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करना है।
pvc aadhar card online order

  • एक नया पेज खुलेगा अब अपना Aadhaar Card Number डाल दे चाहे तो आप Enrolment Id Number भी डाल सकते है, फिर Captcha भर दे जैसा लिखा हुआ है।
  • अगर आपके Aadhaar Card मे मोबाइल नम्बर लिंक नही है, तो My mobile number is not registered पर क्लिक करे और कोई एक Mobile Number डाले फिर Send OTP बटन पर क्लिक करे।

  • आपके उस मोबाइल पर ओटीपी आयेगा ओटीपी को भरकर Terms and conditions पर क्लिक करे एक Pop-up खुलेगा Close बटन पर क्लिक करके Submit पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने Payment पेज खुलेगा आपको ₹50 का चार्ज देना होगा, किसी भी प्रकार से फीस को भुगतान कर स्कते है।

 

  • ₹50 रूपए का भुगतान करने के बाद इसके बाद आपका Pvc Aadhaar Card Order प्लेस हो जायेगा, और कुछ 7 दिनो मे आपके Address पर पीवीसी आधार कार्ड Speed Post से आ जायेगा।

Leave a Comment