HDFC Net Banking Registration Kaise Kare 2025, बिना बैंक जाए

HDFC Net Banking Registration Kaise Kare: दोस्तों आज के समय में नेट बैंकिंग की जरूरत काफी बढ़ गई हैं क्योंकि ऑनलाइन Internet Banking का इस्तेमाल करके बैंक की सभी सर्विसेज का लाभ ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपने बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करना होगा। अगर आपका खाता HDFC Bank में हैं और आप Internet Banking का लाभ लेना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन HDFC Bank की इन्टरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते हैं।

यदि आप ऑनलाइन HDFC Bank की नेट बैंकिंग एक्टिवेट करना चाहते है, तो इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेंगे HDFC Net Banking Registration कैसे करें और साथ ही किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी इसकी पूरी जानकारी विस्तार से स्टेप बाई स्टेप देने वाले हैं।

HDFC Net Banking Registration Kaise Kare 2025 – Overview

Name Of ArticleHDFC Net Banking Registration
Type Of ArticleLatest Update
Bank NameHDFC Bank
PurposeAccess Banking Services Online
Registration ModeOnline
Who Can RegisterOnly HDFC Account Holder
ChargesFree of Cost
Official Websitehttps://netbanking.hdfcbank.com

HDFC Net Banking के लाभ व फायदे

  • नेट बैंकिंग से आप घर बैठे जितना बड़ा चाहें फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हो।
  • डेबिट कार्ड, चेकबुक और क्रेडिट कार्ड के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हों, या फिर ब्लॉक करना हो।
  • मोबाइल रीचार्ज, सभी बिल पेमेंट कर सकते हैं।
  • फिक्स्ड डिपॉज़िट अकाउंट खोलना हो
  • म्यूचुअल फंड में निवेश करना हो।
  • लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • पैन कार्ड नम्बर अपडेट कर सकते हैं।
  • अपनी बैंक एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हों।
  • आदि।

HDFC Net Banking Activate करने के लिए जरूरी चीजें

यदि आप घर बैठे ऑनलाइन HDFC Net Banking एक्टिवेट करना चाहते हैं तो ये आपके पास जरूरी चीजें होनी चाहिए।

  • रजिस्टर मोबाइल नम्बर
  • रजिस्टर ईमेल आईडी
  • Customer Id (CIF Number)
  • Debit Card/ATM Card की डिटेल्स (यदि हों)

HDFC Internet Banking Registration Online कैसे करें?

नेट बैंकिंग HDFC Bank की चालू करने का प्रोसेस अब आसान हो गया हैं, इसके लिए आपको अपने ब्राउजर में HDFC Net Banking के पेज पर जाकर इन्टरनेट बैंकिंग का पासवर्ड बना सकते हैं। बनाने के बाद फिर लॉगिन कर पायेंगे, चलिए आपको स्टेप बाई स्टेप विस्तार से बताते हैं।

HDFC Net Banking Registration Kaise Kare? (Step-By-Step Process)

एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप इन स्टेप्स को फोलो करें, कुछ इस प्रकार से हैं।

  • सबसे पहले आप गूगल पर HDFC Net Banking सर्च करें, पहला रिजल्ट आएगा फिर उस पर क्लिक करें या फिर इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट जा सकते हैं।
  • अब आपके समाने नेट बैंकिंग का पेज ओपन हों जायेगा।
  • अब आप अपना Costumer Id या User Id दर्ज करे, ये आपके पासबुक पर मिल जाएगा।
Hdfc net banking Registration Online Kaise Kare

  • इसके बाद आप Continue के बटन पर Click करें।
  • अब आपको Forgot Password/ IPIN पर क्लिक करना हैं।
Hdfc net banking Password Forgot kaise kare

Password Re-generate Authentication Option

  • इसके बाद आपके समाने ये पेज आ जाएगा, अब फिर Costumer Id/ User Id दर्ज कर Go पर क्लिक करें।
Hdfc Internet Banking Registration

  • इसके बाद पासवर्ड Re-generate करने के लिए Authentication के दो ऑप्शन आ जायेंगे।
  • पहला ऑप्शन में रजिस्टर मोबाइल हो और डेबिट कार्ड की डिटेल्स, दूसरे ऑप्शन में रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी हो आप दोनों ऑप्शन से पासवर्ड बना सकते हैं।
Hdfc netbanking Authentication Option

  • उदाहरण के लिए दूसरा ऑप्शन से जानते हैं, आप Register Mobile No. And Email Id वाले के विकल्प को सिलेक्ट कर Captcha भरकर Continue पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपकी ईमेल आईडी दिखाई देगी, आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नम्बर डालकर Continue पर Click करें।
  • उसके बाद एक Otp मोबाइल नम्बर पर आएगा और एक ईमेल आईडी पर OTP आएगा
Hdfc netbanking Activate

  • आपको Otp मोबाइल वाले बॉक्स में डाले और ईमेल वाला Otp ईमेल वाले बॉक्स में डाल कर Continue पर Click करना हैं।

Set Your Netbanking IPIN (Password)

  • अब आपके समाने नया Password बनाने का पेज आ जाएगा जिससे लॉगिन कर सके, आप दोनों बॉक्स में अपना स्ट्रॉन्ग Password भर दे। Example – Name@1234
Hdfc netbanking Set Password

  • इसके बाद I Accept के बॉक्स पर टिक कर Confirm पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपका HDFC Net Banking का पासवर्ड एक्टिवेट हों जायेगा, अब आप लॉगिन कर सकते हैं।

Login To Netbanking

  • अब आप नेट बैंकिंग में लॉगिन करें, लॉगिन करने के लिए Netbanking.hdfcbank.com पर जाए।
  • आने के बाद Costumer Id डाले फिर Continue पर Click करना हैं।
  • इसके बाद जो Password अभी बनाया है वहीं पासवर्ड दर्ज करे, LOGIN पर क्लिक करें।
Hdfc netbanking Login

  • इसके बाद आप Netbanking में लॉगिन हो जाएंगे और आपके सामने डैशबोर्ड आ जायेगा।
Net banking Dashboard HDFC Bank

  • अब आप अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं, जैसे Fund Transfer, Debit Card, FD, Loan, Credit Card, Mutual Fund और बहुत कुछ आप मैनेज कर पायेंगे।

तो इस तरह से आप बहुत आसानी से नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते हैं, एक्टिवेट करने के लिए जो Authentication Method आता हैं उसमे आप पहला ऑप्शन मोबाइल नम्बर और डेबिट कार्ड के माध्यम से नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते हैं दोनों ऑप्शन सरल हैं।

Mobile ऐप से HDFC Net Banking Registration कैसे करें?

अगर आप वेबसाइट से नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन नहीं करना चाहते हैं तो आप मोबाइल ऐप से भी HDFC Net Banking रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें।

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से ऑफिशियल HDFC Bank MobileBanking App इंस्टॉल & डाउनलोड करें।

Step 2. इंस्टॉल करने के बाद ऐप ओपन करें, Continue पर क्लिक कर सभी परमिशन दे देना हैं।

Hdfc Mobile Banking Registration

Step 3. अब आपको LET’S BEGIN पर क्लिक कर Account Type में Indian Resident A/c सिलेक्ट करना हैं फिर Continue के बटन पर Click करें।

Hdfc Mobile Banking

Step 4. इसके बाद अपना रजिस्टर सिम सिलेक्ट कर Continue पर क्लिक करना है, ये एक SMS Send करेगा जिसमें नम्बर पर रीचार्ज होना चाहिए।

Step 5. अब आपके समाने Costumer Id आ जायेगी, फिर Continue पर क्लिक करना हैं।

Step 6. इसके बाद Netbanking Authenticate करने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे, चाहें तो आप Debit Card से या फिर Password डालकर सकते हैं। उदाहरण के लिए Debit Card जानते हैं।

Step 7. Debit Card के ऑप्शन को सिलेक्ट करें फिर Debit Card की Expiry Month & Year और डेबिट कार्ड का PIN डालकर Continue पर क्लिक करें।

Step 8. उसके बाद एक नए पेज पर आपसे Set PIN करने को कहां जायेगा, आप 4 अंक का पिन बना ले इससे ये होगा जब आप ऐप में लॉगिन करेंगे तो ये पिन डाल कर लॉगिन कर पायेंगे।

Hdfc Mobile Banking Pin Set

Step 9. चाहे तो फिंगरप्रिंट लगा सकते हैं इससे आप फिंगरप्रिंट से लॉगिन कर सकते हैं।

Step 10. इसके बाद आपका मोबाइल ऐप में Netbanking Registration हो जायेगा, अब वहीं पिन डाल कर लॉगिन कर सकते हैं।

Hdfc Mobile Banking Login Page Screenshot

अब आप मोबाइल ऐप से ही नेटबैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं और ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज आंनद ले सकते हैं अपने अकाउंट को Mange कर पायेंगे। तो इस तरह आप HDFC Bank MobileBanking ऐप में लॉगिन कर सकते हैं।

HDFC WhatsApp Banking कैसे चालू करें?

अब आप HDFC WhatsApp Banking के जरिए WhatsApp पर काफी सारे सर्विसेज का मजा ले सकते हैं जैसे बैलेंस चेक करना, मिनी स्टेटमेंट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एफडी, प्रोडक्ट्स की जानकारी, और बहुत कुछ बैंकिंग सुविधा ले पायेंगे। इसको आप WhatsApp पर 24×7 यूज कर सकते हैं, चलिए आपको HDFC Bank की WhatsApp Banking कैसे Activate करते हैं स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताते हैं।

  • HDFC WhatsApp Banking एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में “7070022222” ये नम्बर Save करें, ये HDFC का Official नम्बर हैं।
  • इसके बाद WhatsApp को ओपन करें, फिर आप जिस नाम से ये नम्बर Save किया हैं उसे सर्च कर उसकी चैट खोले।
  • अब आप “Hi” लिखकर भेजे फिर उस तरफ से ऑप्शन आ जायेंगे।
  • इसके बाद उस ऑप्शन में अपनी जरूरत के हिसाब से Option को चुनकर सर्विस ले सकते हैं।

नोट: ध्यान रहे आपको WhatsApp Banking एक्टिवेट करने के लिए आपको रजिस्टर मोबाइल नम्बर से ही WhatsApp Banking शुरू कर पायेंगे।

जरूरी बाते HDFC Net Banking इस्तेमाल करते समय

यदि आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको सुरक्षित तरीके से उपयोग करना हैं, जो कि इस प्रकार से करे।

  • कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही अपनी जानकारी किसी से शेयर करें।
  • हमेशा नेट बैंकिंग का पासवर्ड स्ट्रॉन्ग बनाए जैसे- Name@2025
  • आपको अपना Password 2-3 महीने में बदलते रहना चाहिए।
  • कभी भी पब्लिक Wi-Fi से कनेक्ट करके Netbanking में Login न करें।
  • कभी भी कहीं से ऐप इंस्टॉल न करें हमेशा गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से ही App इंस्टॉल करें।
  • लॉगिन हमेशा Official Website में ही करें।

HDFC Bank से संपर्क कैसे करें?

यदि आपको कोई समस्या होती हैं तो आप HDFC Costumer Care संपर्क कर सकते हैं।

  • Toll Free Number : 1800 1600 / 1800 2600
  • WhatsApp Banking : 70700 22222
  • Official Email Id : [email protected]

निष्कर्ष:

आपके जाना HDFC Net Banking कैसे शुरू कर सकते हैं और साथ ही एक्टिवेट करने के लिए क्या-क्या चीजों की जरूरत पड़ेगी। इसकी पूरी जानकारी दिया हैं, Net banking की मदद से आप अपने Account को Mange सुरक्षित तरीकों से कर सकते हैं। चाहें तो आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में नेट बैंकिंग लॉगिन कर सकते हैं, यदि आपको यह आर्टिकल पसन्द आया हैं तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

FAQs – HDFC Net Banking Registration से जुड़े कुछ सवाल

1. HDFC Bank की Costumer Id कैसे पता करें?

HDFC bank की Costumer Id पासबुक और वेलकम कीट में लिखा होता हैं या फिर आप Netbanking में Forgot Costumer Id करके पता कर सकते हैं या फिर Costumer Care से पूछ सकते हैं।

2. क्या बिना Debit Card के Net Banking रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

जी हां आप बिना डेबिट के नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं आप रजिस्टर मोबाइल और ईमेल आईडी दोनों की सहायता से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

3. क्या मोबाइल नम्बर HDFC Bank में रजिस्टर होना जरूरी है?

जी हां HDFC Bank में आपका मोबाइल नम्बर रजिस्टर होना जरूरी हैं और मोबाइल नम्बर आपके Mobile फोन में लगा होना चाहिए।

4. बैंक अकाउंट में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें?

इस तरह से पता कर सकते हैं की बैंक में कौन सा मोबाइल नम्बर लिंक हैं अगर आप पहले से नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर रखा हैं तो आप लॉगिन करके, ATM से पता कर सकते हैं या फिर अपने बैंक शाखा में जाकर पता कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
               

हैलो दोस्तों मेरा नाम 'Monu Kumar' मैं उत्तर प्रदेश के उन्नाव डिस्ट्रिक्ट से रहने वाला हूं मैं ब्लोगर जब किसी को मेरी पोस्ट उपयोगी लगती है तो मुझे ख़ुशी होती है मैं Technology, Sarkari Yojana, Finance, Earn Money जैसे कई विषयों पर लिखता हूं। नए अपडेट के लिए आप मेरे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं।

                                                                        

Leave a Comment