DIGIPIN क्या है? और डिजिपिन कैसे पता करें? इसके लाभ व फायदे जानें

DIGIPIN India Post: घर के पते के लिए अब पिन कोड भूल जाइए, DIGIPIN को अपनाइए। यदि आप किसी को या कूरियर वालों को अपने घर का एड्रेस बता-बता कर परेशान हो गए हैं, और वो एक बार में बताये गये पते पर नहीं पहुंच पाता है, तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इस समस्या का हल India Post लेकर आ गया हैं डाक विभाग (India Post) ने हाल में ही एक नई सुविधा शुरू की है।

जिसका नाम “DIGIPIN” हैं इस डिजिपिन की मदद से आप अपने घर के पते को डिजिटल पता में बदल सकते हैं, जिससे कूरियर वाला जल्दी सही पते पर पहुंच जायेगा। तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे DIGIPIN क्या है इसके क्या फायदे हैं, डिजिपिन को प्राप्त कैसे करें चलिए विस्तार से जानते है।

डिजिपिनएक 10 कैरेक्टर का अल्फान्यूमेरिक कोड होता हैं जो आपके घर के Exact लोकेशन को बताता हैं, इसे इंडिया पोस्ट ऑफिस ने IIT हैदराबाद और ISRO की मदद से इसे बनाया गया हैं। जिस प्रकार से Pin Code की तरह ही डिजिपिन एक कोड हैं, लेकिन पिन कोड एक बड़े एरिया और कस्बे को टार्गेट करता हैं

लेकिन वहीं पर DIGIPIN आपके घर की सटीक लोकेशन पॉइंट करता हैं। DIGIPIN की मदद से डिलिवरी वाला, एम्बुलेंस, पुलिस, फायर ब्रिगेड आदि आपके पास बिना फोन कॉल के आपके घर के पते पर पहुंच जायेंगे।

डिजिपिन GPS आधारित तकनीक का इस्तेमाल करती हैं यह आपके घर के 4×4 मीटर तक ही दायरे में हैं रहेगा। बात यह हैं की प्रवासी का क्या होगा, बता दें कि इसमे Privacy का पूरा ध्यान रखा गया है, इसमे आपका कोई पर्सनल डेटा नहीं रखता हैं केवल डिजिपिन शेयर करने पर ही सटीक लोकेशन पॉइंट करता हैं। अब बता करते हैं कि डिजिपिन के फायदे क्या क्या होंगे।

  • डिजिपिन से आप उसके सटीक लोकेशन तक पहुँच सकते हैं।
  • डिजिपिन डिलिवरी वाले को दे सकते हैं, जिससे वह आपके पास बिना कॉल किये आपके घर पर पहुच जायेगा।
  • फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, पुलिस जैसी इमर्जेंसी सर्विस में डिजिपिन शेयर करके आपके सटीक लोकेशन में तेजी से पहुंच पायेंगे।
  • आने वालों समय में आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि दस्तावेजों में डिजिपिन देखने को मिल जायेगा।
  • Online DIGIPIN प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप Google पर “DIGIPIN” टैप कर Search करें।

Digipin Search Google
  • इसके बाद आपके समाने कुछ इस तरह दिखाई देगा, अब आप “Know Your DIGIPIN” पर क्लिक करें या फिर इस लिंक पर Click कर डायरेक्ट जा सकते हैं।
  • अब आपको अपनी लोकेशन की परमिशन देना होगा जिससे सटीक लोकेशन का डिजिपिन बन सके।
  • लोकेशन की परमिशन देने के लिए आप Request Permission पर क्लिक करें फिर परमिशन दे दे।
Online DIGIPIN Check

  • इसके बाद आपके समाने डिजिपिन (DIGIPIN) बनकर आ जायेगा।
Know Your DIGIPIN

  • आपको DIGIPIN नोट कर लेना हैं, अब इस पिन को आप जहां चाहे यूज कर सकते हैं।

तो इस प्रकार से आप अपने Exact लोकेशन का डिजिपिन चेक कर सकते हैं।

यदि आप अपने डिजिपिन को QR Code में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आसानी से QR कोड में डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आप इन स्टेप्स को फोलो करें।

  • डिजिपिन को QR Code में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप Know Your DIGIPIN अपने ब्राउजर में सर्च करें।
  • अपने लोकेशन की एक्सेस करने की परमिशन दे, फिर आपका डिजिपिन आ जायेगा।
  • अब आपको QR Code का ऑप्शन दिखाई देगा, आप उस पर क्लिक करें।
Digipin QR Code Download Kaise Kare

  • इसके बाद आपके समाने DIGIPIN का QR CODE दिखाई देगा।
  • चाहें आप Share icon पर क्लिक कर अपने डिजिपिन को शेयर कर सकते हैं।

अगर आप किसी दूसरी जगह का डिजिपिन देखना चाहते हैं तो आप देख सकते हैं कुछ इस प्रकार से हैं।

  • आपको गूगल पर Know Your DIGIPIN सर्च करें।
  • इसके बाद लोकेशन की परमिशन दे, फिर Map मे जिस भी लोकेशन का डिजिपिन देखना चाहते हैं।
  • उस Map के लोकेशन पर क्लिक कर digipin देख सकते हैं।
  • तो इस तरह आप दूसरी जगहों का डिजिपिन देख सकते हैं।

अगर आप डिजिपिन यूज करते हैं तो आपको बता दे कि Digipin की जरूरत पड़ने पर ही शेयर करें अन्यथा शेयर न करे, क्यों की इसमें आपकी सटीक लोकेशन होता है।

आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना डिजिपिन क्या है? इसके फायदे और DIGIPIN प्राप्त कैसे कर सकते हैं इसकी जानकारी ऊपर विस्तार से बताया हैं यह डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ावा देता हैं जो अपने घर के पते को डिजिटल पते में बदल सकते हैं।

DIGIPIN क्या है?

डिजिपिन एक अल्फान्यूमेरिक कोड हैं जो आपके घर के पते को सटीक लोकेशन पॉइंट करता हैं।

क्या DIGIPIN फ्री हैं?

जी हां DIGIPIN पूरी तरह से फ्री हैं इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा।

Digipin कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

डिजिपिन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं।

क्या DIGIPIN सुरक्षित है?

जी हां DIGIPIN सुरक्षित हैं इसमें आपका कोई पर्सनल डेटा नहीं स्टोर होता है बल्कि केवल उस लोकेशन का कोड रहता हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
               

हैलो दोस्तों मेरा नाम 'Monu Kumar' मैं उत्तर प्रदेश के उन्नाव डिस्ट्रिक्ट से रहने वाला हूं मैं ब्लोगर जब किसी को मेरी पोस्ट उपयोगी लगती है तो मुझे ख़ुशी होती है मैं Technology, Sarkari Yojana, Finance, Earn Money जैसे कई विषयों पर लिखता हूं। नए अपडेट के लिए आप मेरे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं।

                                                                        

Leave a Comment