Mobile Me Signature lock: Gesture Screen Lock कैसे लगाए

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Mobile Me Signature lock & Gesture Lock: दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे आपके लिए एक ऐसी अप्लीकेशन लेकर आये है, जिससे आप इस ऐप की मदद से आप अपने Mobile मे Signature Lock लगा सकते है। सिग्नेचर लॉक लगाकर अपने मोबाइल का लुक और भी स्मार्ट बना सकते है, आपने देखा होगा लोग ज्यादातर अपने मोबाइल मे पैटर्न लॉक, पासवर्ड लॉक और फिंगरप्रिंट लॉक लगाते ही है। यदि इन सभी लॉक को लगा-लगाकर भोर हो गये है

तो आप singature lock लगाकर और भी स्मार्ट बना सकते है, अगर आप से कहे की आप अपने Mobile मे सिग्नेचर करके स्क्रीन का लॉक खोल पायेंगे। तो कैसा रहेगा यदि आप अपने Mobile Me Signature Lock लगाना चाहते है तो इस आर्टिकल मे आप हमारे साथ अंत तक बने रहना होगा।

Singature Lock Kya Hai?

सिग्नेचर करके आप अपने मोबाइल मे स्क्रीन का लॉक खोल पायेंगे जिस प्रकार से आप कही पर सिग्नेचर करते है उसी प्रकार से अपने Mobile मे Signature करके स्कीन लॉक खोल सकते है। और इसे आसान भाषा मे Gesture lock भी कहा जाता है आपको बता दे कि मोबाइल मे आपने पासवर्ड और पैटर्न लॉक लगाते ही है, तो लोग आपके पासवर्ड का नकल कर लेते है और सिग्नेचर आपके अलावा और कोई नही कर सकता है।

आपके एंड्राइड फोन मे पहले से कई सारे इनबिल्ड Security lock का फीचर दिए जाते है जो इस सभी lock के साथ-साथ आप थर्ड पार्टी ऐप्स का प्रयोग करके ओर फीचर मिल जाते है। जिससे अपने मोबाइल फोन को और भी ज्यादा सिक्योर बना सकते है, बस आपको अपने एंड्राइड फोन मे कोई साइन बनाना है

और आपका फोन ओपन हो जायेगा। यह एक प्रकार का Gesture ही होता है ये ऐप इसी प्रकार का है जो अपने सिग्नेचर या अन्य कोई अल्फाबेट बना के screen lock set कर सकते है। तो चलिए कैसे सेट करना है स्टेप बाय स्टेप बताते है।

Mobile मे Signature Lock कैसे लगाए?

एंड्राइड फोन मे सिग्नेचर लॉक लगाने के लिए आपको एक थर्डपार्टी ऐप को डाउनलोड करना पडेगा, जो आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा है। उसके बाद ऐप को ओपन करके सिग्नेचर लॉक को सेट कर लेना है फिर आप इस फीचर का प्रयोग कर सकते है तो चलिए आपको विस्तार से पूरी जानकारी देते है।

  • Mobile Me Signature Lock सेट करने के लिए सबसे पहले Play Store से Gesture Lock Screen ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है, नीचे आपको डाउनलोड बटन मिल जायेगा।
  • इसके बाद आपको Gesture Lock Screen ऐप को खोल लेना है।
  • अब आप Add Gesture के बटन पर क्लिक करना है।
Mobile Me Signature Lock

  • इसके बाद आप जो सिग्नेचर करना चाहते है वो करे और फिर से दोबारा कर देना है।
  • इसके बाद Add pin पर क्लिक कर एक पिन सेट कर लेना है, अगर आप Gesture से नही खोलना चाहते है तो आप पिन से लॉक खोल सकते है।
Mobile Me Signature & gesture lock kaise lagaye

  • उसके बाद Grant पर क्लिक कर Gesture lock srceen को चालू कर देना है।
Gesture screen lock app

  • फिर आपसे Notification Access मागेगा GRANT के बटन पर क्लिक कर इसे भी Gesture lock screen ऑन कर दे।
Signature lock screen

  • इसके बाद आप सभी परमिशन दे देना है फिर Get Started पर क्लिक करना है।
  • आप चाहे तो यही से Customize कर सकते है जैसे gesture color, wallpaper change, Pin change, Date & time आदि कर सकते है।

तो इस आसान स्टेप को पूरा करके अपने मोबाइल मे Signature & Gesture Lock लगा सकते है और अपने स्मार्ट फोन को और भी ज्यादा स्मार्ट लुक बना सकते है।

Leave a Comment