WhatsApp New Features 2025: व्हाट्सएप में आ गये बेहतरीन फीचर्स

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

WhatsApp New Features 2025: दोस्तो WhatsApp Messenger हम लोग तो सभी युज करते ही है, WhatsApp मे कुछ नये फीचर्स आये है। जो बहुत ही युजफुल है और कुछ युनिक भी है, और तो WhatsApp ने Meta AI भी लांच कर दिया है, तो इस पोस्ट मे बयायेंगे कि WhatsApp New Features 2025 मे कौन-कौन से आये है। और इनका युज कैसे करते है, जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे।

WhatsApp New Features 2024

1. Meta AI on WhatsApp

20240712 105814

WhatsApp ने Meta AI लांच कर दिया है,जो Meta AI का आइकन देखने को मिल जाता है। Meta AI से आप चैट करके कोई भी पुछ सकते हो, जैसे कि आप स्टूडेंट हो और आप किसी सवाल का उत्तर नही आ रहा है, तो आप Meta AI से चैट करके उस सवाल का उत्तर पा सकते है। और Images Generate कर पाओगे

जब आप पहली बार Meta AI with Llama आइकन पर क्लिक करते है तो आपको Disclaimer दिया जाता है और उसे पढ़ ले। Meta AI जब आपको Facebook, Instagram और WhatsApp मे देखने को मिल जाता है।

2. Improved Video Calling

whatsapp screen share with audio
                         Image Credit: WhatsApp

दोस्तो अगर आप WhatsApp पर Video Calling करते है तो बता दे कि Whatsapp ने एक नया फीचर लाया है। अब Video Calls मे Audio in screen sharing कर पाओगे। और Audio के साथ Screen sharing 32 लोगो को साथ शेयर कर सकते है। अपने दोस्तो के एक साथ बैथ कर वीडियो, मूवीज सकते हो, सब इंटरनेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए।

3. Media Quality By Default

20240712 075914

ये फीचर बहुत युजफुल है, जब आप WhatsApp पर किसी को फोटो या वीडियो शेयर करते थे, तो आपको HD बटन पर क्लिक करना पडता है। तब आप मीडिया शेयर कर पाते है, और हर बार hd बटन पर क्लिक करना पडता है। लेकिन अब आपको बार-बार hd पर नही क्लिक करना पडेगा।

अब आप hd By default सेट कर सकते है, सेट करने के लिए WhatsApp की Settings जाये Storage and data मे Media upload quality पर क्लिक करे फिर HD quality पर क्लिक करके सेव कर दे। इससे ये होगा, जब भी आप किसी को फोटो या वीडियो भेजोगे तो वह HD Quality मे ही जायेगी।

4. Voice Status Longer

WhatsApp पर कुछ लोग Voice Status लगाते है, जब आप Voice status लगाते है तो आपको कम समय का Voice status लगा पाते थे। लेकिन अब आप एक मिनट तक का Voice Status लगा पाओगे। किस तरह आप वीडियो स्टेट्स एक मिनट का लगा पाते है।

5. AR Video Call Effects

20240712 105351
Image Credit: Wabetainfo

ये फीचर बडे ही कमाल का है अगर आप whatsapp पर वीडियो Call करते हो, तो आप Video Call पर Effects युज कर सकते हो। जैसे आप Snapchat पर बहुत सारे Effects युज करते हो, उसी प्रकार अब आप whatasapp video call पर इफेक्ट लगा पायेंगे।

Top 6 AI Tools: Artificial intelligence website जो आपके बहुत काम आएगी

6. Chat History Transfer QR Code

whatsapp Chat transfer

ये फीचर्स आपके बहुत काम आ सकता है, अगर आप नया फोन लिया है या कोई दूसरा फोन मे सिप्ट होना है। और आपको whatsapp Chat का सारा डेटा दूसरे फोन मे Transfer करना चाहते हो। तो आप बहुत ही आसानी से QR Code Scan करके चैट को transfer कर सकते हो

बस आपको Settings पर जाये, Chat पर क्लिक करे फिर Transfer chats पर क्लिक करके नये फोन मे QR Code को Scan कर लेना है। फिर आपका सारा डेटा ट्रांसफर हो जायेगा।

7. WhatsApp Verification Code Sent To Email

जब आप whatsapp मे लोगिन करने जाते है, तो मोबाइल नम्बर पर वेरिफिकेशन कोड आता है। लेकिन कभी-कभी मोबाइल नम्बर मे रिचार्ज नही होता तो वेरिफिकेशन कोड नही आ पाता है लेकिन अब आप Email मे Verification code मगा कर Whatsapp मे लोगिन कर सकते है करने के लिए आप Whatsapp मे Settings जाये Account मे Email address पर क्लिक कर अपनी इमेल आईडी डालकर वेरीफाइड कर देना है।

जब भी आप Whatsappp मे लोगिन करेंगे तो आप मोबाइल नम्बर पर और इमेल आईडी पर Verification code मगा पायेंगे।

आपने जाना WhatsApp New Features In Hindi जिससे आपको कभी हेल्प मिलेगी, अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो Blog को फोलो करे, और यदि कोई सवाल है तो नीचे कमेंट मे जरूर बताये।

               

हैलो दोस्तों मेरा नाम 'Monu Kumar' मैं उत्तर प्रदेश के उन्नाव डिस्ट्रिक्ट से रहने वाला हूं मैं ब्लोगर जब किसी को मेरी पोस्ट उपयोगी लगती है तो मुझे ख़ुशी होती है मैं Technology, Sarkari Yojana, Finance, Earn Money जैसे कई विषयों पर लिखता हूं। नए अपडेट के लिए आप मेरे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं।

                                                                        

Leave a Comment