Federal Bank open account Zero balance – दोस्तों पहले के समय में बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए हमें बैंक में जाकर लंबी लाइन लगाना पड़ता था, लेकिन अब आप ऑनलाइन के माध्यम से बैंक अकाउंट खोलना बहुत ही आसान हो गया है। यदि आप अपने लिए Zero Balance Savings Account खोलना चाहते हो तो Federal bank आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
Federal bank Zero Balance Account Open कर सकते हैं जी हां आप सही सुन रहे हैं, अब ऑनलाइन फेडरल बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट वीडियो केवाईसी से 5 मिनट में ओपन कर पाएंगे। अगर आप Federal bank में खाता खुलवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बतायेंगे Federal Bank open account Zero balance कैसे करें इसकी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं।
Federal Bank Open Account Zero Balance 2025 – Overview
Name Of Article | Federal Bank open account Zero balance |
Type Of Article | Latest Update |
Account | 0 Balance |
Name Of Bank | Federal Bank |
Account Opening Mode | Online |
Kyc Mode | Video Kyc |
Official Website | www.federalbank.co.in |
फेडरल बैंक अकाउंट ओपनिंग | Federal Bank Open Account Zero balance
Federal bank प्राइवेट सेक्टर की बड़ी बैंक है इस बैंक का हेड क्वार्टर कोची केरला में है, इस बैंक मे लगभग 1544 से ज्यादा ब्रांच है और 2045 से ज्यादा एटीएम है। अगर आप बिना ब्रांच जाए फेडरल बैंक मे घर बैठे मोबाइल फोन से ऑनलाइन खाता खोलना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से खाता खोल सकते हैं।
Federal bank में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलने के बाद आपको फ्री में एटीएम कार्ड, चेकबुक, मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग, यूपीआई जैसे सभी बेनिफिट का लाभ मिल जाता है। फेडरल बैंक मे एक भी बार बिना ब्रांच जाये ऑनलाइन वीडियो केवाईसी से फुल केवाईसी हो जाती है।
यदि आप Federal Bank open account Zero balance खोलना चाहते हैं तो आपको Federal bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अकाउंट खोल सकते है। चलिए आपको Zero Balance Account खोलने की पूरी प्रक्रिया को हम विस्तार से बताते हैं।
- ये भी पढ़े –
- Creditbee App Se Loan Kaise Le : क्रेडिटबी से मिलेगा 5 लाख तक का पर्सनल लोन
- Bank Account Me NPCI Link Kaise Kare 2024: बैंक खाता मे आधार सीडिंग (NPCI लिंक) करना हुआ आसान
- Jio Payment Bank Account Open 2024 – जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले?
- Google Pay Loan Apply Online: गूगल पे लोन कैसे ले, जाने तरीका
फेडरल बैंक मे खाता खोलने के लिए दस्तावेज | Federal Bank open account Zero balance Documents
अगर आप ऑनलाइन के माध्यम Federal bank में जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- ईमेल आईडी
- आधार रजिस्टर मोबाइल नम्बर
- सफेद पेपर पर सिग्नेचर
फेडरल बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए पात्रता
यदि आप Federal Bank में जीरो बैलेंस सेविंग्स खाता खोलना चाहते है तो ये पात्रता होनी चाहिए।
- आवेदक भारत के निवासी हों।
- उम्र 18 से 70 साल के बीच में होनी चाहिए।
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
Federal Bank Open Account Zero balance ओपन करने के लाभ
अगर आप फेडरल बैंक में Zero Balance Account Open करना चाहते हैं तो आपको ये लाभ मिलेंगे।
- इस अकाउंट में न्यूनतम शेष राशि रहने की जरूरत नहीं हैं।
- इस अकाउंट को 5 मिनट में घर बैठे ओपन कर सकते हैं।
- वीडियो केवाईसी से फुल केवाईसी आसानी से हो जाती है।
- इस में आपको Mastercard Crown debit card मिलता है।
- ऑनलाइन खाता खोलने पर RTGS, NEFT, इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ईमेल स्टेटमेंट, ईमेल अलर्ट की सुविधा मिल जाती हैं।
फेडरल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले | Federal Bank open account Zero balance
Online Federal Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें।
- फेडरल बैंक मे खाता ओपन के लिए सबसे पहले फेडरल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट federalbank.co.in पर जाए या इस लिंक पर Click कर डायरेक्ट जा सकते हैं।
- आपके समाने कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा।
- अब आपको मैन्यू दिखाई देगा, थ्री लाइन पर क्लिक कर Open an Account पर Click करें।
- इसके बाद Open a Savings Account में Open Now के बटन पर क्लिक करना है।
- अब एक नया पेज खुलेगा आप Open Your Account Now पर करना है।
- इसके बाद आपको टाइप अकाउंट दिखाई देंगे आपको Fed Selfie वाला ओपन करना है, आप Open Now पर Click करें।
- इसके बाद Fed Selfie अकाउंट के हाई लाइट दिखाई देगा आप Proceed के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको आधार रजिस्टर मोबाइल, ईमेल आईडी, और कैप्चा डाल देना करें फिर दोनों चेक बॉक्स पर चेक कर Continue पर Click करना है।
- इसके आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगा OTP को दर्ज कर Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना आधार नम्बर और पैन नंबर दर्ज कर Submit के ऑप्शन पर टैप करें।
- अब आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा OTP को दर्ज कर देना हैं।
पर्सनल डिटेल्स (Personal Details)
- अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स देना है जैसे ईमेल आईडी, माता-पिता का नाम, Marital Status दर्ज कर देनी है।
- फिर Communication Address डाल देना है फिर Continue पर Click करें।
- इसके बाद पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज कर देनी है।
- अब आपके समाने अकाउंट नम्बर दिखाई देगा और कुछ देर रुक जाना हैं।
- इसके बाद केवाईसी का पेज खुल जाएगा Start call with Agent करने के बाद कुछ परमिशन दे देना है।
- इसके बाद बैंक की तरफ से एजेंट जुड़ जाएगा जो भी आपसे जानकारी पूछते है उसे आप बता देना है, आपको पैन कार्ड और सिग्नेचर करके दिखाना होगा।
- वीडियो केवाईसी कम्प्लीट करने के बाद अकाउंट ओपन हों जायेगा।
- इसके बाद आप चाहें तो Federal bank की मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉगिन कर सकते हो।
- और डेबिट कार्ड और चेकबुक आपके घर के पते पर 7-8 दिनों में आ जायेगा।
- इस प्रकार से ऑनलाइन खाता ओपन कर सकते हो।
तो आप इन तरीकों को फोलो करें Federal bank में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन सकते हैं, अकाउंट ओपन होने के बाद कुछ दिनों में डाक से आपके एड्रेस पर ATM Card आ जायेगी। फेडरल बैंक की सभी सुविधा का लाभ उठाए।
निष्कर्ष :
आपने जाना Federal Bank Open Account Zero balance कैसे ओपन किया जाता है और किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ये बताया है, आपको आसान भाषा में स्टेप बाई स्टेप विस्तार से बताया है यदि आपको यह पोस्ट यूजफुल लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसी ही जानकारी पाने के लिए Blog को फोलो करें।
Okey thanks for information