Bank Account Me NPCI Link Kaise Kare: दोस्तो क्या आप भी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आपको अपने बैंक खाता को NPCI से लिंक करना होगा। तभी आप सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है अगर आपका बैंक अकाउंट एनपीसीआई से अभी तक लिंक नही हुआ है तो आपको जल्द से जल्द अपने Bank Account Me NPCI Link करवा लेना चाहिए। क्योकि सरकारी योजनाओ का पैसा डीबीटी के माध्यम से सीधे आपके बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर किए जाते है। यदि आप NPCI से लिंक करना चाहते है तो इस आर्टिकल मे बतायेंगे कि Bank Account Me NPCI Link Kaise Kare जानने के लिए अंत तक बने रहना होगा।
अब आप घर बैठे बैंक खाता मे NPCI Link Status Check कर सकते है, और Bank Account Me NPCI Link कर सकते है या फिर पहले से कोई बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक है और आप उसे बैंक खाता को चेंज करना चाहते है वो भी आप ऑनलाइन कर सकते है। इसके लिए आपको हमारे साथ बने रहना होगा।
Bank Account Me NPCI Link Kaise Kare – Overview
Name Of Article | Bank Account Me NPCI Link Kaise Kare? |
Type of Article | Latest Update |
Mode of Linking | Online/Offline |
Charge | Nil |
Mode of Status check | Online NPCI Portal |
Bank Account Me NPCI Link
आपको बता दे कि यदि आप सरकारी योजनाओ का लाभ ले चाहते है और आपके बैंक खाता मे एनपीसीआई लिंक है। तो सरकार आपके सीधे बैंक खाता मे पैसे भेजती है, जैसे कि पीएम किसान का पैसा हो, बच्चो की Scholarship हो, पेंसन हो आदि उनके बैंक अकाउंट मे पैसे भेजी जाती है। और आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से पैसे निकाल भी सकते है। आपको बहुत सारी सुविधाए एनपीसीआई देता है। यदि आपका बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक नही है तो इन सभी सुविधाओ का लाभ नही ले पायेंगे।
Bank Account Me NPCI Link करना क्यो आवश्यकता है।
- अगर आप बैंक खाता को एनपीसीआई से लिंक करा लेते है तो सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है।
- पैसे सीधे आपके बैंक खाते मे भेज दी जाती है।
- सरकार द्वारा पैसे भेजने पर किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी।
- एनपीसीआई लिंक होने के बाद आप आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है।
Bank Account Me NPCI Link Kaise Kare?
अगर आप घर बैठे ऑनलाइन अपने बैंक खाता को एनपीसीआई से लिंक करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गये स्टेप्स को फोलो करे।
- Bank Account Ko NPCI Se Link करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट NPCI पर जाए।
- होम पेज पर आने के बाद Consumer पर क्लिक करे।
- उसके बाद Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- अब आपको आधार कार्ड नम्बर दर्ज करे फिर Seeding का चुनाव कर लेना है।
- फिर आपको अपनी बैंक को सेलेक्ट कर खाता नम्बर दर्ज करके कैप्चा को भर Proceed पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा उस ओटीपी को भर कर Submit कर देना है।
- तो इस प्रकार से अपने बैंक खाता को NPCI से लिंक कर पायेंगे, और लिंक करके इसका लाभ ले सकते है।
DBT Enable Disable Status Check: बैंक खाते में डीबीटी स्टेटस कैसे चेक करें
Step By Step Process Bank Account Me NPCI Link Kaise Kare?
अगर आप आनलाइन से अपने बैंक खाता को एनपीसीआई से लिंक करना चाहते है तो इन तरीको से NPCI लिंक कर सकते है।
- सबसे आपको अपने बैंक के Aadhaar Link एनपीसीआई पेज पर जाना होगा, जैसे कि हम Union Bank Of India के NPCI Link का प्रोसेस बता रहे है ये प्रोसेस लगभग सभी बैंको मे सेम प्रोसेस है।
- Union Bank Of India मे एनपीसीआई लिंक करने के लिए यूनियन बैंक आफ इंडिया की Link Aadhaar Number पेज पर जाये।
- आपके सामने एक फार्म खुल जायेगा।
- अब आपको ध्यानपूर्वक अपनी जानकारी दर्ज कर देना है जैसे खाता डिटेल्स, आधार डिटेल्स, और Contact आदि।
- ये सभी पूछी गयी जानकारी भरने के बाद Submit कर देना है।
- इसके बाद आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा, ओटीपी को भर देना है।
इसके बाद कुछ दिन मे आपके बैंक खाता मे एनपीसीआई लिंक हो जायेगा।
Offline Process Of Bank Account Me NPCI Link Kaise Kare?
अगर आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट को एनपीसीआई से लिंक नही करना चाहते है तो आप आफलाइन NPCI Link कर सकते है यानी बैंक मे जाकर एनपीसीआई लिंक करवा सकते है। नीचे दिए गये स्टेप्स को फोलो करके।
- पहले आपको एक Application Form लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर लेना है।
- फिर आपको किसी दुकान मे जाकर इस Form को प्रिंट करा लेना है।
- फार्म को प्रिंट कराने के बाद इसमे पूछी गयी सभी जानकारी भर देना है।
- फिर जरूरी दस्तावेज के साथ अपने बैंक मे चले जाना है।
- बैंक मे आपको जमा कर देना है, और आपको रसीद प्राप्त कर देना है।
- इन सभी स्टेप को फोलो करके बैंक खाता को एनपीसीआई से लिंक करा लेंगे फिर डीबीटी के माध्यम से सरकारी योजना का पैसा सीधे आपके बैंक खाते मे आ जाया करेगा।
PM Kisan Mobile Number Change: पीएम किसान योजना में मोबाइल नंबर ऐसे चेंज करें
आपने जाना कि ऑनलाइन/आफलाइन से बैंक खाता को NPCI लिंक कैसे किया जाता है। एनपीसीआई लिंक करके इसका आप सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है। अगर आपको आर्टिकल अच्छी लगी हो तो हमारे Blog फोलो करे और नये-नये अपडेट पाये।