Bijli Bill Kaise Check Kare 2025: यूपी बिजली बिल ऐसे देखें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bijli Bill Kaise Check Kare 2025 – यदि आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और आप अपने घर में बिजली का कनेक्शन करा लिया है और आप ऑनलाइन बिजली बिल चेक करना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल की मदद जानेंगे कि उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे मोबाइल से और साथ ही ऑनलाइन बिजली बिल (Electricity bill) कैसे जमा करें, आइए विस्तार से जानते हैं।

UP Bijli Bill Kaise Check Kare 2025 – Highlight

Name Of ArticleBijli Bill Kaise Check Kare
Type Of ArticleLatest Update 2025
StateUttar Pradesh
ProcessOnline
Official WebsiteUppclonline.com

UP Bijli Bill Kaise Check Kare (बिजली का बिल कैसे चेक करें)

दोस्तों ऑनलाइन बिजली बिल (Electricity bill) देखने के लिए सभी राज्य अलग-अलग अपनी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की है, इसके लिए आपको बिजली बिल चेक कराने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप खुद ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से Electricity bill देख सकते हैं और ऑनलाइन बिल भुगतान भी सकते हैं।

UPPCL (Uttar Pradesh Power Corporation Limited) की वेबसाइट पर जाकर लोग अपना 10 अंकों का अकाउंट नम्बर डाल कर बिल चेक और भुगतान कर सकते हैं। चाहे आप शहरी क्षेत्र के हो या ग्रामीण क्षेत्र के हो आपको 10 अंक का अकाउंट नम्बर जारी होता है जो पहले ग्रामीण क्षेत्र के लिए 12 अंकों का हुआ करता था। इस 10 अंकों का खाता नम्बर से आप पोर्टल पर लॉगिन भी कर सकते हैं, चलिए बिल कैसे देखें जानते हैं।

उत्तर प्रदेश बिजली का बिल कैसे चेक करें? Step By Step

अगर आप मोबाइल से बिजली बिल चेक करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें।

  • सबसे पहले आप UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट Uppclonline.com पर जाए।
Online Electricity Bill Kaise Check Kare

  • इसके बाद अपना District सिलेक्ट करे, फिर 10 अंकों का Account Number डाले या फिर रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर क्लिक कर मोबाइल नम्बर दर्ज करें।
  • फिर आप इमेज कैप्चा को हल कर View के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके समाने बिजली बिल बकाया राशि दिख जायेगी।
Uppcl bijli bill check

  • अगर आप अपने बिजली बिल का पूरा विवरण देखना चाहते हैं तो आप View Bill के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा उस Otp को दर्ज कर Submit पर Click करे।
  • इसके बाद PDF डाउनलोड हो जायेगा, आपको पूरा बिजली बिल (Electricity bill) देखने को मिल जायेगा।

तो इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से बिजली बिल निकाल सकते हो।

मोबाइल ऐप से Bijli Bill Kaise Check Kare?

बिजली का बिल मोबाइल ऐप के जरिए बिल निकाल सकते हैं, ऐप की मदद से आप बिल का देख सकते हैं, बिल का भुगतान कर सकते हैं, अपने बिल & भुगतान इतिहास देख सकते हैं, अगर कोई समस्या है शिकायत दर्ज कर सकते है इसके आलावा आप बहुत सारे काम कर सकते है।

  • Electricity bill देखने के लिए अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से UPPCL Consumer App को इंस्टॉल कर लेना है।
  • फिर ऐप को ओपन कर, Get Started क्लिक करें।
  • इसके बाद साइन इन के बटन पर क्लिक करें।
  • अब साइन इन पेज आ जायेगा, फिर अपना जिला चुनें नीचे खाता संख्या डाल कर साइन इन के बटन पर क्लिक करें।
UP bijli Bill Kaise Check Kare

  • इसके बाद रजिस्टर मोबाइल और ईमेल आईडी पर OTP आयेगा, उस ओटीपी को दर्ज कर सत्यापित करें पर Click करें।
  • इसके बाद आपके समाने डैशबोर्ड आ जायेगा, आपको बकाया बिजली बिल दिख जायेगा।
  • आप चाहें तो यही से भुगतान करें पर क्लिक कर बिजली का बिल भुगतान कर सकते है।

अगर आप पिछले बिल भुगतान हिस्ट्री देखना चाहते है तो आप बिल & भुगतान इतिहास पर क्लिक कर देख सकते है।

Online Bijli Bill Payment कैसे करें?

यदि आप ऑनलाइन बिजली का बिल भुगतान करना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन बिल जमा कर सकते हैं इसके लिए आप इन स्टेप्स फोलो करे।

Online Payment UPPCL Website के जरिये कैसे करें?

  • सबसे पहले Uppclonline.com आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • फिर आप अपना जिला, 10 digit अकाउंट नम्बर दर्ज कर View पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका जितना बिल रहेगा उतना बिल दिखाई देगा जमा करने के लिए नीचे Submit के बटन पर Click करें।
  • इसके बाद आपकी सभी डिलीट आ जाएंगी चेक कर Submit पर करना है।
  • फिर Payment आ जाएगा नीचे Submit पर Click करे।
  • अब Payment पेज आ जायेगा, आप पेमेंट क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, Wallet और QR Code के जरिए पेमेंट कर सकते है।
  • आपको पेमेंट कम्प्लीट करके आप पेमेंट स्लिप डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आपका बिजली बिल जमा हो जायेगा।

मोबाइल ऐप से बिजली बिल कैसे जमा करे?

ऑनलाइन बिजली का बिल मोबाइल ऐप से जमा करने के लिए इन तरीकों को फोलो करके बिल का भुगतान कर सकते हैं।

  • बिल भुगतान करने के लिए UPPCL CONSUMER ऐप Play Store से डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद साइन इन पर क्लिक साइनइन कर लेना है।
  • इसके बाद बिजली बिल भुगतान राशि दिखाई देगी, जमा करने के लिए भुगतान करें पर क्लिक करें।
  • फिर आपकी डिटेल्स दिखाई देंगी जैसे खाता संख्या, आपका नाम, बिल की राशि, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी चेक कर लेना है।
  • इसके बाद प्रस्तुत करे क्लिक करें, इसके बाद पेमेंट करना है पेमेंट आप किसी भी तरह से कर सकते हैं।
  • पेमेंट कम्प्लीट करने के बाद आपका बिजली बिल जमा हो जायेगा, और आपको पेमेंट स्लिप देखने को मिल जायेगी।

Google Pay, PhonePe, Paytm के जरिए बिजली बिल कैसे जमा करें।

यदि आपको ऊपर बताये गये तरीकों से बिजली बिल जमा करने में कोई समस्या आ रही है तो Third-party App के जरिए बिल भुगतान कर सकते हैं जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm आदि। हम आपको PhonePe के जरिये बिल जमा करने के बारे में बतायेंगे, वैसे बिल जमा करने के लिए सबका प्रोसेस सेम ही है।

  • Online Electricity Bill जमा करने के लिए सबसे पहले PhonePe ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद होम पेज पर Recharge & Pay Bills के सामने View All पर क्लिक करें।
  • फिर Electricity के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको All Billers दिखाई देंगे।
  • आपको अपने Billers पर क्लिक करें यदि आपको नहीं पता तो आपके बिल रसीद पर लिखा रहता है।
  • इसके बाद Consumer Number यानी अकाउंट नंबर दर्ज कर Confirm के के बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपका बिजली बिल बकाया दिख जायेगा, जमा करने के लिए Proceed to Pay पर क्लिक कर पेमेंट पूरा कर देना है।
  • फिर आपका बिल जमा हो जायेगा।

तो आप इन तरीकों को अपना कर Bijli Bill Check और बिल जमा कर सकते हो।

निष्कर्ष :

इस डिजिटल युग में बिजली बिल निकलना और ऑनलाइन जमा करना आसान हो गया है आप 2 मिनट में अपने मोबाइल/लैपटॉप के माध्यम से बिजली का बिल देख सकते हैं। आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना उत्तर प्रदेश Bijli bill kaise check kare आपको हमने कई तरीके बताये हैं। यदि आपको यह आर्टिकल यूजफुल लगी हो तो अपने Friends के साथ Share करें।

Leave a Comment