Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance 2025 – दोस्तों आज के समय में एक डिजिटल बैंक अकाउंट होना बहुत जरूरी है, जिससे आप घर बैठे रिचार्ज, बिल पेमेंट, लेन-देन आदि कर सके। तो ऐसे में अगर आप Zero Balance Savings Account खोलने की सोच रहे हैं तो Airtel Payments Bank आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
एयरटेल पेमेंटस बैंक ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बचत खाता खोलने की सुविधा दे रहा है। यदि आप एयरटेल पेमेंटस बैंक खाता खोलना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम बतायेंगे की Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance 2025 मे स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रकिया, इसके लाभ और कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, जानने के लिए आप इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।
Airtel Payment Bank Account Open 2025 – Highlight
Name Of Article | Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance |
Type Of Article | Latest Update 2025 |
Bank Name | Airtel Payment Bank |
Account Opening Process | Online |
Opening Fees | 0 /- |
Account | Zero Balance |
Official Website | www.airtel.in/bank |
Airtel Payments Bank क्या है?
एयरटेल पेमेंटस बैंक एक डिजिटल बैंक है जो 11 अप्रैल 2016 मे भारतीय रिजर्व बैंक आफ़ इंडिया (RBI) ने मंजूरी दी थी। यह सुरक्षित एक डिजिटल बैंक है, एयरटेल पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दे रहा है जैसे – पैसे जमा करने, निकलने, पैसे भेजना, बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज और भुगतान करने की सुविधा देता है।
- ये भी पढ़े –
- IndusInd Bank Zero Balance Account Opening: जीरो बैलेंस खाता खोले
- Bank Account Me NPCI Link Kaise Kare 2024: बैंक खाता मे आधार सीडिंग (NPCI लिंक) करना हुआ आसान
- Creditbee App Se Loan Kaise Le : क्रेडिटबी से मिलेगा 5 लाख तक का पर्सनल लोन
- Bina internet ke upi payment kaise kare: बिना इंटरनेट के पैसा ट्रांसफर
Airtel Payment Bank Account खोलने के लाभ
यदि आप एयरटेल पेमेंटस बैंक मे खाता खोलते हैं, तो आपको ये लाभ मिलेंगे।
- Instant Account Opening – इस अकाउंट को 5 मिनट में आधार वेरीफिकेशन से ओपन कर सकते हैं।
- No Minimum Balance Requirement – ये अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट है, इसमे मिनिमम बैलेंस रखने की कोई जरूरत नहीं है।
- Interest – इस अकाउंट में बचत खाता में 7 % Interest p.a मिलता है।
- Free Virtual Debit Card – इस अकाउंट खुलने के बाद आपको फ्री में डेबिट कार्ड मिल जाता है।
- Physical Debit Card – अगर आप चाहें तो फिजिकल डेबिट कार्ड ले सकते है।
- आप बहुत ही आसानी से Google Pay, PhonePe, Paytm या अन्य UPI ऐप यूज कर सकते हो।
Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance 2025 के लिए पात्रता
एयरटेल बैंक में खाता खोलने के लिए ये पात्रता होनी चाहिए।
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड आवश्य होने चाहिए।
- एयरटेल या कोई अन्य सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो तब भी आप अकाउंट खोल सकते हैं।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक में खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
यदि आप ऑनलाइन एयरटेल पेमेंटस बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए सभी दस्तावेज को तैयार कर ले।
- ईमेल आईडी
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्बर
- आधार रजिस्टर मोबाइल नम्बर
Airtel Payment Bank Account Opening 2025 Step By Step
- Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance करने के लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Airtel Thanks ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है।

- ऐप Install होने के बाद Open करें, फिर मोबाइल नम्बर दर्ज कर लॉगिन करें।

- इसके बाद आपके समाने कुछ इस तरह दिखाई देगा।
- अब आपको नीचे Shop वाले ऑप्शन पर Click करना है।
- इसके बाद Open Bank A/c वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

- अब एक नया पेज ओपन होगा, फिर आप OPEN YOUR FREE ACCOUNT NOW के बटन पर क्लिक करें।
- इसके अकाउंट खुलने का प्रोसेस चालू हो जाएगा, अब आप पैन कार्ड नम्बर और आधार नम्बर डाल देना है।
- इसके बाद चेक बॉक्स पर टिक कर Next बटन पर Click करे।
- इसके बाद आपको Face Verification करना है, जिसके लिए Get Started पर क्लिक करें।
- अब आपको अपनी सेल्फी Click कर देना है ध्यान रहे कि सेल्फी लेते समय कोई चश्मा नहीं लगा हो।
- इसके बाद आपके आधार कार्ड से सभी डिटेल्स ले लेगा जैसे नाम, जेंडर, माता-पिता का नाम, एड्रेस आदि।
- सभी डिटेल्स चेक करने के बाद चेक बॉक्स पर टिक कर Proceed पर Click करे।
- अब आपसे mPIN सेट करने को कहा जाएगा, आपको 4 डिजिट का mPIN सेट कर लेना है।
Additional Details (अतिरिक्त जानकारी भरे)
- अब आपको अतिरिक्त जानकारी भरना होगा जैसे Annual Income, Marital Status, Occupation, Email id आदि दर्ज कर देनी है।
- इसके बाद आपको Add Nominee करने को कहा जायेगी, जिसको Nominee बनाना चाहते हो उसकी सभी डिटेल भर देना है।
- अब आपको कम से कम ₹1 रुपये ऐड करने को कहा जाएगा।
- पैसे ऐड करने के लिए किसी UPI ऐप से कर सकते हैं जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm आदि।
- इसके बाद आपका अकाउंट चालू हो जायेगा और फ्री वर्चुअल डेबिट कार्ड मिल जायेगा।
- अगर आप फिजिकल Debit Card मंगाना चाहते हैं आपको ₹349 रुपए देना होगा।
एयरटेल पेमेंटस बैंक ऐक्टिव होने के बाद आपको अकाउंट सभी मिल जाएंगी, देखने के लिए Airtel Thanks ऐप ओपन करे फिर Mange पर Click कर Bank Account का ऑप्शन दिख जायेगा।
उस पर क्लिक कर Airtel Payment Bank खुल जाएगा आपको यही पर सभी डिटेल मिल जाएंगी, अब पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।
- ये भी पढ़े –
- Aadhaar Card Se Loan: आधार से 2 लाख रूपए तक पर्सनल लोन, ऐसे करे अप्लाई
- बिना ATM के PhonePe कैसे बनाए: Bina atm ke upi pin kaise banaye
Airtel Payment Bank Me Offline Account Open Kaise Kare
अगर आप एयरटेल पेमेंटस बैंक में ऑनलाइन खाता नहीं खोलना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन खाता खुलवा सकते हैं। ऑफलाइन Airtel Payment Bank अकाउंट खुलवाने के लिए आप इन तरीकों फोलो कर सकते हैं।
Step 1. एयरटेल बैंक मे ऑफलाइन खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले नजदीकी Airtel Payments Bank Banking Point या Airtel Retailer पर जाए।
Step 2. आपको अपने साथ PAN Card और Aadhaar Card ले जाना है।
Step 3. वहां पर अकाउंट खोलने के लिए फॉर्म मिलेगा, आपको उस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर देना है।
Step 4. इसके बाद Biometric Verification Complete करा लेना है।
Step 5. फिर आपका अकाउंट ओपन हों जायेगा।
Step 6. अकाउंट Open होने के बाद Airtel Thanks App मे Login कर यूज कर सकते हैं।
Airtel Payment Bank Contact Number Customer Care
- Customer Care Number: 1800-23400.
- Email Support: [email protected]
- Website: www.airtel.in/bank
Conclusion
Airtel Payment Bank एक डिजिटल सेविंग्स अकाउंट है, यह उन लोगों के लिए है जो लोग डिजिटल बैंकिंग अनुभव लेना चाहते हैं। इस अकाउंट की खास बात है कि इसमे आपको बैलेंस Maintain करना नहीं पड़ेगा क्योंकि यह Zero Balance Account है।
आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance 2025 में करने का आसान तरीका बताया है। आप ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फोलो करके Airtel Payment Bank Me Account Open कर सकते हैं।
यदि आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और ऐसे ही जानकारी पाने के लिए इस ब्लॉग पर आते हैं।