VI New Recharge Plan 2024: दोस्तो जब से मोबाइल रिचार्ज महंगे हुये है तब से लोगो के जेब पर काफी असर पडा है, आपको अपने मोबाइल मे या अपने दोस्तो का रिचार्ज करते ही है अगर आप VI सिम युज करते है तो आपके लिए VI ने सस्ते New Recharge Plan लांच किया है जिसमे आपको 28 दिन तक सब कुछ फ्री मिलेगा।
इन रिचार्ज प्लान मे आपको कई प्रकार के आफर और बेनिफिटस मिलने वाले है अगर आप वीआई यूजर्स है तो आप इन रिचार्ज प्लान लिस्ट जानकर हर महीने काफी पैसे बचा सकते है। इस आर्टिकल मे आपको बतायेंगे VI New Recharge Plan 2024 मे पूरी लिस्ट आपके लिए लेकर आये है तो आइए जानते है वीआई के न्यू रिचार्ज प्लान 2024.
28 दिन का VI New Recharge Plan 2024
यदि आप वीआई यूजर्स है तो वीआई ने अपने ग्राहको के लिए 28 दिन वाला सस्ता रिचार्ज लेकर आया है, जिसमे वीआई यूजर्स को बहुत सारे बेनिफिटस मिलेंगे। जिसमे आपको प्रति दिन 1GB डेटा और 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कालिंग मिलने वाला है
वीआई ने अपने ग्राहको 2024 मे 28 दिनो वाला सस्ते रिचार्ज प्लान लेकर आया है। अगर आप वीआई यूजर्स है और आप VI के सस्ते रिचार्ज प्लांस के बारे मे जानना चाहते है तो आपको इस लेख को पूरा पढना होगा, तो चलिए जानते है VI New Recharge Plan 2024 के नये रिचार्ज।
वीआई का 199 रूपये का 28 दिनो वैधता वाला सस्ता रिचार्ज प्लान
VI अपने यूजर्स ग्राहको को 199 रूपये वाला सस्ता रिचार्ज प्लान लेकर आया है, वीआई ने पहले इस रिचार्ज प्लान को 179 रूपये मे किया था रिचार्ज प्लान बढने के कारण अब 199 रूपये मे हो गया है।
जब आप इस रिचार्ज प्लान को अपने मोबाइल मे करवाते है तो आपको इस प्लान मे 2GB डाटा अनलिमिटेड कालिंग का आनंद ले सकते है और प्रति दिन 300 एसएमएस वैधता 28 दिन के तक मिलेगी।
VI का 28 दिन वाला 299 रूपये का रिचार्ज प्लान
वीआई के इस रिचार्ज प्लान के बारे मे बात करे तो वीआई ने अपने यूजर्स को 299 रूपये का रिचार्ज प्लान लांच किया है, इस रिचार्ज प्लान को पहले वीआई ने 239 रूपये का लांच किया था अब ये वाला यही प्लान 299 रूपये का हो गया है।
इस प्लान की बेनिफिट्स की बाते करे तो आपको अनलिमिटेड कालिंग कर सकते है और आपको 1GB प्रति दिन हाई स्पीड डाटा मिलता है 100 एसएमएस रोज मिलते और 28 दिन तक वैधता के साथ रहेगी। ये रिचार्ज प्लान आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।
वीआई का 28 दिन वाला 349 रूपये का रिचार्ज प्लान
अगर आप वीआई यूजर्स है तो ओडाफोन, आईडिया (वीआई) कम्पनी ने खास अपने यूजर्स के लिए इस प्लान को लांच किया है इस 349 रूपये रिचार्ज प्लान मे आपको काफी सारे बेनिफिटस मिलते है। ये रिचार्ज प्लान आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, इस रिचार्ज प्लान मे यूजर्स को क्या-क्या फायदे मिलते है।
आपको बता दे कि इस रिचार्ज प्लान मे आपको रोजाना हाईस्पीड 1.5 GB डाटा के साथ 5जीबी एक्स्ट्रा डाटा 3दिनो तक अनलिमिटेड कालिंग कर पायेंगे और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते है इस प्लान की खास बात यह है
आपको रोजाना रात मे 12AM से 6AM तक अनलिमिटेड डाटा मिलता है और हर रविवार और शनिवार को 2Gb डेटा बचा हुआ मिलता है इस प्लान की वैधता 28 दिन तक रहेगी।
365 रूपये का VI का 28 दिन वाला रिचार्ज प्लान
अगर आप कुछ ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो ये वाला रिचार्ज प्लान आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। वीआई ने अपने ग्राहक के लिए 365 रूपये वाला रिचार्ज प्लान लांच किया है इस प्लान की बेनिफिटस की बात करे, 2GB डाटा रोजाना अनलिमिटेड कालिंग कर सकते है। और प्रतिदिन रात मे 12am से 6am तक आप अनलिमिटेड डाटा युज कर सकते है
इसके अलावा शनिवार और रविवार को बचा हुआ सारा डाटा बैकअप मिल जाता है 100 एसएमएस प्रतिदिन आप मिलते है इस प्लान की वैधता 28 दिनो तक रहेगी। इस वीआई रिचार्ज प्लान को प्रिमियम पैक भी कहा जाता है।
VI का 28 दिनो वाला 408 रूपये का रिचार्ज प्लान
अगर आप Sony Liv का सब्सक्रिप्लशन लेना चाहते है तो इस रिचार्ज प्लान मे आपको फ्री मे SonyLiv का Subscription मे जाता है। वीआई के इस हीरो अनलिमिटेड प्लान मे 408 रूपये का यूजर्स के लिए लांच किया है, इस रिचार्ज प्लान की बात करे तो आपको अनलिमिटेड कालिंग के का आनंद ले सकते है और 2जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है
इस प्लान की खास बात यह है कि इस प्लास मे रोजाना 12am से 6am के बीच मे अनलिमिटेड डाटा का आनंद ले पायेंगे। साथ मे 100 SMS हर रोज दिया जाता है और इसके अलावा पूरे सप्ताह का बचा हुआ डाटा शनिवार और रविवार मिलता जाता जिस आप इस्तेमाल कर सकते है। इस Recharge Plan मे आपको बहुत सारे बेनिफिट्स मिल जाते है आप अधिक जानकारी के लिए इनकी वेबसाइट मे जाकर चेक कर सकते है।
अगर आप VI New Recharge Plan 2024 के 28 दिन वाला रिचार्ज प्लान खोज रहे है तो आप इन लिस्ट मे आपको बेस्ट Recharge Plan के बारे बताया है, तो आप ऊपर दिये गये वीआई के इन नये Recharge plan के प्लांस के बारे जाना है।