Terabox से पैसे कैसे कमाए ‌‌- Online money earning app

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Terabox se paise kaise kamaye: दोस्तो अगर आप Online पैसे कमाना चाहते है वो भी बिना एक भी पैसा लगाये तो आप Online पैसे कमा सकते है आपके पास एक Online money earning app लेकर आया हू। जिसका नाम है Terabox जी हा आप Terabox se paise kama sakate hai

इससे आप हर महीने 50 से 60 हजार तक Terabox App से पैसे कमा सकते है और आपको फ्री मे 1024GB Cloud Storage देती है तो चलिए जानते है कि Terabox se paise kaise kamaye जाते है इस पोस्ट को आप अंत तक पधे जिससे आप घर बैदे मोबाइल से पैसे कमा कर सके।

What is TeraBox ( Terabox क्या है? )

दोस्तो Terabox एक Cloud Storage है इसके 10 करोड प्लस डाउनलोड यूजर है जिसमे आप अपने कोई फाइल, वीडियो, या फोटो आदि फ्री मे रख सकते है और आप जब चाहे डाउनलोड कर सकते है बस आपको लोगिन करना पडेगा और आप Terabox से पैसे भी कमा सकते है

बस आपको Terabox मे कोई Video अपलोड करके अपने Social Network मे Video का लिंक शेयर करना है जब कोई Video देखेगा तब आपको पैसे मिलेंगे इससे लोग लाखो कमा रहे है अब बात करते है कि Terabox App अपने मोबाइल मे Install कैसे करते है।

 

Terabox download कैसे करे?

टेराबॉक्स ऐप अपने मोबाइल मे डाउनलोड करने के लिए आप स्टेप बाय स्टेप जाने

  • सबसे पहले आप Play Store मे जाये सर्च करे Terabox या फिर आप इस पर क्लिक करके डायरेक्ट Install कर सकते है
  • अब Install करने के बाद आप Terabox को Open करे।
  • अब आपको लोगिन करना होगा लोगिन आप कई तरीको से कर सकते है जैसे कि Google Account कर लेते है आप चाहे तो Backup settings को बंद कर सकते है।
What is terabox

  • Terabox को लोगिन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह दिखाई देगा अब आप Free Cloud Storage का आनंद ले सकते है अब बात करते है, कि Terabox se earning kaise kare तो जानते है । चाहे तो आप इसमे फोटो, वीडियो रख सकते है।

 

 

Terabox Se Paise Kaise Kamaye ( TeraBox से पैसे कमाए )

बता दे की Terabpx एक तरफ Ads दिखाता है और पैसे कमाता है इसका कुछ हिस्सा आपको भी दे देता है Terabox से आप इन तरीको से पैसे कमा सकते है Terabox मे पैसे कमाने के लिए आपको चार Option दिये जाते है पहला है New Users, दूसरा है Video sharing, तीसरा है Earn from Ads and Premium यानी डिस्प्ले ऐड सदस्य खरीद और चौथा है Paid content तो इन चारो के बारे मे एक-एक जानते है कि पैसे कैसे कमाये

Terabox earning app

सबसे पहले TeraBox App को खोले फिर आपको उपर प्रोफाइल पर क्लिक करे नीचे आपको मिलेगा WebMaster उस पर क्लिक करे Terabox से पैसे कमाने के लिए आपको कोई Earning Plan Join करना होगा जैसे कि इस प्रकार है।

How to make money terabox

 

1. New Users

इसमे आप जब Terabox का लिंक अपने Social media मे शेयर करेंगे तो जब उस लिंक पर क्लिक कर TeraBox मे अकाउंट बनायेगा पर यूजर आपको 0.5 USD मिलेगा।

 

2. Video Plays

अगर आप इस प्लान को Join करते है 1000 Views पर आपको 2.9 USD मिलेगा इसमे आपको Terabox मे Viedos अपलोड करन है और उन वीडियो के लिंक अपने Social media मे शेयर करना है Views के हिसाब से आपकी Earning होगी इसमे आपको कोई Video डाल सकते है जैसे कि आप Movies, web series etc. कर सकते है और आप लाखो पैसे कमा सकते है ।

 

3. Earn from Ads and Premium

इस प्लान को अगर आप Join करते है तो आप Ads और Premium से कमाई कर सकते है अपने Terabox का लिंक अपने Social media मे शेयर करते है तब उस लिंक से कोई Terabox मे Ads देखेगा या Premium खरीदेगा तो आपको 50% तक कमीशन मिलेगा।

 

4. Paid Content

अगर इस प्लान को Join करते हो जब आप अपने Terabox मे किसी Video को Paid Content बनाना चाहते है तो बना सकते है जैसे कि कोर्स हो गया आदि जब कोई खरीदेगा तो आपको 100 dollars पर लिंक के मिलेंगे और इससे आप लाखो पैसे कमा सकते है।

तो इस प्रकार से आप Terabox से पैसे कमा सकते है और आप कमाए हुये पैसे अपने बैंक अकाउंट मे भेज सकते हो और पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो भी शेयर कर दे ताकी आपके दोस्तो भी जान सके की Online पैसे कैसे कमाये जाते है ।

Leave a Comment