Swiggy Delivery Boy Job Apply Online: नमस्कार दोस्तो अगर आप बेरोजगार है, और आपको फुल टाइम या फार्ट टाइम कोई जोब करना चाहते है। तो आपको इस पोस्ट मे बतायेंगे कि Swiggy delivery boy कैसे बने, Swiggy delivery boy बनकर आप हर महीने ₹25,000 रूपये तक कमा सकते है।
Delivery Boy बनने के लिए आपके पास एक मोबाइल और एक बाइक या साइकिल होना चाहिए। अगर आप Swiggy delivery Partner बनना चाहते है, तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे, हम आपको विस्तार से पूरी प्रकिया बताएंगे।
Swiggy क्या है?
स्विगी भारतीय कम्पनी है, इस कम्पनी की शुरूआत 2014 मे हुयी थी। स्विगी जो की ऑनलाइन फूड डिलीवरी, ग्रासरी डिलीवरी और स्विगी जिनी की सुविधा देता है। Swiggy App को 100M+ डाउनलोड किया हुआ है और इसकी 4.5 की रेटिंग मिली हुयी है।
Swiggy Delivery Partner बनने के फायदे
- Swiggy Delivery Boy बनने के लिए आपको पैसे देने की जरूरत नही है।
- बस 5 मिनट मे डिलिवरी बॉय बन जायेंगे।
- आप अपने हिसाब से काम कर सकते है, जैसे- सुबह करना हो चाहे दोपहार या शाम को कभी आप कर सकते है।
- Swiggy delivery boy आवेदन करने के बाद आपको एक टीशर्ट फ्री मे मिल जाती है।
- जब स्विगी डिलिवरी पार्टनर बनते है, तो आपका और आपके परिवार वालो का 12 लाख रूपये का फ्री इंश्योरेंस कवर दिया जाता है।
- स्विगी डिलिवरी पार्टनर बनने के लिए आप अपने मोबाइल से खुद ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
स्विगी डिलिवरी बॉय बनने के लिए जरूरी दस्तावेज
डिलिवरी बॉय ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास ये दस्तावेज होने चाहिए।
- आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइवरी लाइसेंस
- बाइक या साइकिल होनी चाहिए
- बैंक अकाउंट
अगर आपके पास ड्राइवरी लाइसेंस नही है, तो आप साइकिल से डिलिवरी कर सकते है। Swiggy delivery boy बनने के लिए आगे के स्टेप जाने।
- ये भी पढ़े: Gromo app se paise kaise kamaye – घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- Online Paise Kaise Kamaye 2024: ऑनलाइन पैसे कमाए हर महीने 50000
- Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye 2025: फोटो Sell करो और पैसे कमाओ
Swiggy Delivery Boy कैसे बने? (Step-By-Step Process)
अगर आप स्विगी डिलिवरी बॉय बनना चाहते है, तो आपको इन स्टेप्स को फोलो करना होगा।
- सबसे पहले आप Google Play Store से Swiggy Partner App को डाउनलोड कर लेना है, या इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।
- फिर ऐप को खोले अपना मोबाइल नम्बर और OTP डाल कर लोगिन कर लेना है।
- अब आपको सिटी चुनना होगा, जहा पर आप काम करना चाहते है, सिटी चुनने के आप देख पायेंगे। आप कितना कमा सकते है, और आपको कितना इंश्योरेंस कवर मिलेगा।
- अब अपना Name और Gender डालकर Continue पर क्लिक करे।
- अब आपको दस्तावेज अपलोड करना होगा, जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस फिर आपको Continue पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद आपको बैंक अकाउंट डिटेल्स भर देना है।
- आपको एक अपनी सेल्फी अपलोड कर देना है।
- अब आपको Work Preferences सेलेक्ट करना है, जैसे बाइक या साइकिल, एरिया और टाइमिंग।
- इसके बाद आपको Delivery Kit Order करना होगा। जैसे टी शर्ट का साइज, डिलिवरी बैग। टी शर्ट आपको फ्री मे मिलेगी और डिलिवरी बैग के लिए ₹99 रूपये देने होंगे।
- अब आपका पार्टनर अकाउंट बन गया है, आपको ट्रेनिंग वीदियो देख लेना है, जिससे आपको समझ आ सके। कि कैसे काम करना है।
- उसके बाद आपको ऑर्डर मिलना स्टार्ट हो जायेगा, आप समय पर ऑर्डर को पहुंचा देना है।
तो इस प्रकार से आप 5 मिनट में Swiggy में डिलिवरी बॉय के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
निष्कर्ष :
तो इस तरह से आप आसान स्टेप्स को फोलो करके Swiggy Delivery Partner बन सकते है, पार्टनर बनकर हर महीने 20 से 25 हजार रूपये कमा सकते है और साथ में आपको अलग से बोनस भी मिलता है। जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो दूसरे के साथ साझा करें और इस वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद।