Pnb मे आनलाइन अकाउंट कैसे खोले दोस्तो अगर आप Pnb online open saving account खोलना चाहते है तो अब आप Pnb मे आनलाइन अकाउंट खोल सकते है जी हा आप घर बैठे अपने मोबाइल से Punjab National Bank खोल पायेंगे। Punjab National Bank की लगभग सभी शहरो या गांव मे ब्रांच तो होती ही है
आपको ब्रांच जाने की कोई जरूरत नही है, आपकी Pnb मे Video Kyc से full Kyc हो जाती है Account Open होते ही आपके घर पर 7-8 दिनो मे ATM Card, Passbook, चेकबुक आ जाता है तो चलिए जानते है कि Pnb me online account kaise khole इस पोस्ट को आप शुरू से अंत तक पढ़े।
Pnb Account Opening Documents Required
Punjab National Bank मे अकाउंट खोलने के लिए आपके पास ये जरूरी दस्तावेज होने चाहिए कुछ इस प्रकार है।
- Mobile Number
- Email Id
- Aadhaar ( मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए )
- Pan Card
- Photograph
- Signature
- etc.
PNB Account Opening Highlights – 2024
बैंक का नाम | Punjab National Bank |
आर्टिकल | Pnb online open saving account |
प्रोसेस | Online |
केवाईसी | वीडियो केवाईसी |
बैंक का ऐप | PNB One App |
आधिकारिक वेबसाइट | https://onlinesb.pnbindia.in |
PNB Online Open Saving Account Type
Punjab National Bank मे अकाउंट खोलने के लिए कई प्रकार के सेविंग्स अकाउंट होते है कुछ इस प्रकार है।
- PNB Unnati Savings Account
- PNB Women Power Savings Scheme
- PNB Samman Account
- PNB SF Prudent Sweep deposit
- PNB Select Saving Account
- PNB Basic saving bank deposit Account
- ये भी पढ़े: SBI me zero balance account kaise khole 2024 – एसबीआई मे अकाउंट कैसे खोले
Bina ATM card ke Atm se paise nikale: बिना कार्ड के पैसे कैसे निकाले
PNB मे आनलाइन अकाउंट कैसे खोले
दोस्तो Punjab National Bank मे Saving Account khone के लिए PNB Unnati Saving Account Type खोलना जानेंगे इसमे आपको मिनिमम बैलेंस रखना होता है जैसे कि अगर आप Rural-Rs500, Semi Urban- Rs1000, Urban- Rs 2000, Metro city-Rs 2000 Quarterly Average बैलेंस रखना होता है Account खुलते ही आपको फ्री ATM Card, Passbook, और चेकबुक मिल जाती है, PNB मे अकाउंट खोलने के लिए इन स्टेप को फोलो करे।
- PNB मे अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको Play Store से PNB ONE ऐप को Install कर लेना है
- Install करने के बाद Pnb One App को खोले आपको कुछ इस तरह दिखेगा।
- अब आपको Open Account पर क्लिक करे।
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा आपको Apply for Savings Account क्लिक करे।
- अब आपको Account Type दिखाई देगा आप PNB Unnati Savings Account को सेलेक्ट कर लेना है फिर आपको Proceed पर क्लिक करे।
- आपको अब Check Box पर क्लिक करके फिर Procced पर क्लिक करे।
- अब आपको अपना मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी डालकर Checkbox पर क्लिक कर Proceed पर क्लिक करना है।
- आपके मोबाइल नम्बर OTP आयेगा भर कर देना है।
- अब आपको Pan Card Number और Aadhaar Card Number डालकर दोनो Checkbox पर क्लिक कर फिर Proceed पर क्लिक करना है।
- आपके आधार कार्ड मे जो मोबाइल नम्बर लिंक होगा उस पर OTP आयेगा उसे भर देना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा फिर Proceed पर क्लिक करे।
- आपको अब कुछ Personal Details भरना है भर कर फिर आपको Proceed पर क्लिक करना है।
- अब अपना ब्रांच सेलेक्ट कर लेना है जिस ब्रांच मे अकाउंट खोलना चाहते है।
- अब आपको Pnb मे कोन-कोन सी Services चाहिए उसे On कर देना है। फिर Proceed पर क्लिक करे।
- आपको अब I Agree पर चेक करना है नीचे अब आपको Aadhar OTP based eKyc पर चेक करना है फिर Submit पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने Preview Application आ जायेगा फिर Submit पर क्लिक करे।
- आपका अकाउंट खुल जायेगा आपको Screenshot ले लेना है आपको अब Video Kyc करना है Poceed for video Kyc पर क्लिक कर Video kyc कर लेना है इसमे आपको अपना Original Pan, Original Aadhaar Card साथ मे रख लेना है
फिर आप PNB One App को डाउनलोड करके इसमे लोगिन कर लेना है फिर आप Punjab National Bank की सभी Services का आनंद ले।