PM Ayushman Card Download – 5 मिनट में आयुष्मान कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियो को हर साल ₹500000 तक हेल्थ बीमा दिया जाता है, जिससे सभी लाभार्थी अस्पतालो से सलाना ₹500000 तक मुक्त मे इलाज करवा सकते है। अगर आपने Ayushman Card बनवा लिया है, और Ayushman Card को डाउनलोड करना चाहते है। तो अपने मोबाइल से PM Ayushman card download कर सकते है, बस आप अपना आधार नम्बर दर्ज कर Ayushman card download कर पायेंगे। इस पोस्ट मे यही जानेंगे की Ayushman card download कैसे करे, जानेने के लिए अंत तक बने रहना है।

PM Ayushman card download kaise kare?

आयुष्मान हेल्थ कार्ड अब आप आनलाइन अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकते है, अपना ही नही अपने किसी भी परिवार के सदस्यो का Ayushman card कर सकते है। सब आपको आयुष्मान कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, Beneficiary का विकल्प चुने उसके बाद अपना स्टेट, जिला और आदि चुने फिर आपके सामने लिस्ट ओपन हो जायेगी। डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Ayushman card डाउनलोड कर सकते है, इस पोसेस को स्टेप बाय स्टेप जानते है।

Ration Card New Member Add Online 2025: राशन कार्ड मे नए सदस्य का नाम जोडे, देखे पूरी जानकारी

Step by Step Ayushman Card Download

पीएम आयुष्मान हेल्थ कार्ड डाउनलोड करके के लिए आप इस स्टेप्स को करे फोलो कुछ इस प्रकार

  • How to download Ayushaman Card सबसे पहले आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर जाए।
  • आने के बाद Beneficiary वाला विकल्प चुनकर मोबाइल नम्बर डालकर Verify पर क्लिक कर ओटीपी भर कर लोगिन कर ले।
Screenshot 20240726 161629 Chrome

  • इसके बाद राज्य, जिला और Search By मे आधार नम्बर सेलेक्ट कर ले।
  • फिर आधार नम्बर दर्ज कर कैप्चा को भर देना है।
Screenshot 20240725 185534 Chrome

  • उसके बाद आपके परिवार के सभी सदस्य की लिस्ट आ जायेगी।
  • अब आपको डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करे, अब आधार नम्बर Authenticate करना है Verify पर क्लिक करके ओटीपी दर्ज कर देना है।
Screenshot 20240725 185726 Chrome

  • उसके बाद Ayushman card pdf मे डाउनलोड हो जायेगा।
  • जिनका केवाईसी है उनका ekyc Status मे Verified दिखाई देगा।
  • लेकिन जिन सदस्य का ekyc नही है, पहले वो लोग ekyc पूरा करे।
  • केवाईसी पूरा करने के लिए ekyc पर क्लिक कर, केवाईसी कर लेना है।
  • अगर कोई ऐसा सदस्य है जिनका लिस्ट मे नाम नही दिखा रहा है, Add Member पर क्लिक कर यही से Add कर सकते है।

तो इस तरह से आयुष्मान कार्ड केवल 5 मिनट मे आनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

निष्कर्ष:

आपने जाना की Ayushman Card Download कैसे किया जाता है, अगर आपको पोस्ट युजफुल लगी हो तो अपने दोस्तो को शेयर करे और ऐसे ही नए-नए अपडेट पाने के लिए Blog को फोलो कर ले।

               

हैलो दोस्तों मेरा नाम 'Monu Kumar' मैं उत्तर प्रदेश के उन्नाव डिस्ट्रिक्ट से रहने वाला हूं मैं ब्लोगर जब किसी को मेरी पोस्ट उपयोगी लगती है तो मुझे ख़ुशी होती है मैं Technology, Sarkari Yojana, Finance, Earn Money जैसे कई विषयों पर लिखता हूं। नए अपडेट के लिए आप मेरे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं।

                                                                        

Leave a Comment