Navi App Se Paise Kaise Kamaye 2025: दोस्तों आज के समय मे हर नागरिक ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आसान तरीके खोज रहे है, लेकिन उन्हें Online Paise Kamane का कोई आसान तरीका नहीं मिल रहा है।
इसके के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आज मैं आपको एक ऐसी एप्लीकेशन बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप अच्छी Earning कर सकते हैं जिसका नाम Navi ऐप है।
जी हां Navi App से आप प्रतिदिन ₹400 से लेकर ₹1000 रुपए तक कमा सकते हो, तो इस आर्टिकल में बतायेंगे कि Navi App क्या है और Navi ऐप से पैसे कैसे कमाए। इसकी जानकारी आपको हम विस्तार से देने वाले हैं।
Navi App से पैसे कैसे कमाए 2025 – हाईलाइट
Name Of Article | Navi App Se Paise Kaise Kamaye 2025 |
Type Of Article | Latest Update |
App Name | Navi App |
App Owned By | Navi Technologies Ltd |
Founder By | Sachin Bansal & Ankit Agarwal |
Total Download | 50M+ |
Official Website | https://navi.com/ |
Navi App क्या है? (What is Navi App)
दोस्तों Navi App एक पॉपुलर Financial ऐप है इसे दिसंबर 2018 में बनाया गया था, इस ऐप में फाइनेंस से रिलेटेड लगभग सभी फीचर्स मिल जाते हैं जैसे फीचर्स की बात करे तो आप UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं, सभी बिल पेमेंट, रिचार्ज, Loan ke liye Apply कर सकते हैं।
इन्वेस्टमेंट कर सकते है, Digital Gold Buy कर सकते हैं, म्यूचुअल फंड बाई कर सकते है, हेल्थ इंश्योरेंस बाई कर सकते हैं इस App का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकते हैं।
Navi App कौन कौन-सी सर्विस देता है
नवी ऐप आपको कई सारे सर्विसेस देता है जैसे –
- UPI – इस ऐप मे यूपीआई का इस्तेमाल कर किसी को पैसे भेज या मगा सकते है और पैसे ट्रांसफर करके कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
- Loan – नवी ऐप से आप घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन और होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- Mutual Fund – इस ऐप मे म्यूचुअल फंड मे कम से कम ₹100 रुपये से शुरू कर सकते है।
- Digital Gold Buy – अगर आप डिजिटल गोल्ड खरीदना चाहते हैं तो आप Navi App से खरीद सकते है डिजिटल गोल्ड ₹50 से लेकर 1 लाख रुपये तक खरीद सकते है।
- Health Insurance – Navi ऐप 3 करोड़ तक Insurance प्राप्त कर सकते है जिसकी शुरुआत ₹413 रुपये प्रति महीने शुरू होती है।
Navi App Se Paise Kaise Kamaye?
अगर आप नवी ऐप से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप घर बैठे Navi App से पैसे प्रतिदिन ₹400 से लेकर 1000 रुपए तक कमा सकते हैं। इस ऐप मे आपको पैसे कमाने के लिए कई सारे तरीके मिल जाते हैं।
- Cashback Offers – Navi App से किसी को पैसे भेजते हैं या बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज आदि करते हैं तो हर ट्रांजेक्शन पर Navi Coins मिल है, जिसकी वैल्यु 10 Coins की ₹1 रुपए होती है। कमाए गए Coins को कैश मे रिडीम कर बैंक मे पैसे ले सकते हैं।
- Digital Gold Buy – आप नवी ऐप से डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं और जब गोल्ड का प्राइस बढ़ जाए तो उसे बेच कर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
- Mutual Fund – Navi App से अच्छे म्यूचुअल फंड मे इन्वेस्टमेंट करके लंबे समय बाद अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
- Loan – अगर आपको कभी भी अर्जेंट पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो आप Navi App Se Loan Le सकते है और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
अब बात करते हैं कि नवी ऐप मे अकाउंट बनाने के लिए क्या जरूरत पड़ेगी।
- ये भी पढ़े –
- Free Me Paise Kamane Wala App 2024: घर बैठे पैसे कमाने का Best तरीका
- Google Pay से पैसे कैसे कमाए – अब हर दिन ₹800-900 कमाए
- Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye 2025 । फोटो Sell करो और पैसे कमाओ
- एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
Navi App में Account कैसे बनाएं
यदि आप Navi ऐप के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Navi App में Account बनाना होगा अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें।
- सबसे पहले आप प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Navi App को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है।
- ऐप को डाउनलोड हो जाने के बाद ऐप ओपन करे।
- इसके बाद कुछ हाई लाइट दिखाई देंगे, अब आपको अपना मोबाइल नम्बर डाल कर Get OTP पर Click करें।
- अब आपके मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा उस ओटीपी को दर्ज कर देना है।
- इसके बाद आपके समाने कुछ इस तरह डैशबोर्ड दिखाई देगा, अब आप अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करे।
- अब आप Bank Account पर Click कर अपनी बैंक अकाउंट ऐड कर लेना है।
- अब आपको हर ट्रांजेक्शन पर कैशबैक मिलेगा जैसे – Send Money, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि।
- अगर आप डिजिटल गोल्ड लेकर पैसे कमाना चाहते हैं तो Digital Gold पर Click करे।
- इसके बाद गोल्ड खरीदने का नया पेज खुलेगा, अब आपको जितने रुपए का Gold Buy करना है, उतने रुपए डालकर देना है फिर Buy Gold & win upto 2500 coins पर क्लिक कर Buy कर सकते है।
- buy करते ही आपको 2500 Coins तक जीत सकते हैं।
- गोल्ड का प्राइस बढ़ने पर sell कर सकते हैं।
Navi App से कमाए हुए पैसे बैंक अकाउंट में कैसे भेजे?
अगर आप Navi ऐप इस्तेमाल है तो आपको Scratch Card को स्क्रैच कर ले आपको Navi Coins मिलते है तो आप इन coins को रिडीम करके अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फोलो करना है
Step 1. सबसे पहले आप Navi App को ओपन करे।
Step 2. इसके बाद आप ऊपर Navi Coins पर Click करे।
Step 3. अब जितने Coins होंगे वो दिख देंगे और Income दिखाई देगी।
Step 4. बैंक पैसे भेजने के लिए आप Get Cash पर Click करें।
Step 5. इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में मे चले जाएंगे।
Navi App में Investment करके पैसे कमाए?
दोस्तो नवी ऐप में इन्वेस्टमेंट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, हालांकि इसमें थोड़ा समय लगता है। तब जाके अच्छी अर्निंग कर सकते हैं, आप 100 रुपए से लेकर 1 लाख रुपये तक Mutual Fund इन्वेस्टमेंट करके कुछ समय बाद अच्छा रिटर्न मिल जाता है। Navi App मे इन्वेस्टमेंट करना आसान है, आप नीचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप देखें।
- नवी ऐप ओपन करे, फिर Investment पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके समाने सभी Funds आ जाएंगे।
- अब आप किसी अच्छे कंपनी के फंड चुन लेना है।
- इसके बाद आप Get Started पर Click करे।
- अब आपको Kyc करनी है केवाईसी करने के लिए पैन कार्ड डिटेल दर्ज कर देना है।
- इसके बाद आप कितने रुपए का इन्वेस्टमेंट कर रहे उसे डाल देना है।
- इसके बाद बताये गये समय मे अच्छा रिटर्न करके पैसे कमा सकते हो, ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह ऑप्शन बढ़िया हों सकता है।
इन्वेस्टमेंट करके आप हर महीने लाखो में अर्निंग कर हो तो इस प्रकार से जान गए होंगे कि Navi App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं।
- ये भी पढ़े –
- Earn Easy App से पैसे कैसे कमाए? Earning app
- Online Paise Kamane Wala App – ऑनलाइन गेम खेलों और पैसे कमाओ
निष्कर्ष :
आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना की Navi App से पैसे कमाने के कई तरीकों के बारे में जाना है। हालांकि Navi ऐप ने Online Paise Kamane ke liye Refer & Earn का प्रोग्राम लिंक नहीं दिखाई दे रहा है
यह जल्दी ही रेफरल प्रोग्राम से और भी ज्यादा पैसे कमा सकते हो। तो आप आसान भाषा में बताया है कि Navi App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं, आप इन तरीकों को फोलो करके रोजाना 400 रुपए से 1000 रुपए तक Income कर सकते हैं।
यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, और ऐसे ही नई नई जानकारी पाने के लिए Adexmonet पर आते रहे।