Navi App Se Loan Kaise Le अगर आप Personal Loan लेना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं बिना किसी झंझट के मार्केट में बहुत सारे लोन एप्लीकेशन है, लेकिन Navi Loan App आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Navi App Se आप बहुत ही आसानी से घर बैठे Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं, यह एप्लीकेशन भरोसेमंद Instant loan from Navi App है। यदि आप Navi ऐप से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बतायेंगे Navi App Se Loan Kaise Le, Eligibility और Documents की जानकारी देने वाले हैं।
Navi App Se Loan Kaise Le 2025 – Overview
Name Of Article | Navi App Se Loan Kaise Le |
Type Of Article | Latest Update |
Loan Type | Personal Loan |
Name of App | Navi App |
Loan Apply Process | Online |
Loan Amount | ₹10k to 20 Lakh |
Processing Fees | Nil* |
Loan Tenure | up to 84 Months |
Official Website | navi.com |
What Is Navi App? (Navi App क्या है)
नवी ऐप एक भारतीय फाइनेंशियल सर्विस ऐप है जो लोगों को डिजिटल सर्विस देती है, जैसे UPI, Loan, Health Insurance, Mutual Fund और Digital Gold की सुविधाएं देता है। Navi App की स्थापना सचिन बंसल (Flipkart के सह-संस्थापक) और अंकित अग्रवाल ने सन 2018 में किया था, नवी ऐप यूपीआई पर कैशबैक देता है और बिना प्रोसेसिंग फीस के पर्सनल लोन मिल जाता है। इसके अलावा UPI इस्तेमाल कर Navi App Se Paise कमा सकते हो।
नवी पर्सनल लोन कैसे ले? / Navi Personal Loan Kaise Milega
यदि आप बिना किसी झंझट के Personal Loan लेना चाहते हैं तो आपको Navi App Se Personal Loan Le सकते हैं, इसमें आपको बहुत ही आसान प्रोसेस फोलो करके और फास्ट अप्रूवल हो जाता है।
नवी लोन ऐप से लोन लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Navi App को डाउनलोड & इंस्टॉल कर लेना है, फिर आप Navi Fintech से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं चलिए आपको स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताते हैं।
- ये भी पढ़े :
- Paytm Se Loan Kaise Le 2025: पेटीएम दे रहा घर बैठे 5 लाख तक का लोन
- IndusInd Bank Zero Balance Account Opening: जीरो बैलेंस खाता खोले
(Step By Step) Navi App Se Loan Kaise Le?
घर बैठे Navi App से लोन लेने के लिए प्रक्रिया स्टेप बाई स्टेप जानते हैं।
- Navi ऐप पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर से Navi App को डाउनलोड & इंस्टॉल कर लेना हैं।
- ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें, फिर मोबाइल नम्बर दर्ज कर I Agree टिक कर Get OTP पर Click करें।

- इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर Otp आयेगा उस Otp को डाल कर देना है।
- इसके बाद Navi App का डैशबोर्ड आ जाएगा, फिर आप Loan वाले ऑप्शन पर Click करें।
- अब आपको Get Cash पर क्लिक करना है, फिर सभी परमिशन को दे देना है।
Complete Your Profile करें
- अपना पूरा नाम जैसा पैन कार्ड पर लिखा है वैसा ही दर्ज करें।

- फिर जन्मतिथि और पैन नंबर डाल कर Verify के बटन पर Click करना है।
- इसके Work Details दर्ज करें जैसे Salaried हो Self Employed या फिर Other सेलेक्ट कर Monthly Income डाल कर Next के बटन पर Click करें।
- इसके बाद आपको 4 स्टेप्स कम्प्लीट करना है Verify Income, Check Loan Offer, Verify bank Details, Complete KYC नीचे चेक बॉक्स पर टिक कर Continue पर क्लिक करना है।
- आपको अपना Primary Bank सिलेक्ट कर Verify कर लेना है।
- इसके बाद लोन डिटेल्स आ जायेंगे, जैसे Loan Amount और EMI आदि।
- अब जिस भी बैंक में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उसकी डिटेल्स दर्ज कर देनी है।
- लोन की EMI pay करने के लिए आपको Setup Auto Debit करना है।
- उसके बाद आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर हो जायेगा।
Navi App से Personal Loan लेने के फायदे
Navi ऐप से लोन लेने के लिए बहुत ही आसान प्रोसेस है, यह न्यूनतम दस्तावेजों पर लोन प्रदान करता है लोन आवेदन करने के बाद तुरंत बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए कि Navi से Loan लेने के फायदे क्या-क्या हैं।
- इसकी मदद से आप ऑनलाइन घर बैठे 5 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- पर्सनल लोन ₹10,000 से लेकर 20 लाख तक का लोन मिल जाता है, हालांकि ये आपकी प्रोफाइल के हिसाब से तय की जाती है।
- लोन अप्लाई करने के बाद तुरंत अप्रूवल हो जाता है, अप्रूवल होते ही बैंक में राशि ट्रांसफर कर सकते हैं।
- Navi ऐप लोन लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेज की जरूरत पड़ती है।
- अच्छी बात यह है कि Navi ऐप से लोन लेने पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ती है।
- लोन की अवधि 84 महीने तक हो सकती है।
- पर्सनल लोन Interest Rate 18% से 26% तक रहता है।
Navi App Se Loan अप्लाई करने के लिए पात्रता (Eligibility)
यदि आप Navi ऐप लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए पात्रता होनी चाहिए।
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- आवेदक Salaried या फिर Self Employed हो।
- बैंक अकाउंट होना चाहिए।
लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
ऑनलाइन Navi App से लोन लेने के लिए ये जरूरी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- आधार में जो मोबाइल नम्बर लिंक हो
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- Salary स्लिप (यदि आप सैलरीड हों)
Navi Interest Rate और प्रोसेसिंग फीस (Interest Rate & Processing Fees
कभी भी लोन लेने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि लोन ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस कितना लग रहा है।
- Interest Rate 18% से 26% हो सकती है।
- प्रोसेसिंग फीस की बात करे तो Navi ऐप Zero Processing Charges
Loan Prepayment कैसे करें?
Navi App से लोन लेने के अब आपको समय पर EMI जमा कर देना चाहिए, इससे आपका ब्याज दर कम होगा और सिविल स्कोर भी बढ़ता है। लोन Repayment करने के लिए आप Navi ऐप में जाकर इन तरीकों से कर सकते हैं।
लोन को आप EMI के जरिए भर सकते हैं और चाहें तो Auto Debit के माध्यम से लोन Repayment कर सकते हैं जिससे आपके डेबिट कार्ड से टाइम पर Automatically Pay हो जाया करेगा।
- ये भी पढ़े :
- Bina ATM Card Ke PhonePe Account कैसे बनाएं 2025
- Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare: बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर करें
Navi ऐप से लोन लेना सेफ है
जी हां Navi App से loan लेना सुरक्षित है क्योंकि यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा एप्रूव्ड NBFC हैं, यह ऐप डिजिटल फाइनेंशियल सुविधा प्रदान करता हैं।
Navi से संपर्क कैसे करें?
यदि आपको कोई Navi App से पूछताछ करना है तो इन तरीकों से कर सकते हैं।
- Email id : help@navi.com
- Toll Free Number : + 91 81475 44555
Conclusion :
अगर आपको कभी भी अर्जेन्ट पैसो की जरूरत पड़ती हैं तो इस प्रकार से आप Navi App से बिना किसी झंझट के 5 मिनट में Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं, नवी ऐप से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होती है जिससे आप बहुत ही आसानी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोन अप्लाई करते समय आपको चेक कर लेना चाहिए, कि कितना Interest Rate, EMI, Loan Duration आदि जांच ले जिससे आपको बाद में परेशानी न हो। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होतो Share करें ऐसे ही Financial जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट पर आते रहिये।
FAQs : Navi App से Personal Loan – अक्सर पूछे जानें वाले सवाल
Navi ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले?
आपको प्ले स्टोर से Navi App को इंस्टॉल करें, फिर मोबाइल नंबर दर्ज लॉगिन करें फिर लोन सेक्शन में जाए आधार और पैन नंबर और सभी जानकारी दर्ज कर दस्तावेज अपलोड करें फिर लोन Amount, अवधि सिलेक्ट करें उसके बाद लोन एप्रूव्ड होने के बाद बैंक में लोन की राशि ट्रांसफर हो जायेगी।
Navi ऐप से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?
Navi App के माध्यम से ऑनलाइन पर्सनल लोन ₹10,000 से लेकर 20 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Navi App में पर्सनल लोन का ब्याज दर कितना है?
लोन लेते समय ब्याज दर जरूर जान ले Navi लोन का ब्याज दर 18% से 26% तक हो सकता है।
Navi पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस क्या है?
पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस Zero है।