Jio New Recharge Plan 2025: दोस्तो जब से टेलीकॉम कम्पनियो ने रिचार्जो के दाम बढ़ा दिये है तब से लोगो को झटका लगा हुआ है Jio ने 18, 22 और 28 दिनो का सस्ता रिचार्ज पेश किया है। जिसमे आपको असीमित कालिंग डेटा प्रति दिन मिलेगा और आपको जियो की तरफ से कई सारे प्लान मिल जायेंगे, लेकिन कुछ लोग Jio Airtel को छोडकर सस्ते रिचार्ज की वजह से BSNL मे पोर्ट करा रहे है।
लेकिन बीएसएनएल मे आपको नेटवर्क अच्छी तरह से नही आते है, अगर आपको अच्छा नेटवर्क चाहिए तो अब आपके पास यही विकल्प है की Jio के साथ बने रहना है। Jio के सस्ते Recharge के बारे मे जानकारी देने वाले है जिससे आपको काफी हेल्प मिलेगी। इस पोस्ट मे अंत तक बने रहे, Jio New Recharge Plan 2025 मे कौन-से सस्ते है।
Jio New Recharge Plan 2025
₹199 रुपए वाला जियो का 18 दिनों का प्लान
स्मार्टफोन के लिए जियो का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान ₹199 का है, जियो ने उन ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है जो लोग महीने भर के लिए रिचार्ज नहीं करवा पाते हैं। लेकिन अब थोड़ा थोड़ा करके रीचार्ज करवा सकते हैं इससे आपके जेब खर्च पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
199 रुपए रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा Unlimited Calling और साथ में रोजाना 100 SMS मिलेंगे इस प्लान की वैधता पूरे 18 दिनों तक रहेगी।
Jio का 209 रूपये वाला 22 दिनो का सस्ता प्लान
इसके पहले जियो युजर्स को 209 रूपए वाला रिचार्ज दिया जा रहा था, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनो की थी, लेकिन अब जियो की ओर से 209 रूपए का रिचार्ज आफर किया जा रहा है जिसमे 1GB डेटा प्रति दिन अनलिमिटेड कालिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन 22 दिनो के दिया जा रहा है।
249 रूपये का जियो का 28 दिनो का रिचार्ज प्लान
जियो टेलीकॉम कम्पनी ने पहले अपने युजर्स को 239 रूपए मे 28 दिनो का प्लान दे रहा था, जब सबसे रिचार्ज के दाम बढे़ तब से यही रिचार्ज प्लान 249 रूपए का हो गया है। जिसमे 1GB डेटा रोज असीमित काल 28 दिनो की वैलिडिटी के साथ और 100 SMS प्रतिदिन मिलता है।
Jio का 299 रूपये वाला 28 दिनो की मिलेगी वैधता
इस प्लान की बात करे तो जियो की ओर से युजर्स को 299 रूपये का प्लान दिया जा रहा है, जिसमे आपको 1.5GB डेटा प्रति दिन अनलिमिटेड कालिंग वैलिडिटी 28 दिनो की और 100 SMS रोज मिलेंगे। साथ ही JioHotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल जाता है, किसकी वैधता 90 दिन रखेगी, आप IPL और बहुत कुछ देखने को मिल जाता है। इसके पहले ये सब कुछ 239 रूपए मे जियो युजर्स को मिलता था।
- ये भी पढ़े – Airtel Recharge Plan 2025: एयरटेल का नया रिचार्ज प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा 1.5 डेटा प्रतिदिन
349 रूपए का जियो का 28 दिनो का रिचार्ज प्लान
इस प्लान मे जियो की ओर से अपने युजर्स को 349 रूपए का रिचार्ज दिया जा रहा है, जिसमे अनलिमिटेड 5G डेटा और साथ मे 2जीबी डेटा प्रति दिन वैलिडिटी 28 दिन Unlimited Calls और 100 एसएमएस मिल रहा है। इसके पहले आपको ये सब बेनिफिट 299 रूपए मे दिया जाता था।
Jio का ₹399 वाला 28 दिनों का रिचार्ज प्लान
यह रिचार्ज प्लान ₹399 का है जिसमें आपको 2.5GB data रोजाना, 5G Unlimited data का आनंद ले पायेंगे। JioHotstar का सब्सक्रिप्शन 90 दिनों तक मिलेगा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन और JioAICloud Storage 50GB फ्री मिलेगा।
Charging Mein Apna Photo Kaise Lagaye | चार्जिंग स्क्रीन पर फोटो लगाए
निष्कर्ष
आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना सस्ते Jio New Recharge Plan 2025 के बारे में आप अपने जरूरत के हिसाब से रिचार्ज करवा सकते हैं। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो Blog को फोलो करे और नई अपडेट रोजाना पाये।