Charging Mein Apna Photo Kaise Lagaye: दोस्तो हम लोग अपना मोबाइल तो चार्जिंग पर लगाते ही है, तो उसमे Charging Animation दिया रहता है। और आप इस Charging Animation को हटा कर आप Charging Mein Apna Photo लगा सकते है, या फिर कोई दूसरा चार्जिंग एनिमेशन लगा सकते है। जैसे- आप अपने मोबाइल को Charging पर लगायेंगे, तो Charging Animation Mein Apka Photo दिखेगा।
अगर आप अपने फोन मे Charging Screen Par Apna Photo Lagana चाहते है, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। जिससे आप जान सके की Charging Mein Apna Photo Kiase Lagaye और आपको बहुत ही आसान तरीका बतायेंगे।
Charging Mein Apna Photo Kaise Lagaye
अगर आप अपने मोबाइल मे चार्जिंग स्क्रीन पर अपना फोटो लगाना चाहते है, तो आप बहुत आसानी से Charging Screen Par Apna Photo Laga सकते हो। और आप अपने दोस्तो को हैरान कर सकते हो, Charging Animation Change करने के लिए आपको Play Store से एक छोटी-सी ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना पडेगा। इस ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल मे Charging Screen Par Apna Photo Laga पायेंगे, ऐप का लिंक आपको नीचे मिल जायेगा।
9 Best Useful Android Apps – ये एप्स आपके जिंदगी को बना देंगे आसान
चार्जिंग एनीमेशन Photo Apply
- सबसे पहले आपको Play Store से App को डाउनलोड कर लेना है।
- फिर आपको इस ऐप को खोले और सभी परमिशन को दे देना है।
- इस ऐप मे आपको बहुत सारे Charging Animation मिल जायेंगे, जो पसंद आये उस क्लिक करके Animation को सेट कर सकते है।
- आप चाहते हो की अपना फोटो लगाये, आप ‘Custom Animation’ पर क्लिक करे।
- अब आप अपने Galley से एक फोटो को सेलेक्ट कर लेना है।
- आपके सामने Preview आ जायेगा, चाहे तो आप Text का कलर चेंज कर सकते हो।
- ये सब करने के बाद Done पर क्लिक करेंगे, फिर अप्लाई के बटन पर क्लिक कर देंगे।
- अब आपके फोन मे Charging Animation Me Apka Photo लग जायेगी।
तो इस तरह से आप अपने मोबाइल मे चार्जिंग स्क्रीन एनीमेशन मे अपना फोटो लगा पाओगे।
- अपना क्यूआर कोड कैसे बनाये – Kisi Bhi Chij Ka QR Code Banaye
- Voice Screen Lock Kaise Lagaye: फोन को आवाज से Unlock करे
- UP Free Mobile Yojana eKyc कैसे करें
निष्कर्ष:
आपने जाना की Android Phone मे Charging Screen Par Apna Photo कैसे लगा सकते हो, फोटो लगाने के लिए आपको एक ऐप को डाउनलोड करना होगा। इस ऐप मे आपको काफी सारे चार्जिंग एनीमेशन मिल जाते है, आपको अच्छा लगे, उसे आप लगा सकते है। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो Blog को फोलो कर सकते है, और अपने दोस्तो को शेयर करे।