Aadhaar Document Update: 14 जून से पहले फ्री में आधार अपडेट कराने का मौका

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Aadhaar Document Update Kaise Kare: UIDAI ने आधार कार्ड को लेकर एक बडा अपडेट आया है अगर आपका या आपके किसी परिवार के सदस्य का Aadhaar Card 10 साल पुराना है तो आपको अपना Aadhaar Document Update करना होगा, अच्छी बात यह कि आप फ्री में आधार अपडेट कर सकते हैं इसके लिए UIDAI ने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए अंतिम तारीख  14/06/2025 तक दी गई है। यदि अपडेट नहीं कराते हैं तो आपको बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए आपको अपना आधार कार्ड इस तारीख से पहले करा लेना चाहिए।

यदि आप इस अंतिम तारीख से पहले आधार अपडेट कराते है तो आपका Aadhaar Document Update बिल्कुल फ्री मे हो जायेगा, बस आपको अपने आधार कार्ड मे 2 दस्तावेज अपलोड करना होगा।

फिर आपका Aadhaar card update हो जायेगा तो चलिए जानते है कि My Aadhaar Documents Update कैसे करे

 

Aadhar Document Update कैसे करे?

दोस्तो आधार कार्ड मे दस्तावेज अपडेट करना के लिए आप 2 तरीको से करा सकते है एक है आप आधार सेंटर मे जाकर Aadhaar document update करा सकते है और दूसरा तरीका है आप खुद Online अपने मोबाइल से Aadhaar card मे document अपडेट कर सकते है।

 

Aadhaar Document Update फ्री मे कैसे करे?

ऑनलाइन आधार मे Document अपडेट करने के लिए आपके आधार कार्ड मे मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए तभी आप डॉक्यूमेंट अपडेट कर सकते है, इन स्टेप्स को फोलो करे।

  • सबसे पहले आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट जाये फिर आपको Login पेज क्लिक करे https://myaadhaar.uidai.gov.in आपके सामने कुछ इस तरह दिखाई देगा

aadhar document update

  • अब आपको लोगिन करना है अपना Aadhaar card नम्बर डालकर, कैप्चा भर देना है फिर आपके आधार कार्ड लिंक OTP डालकर Login कर लेना है
  • आपको इस तरह Dashboard दिखाई देगा आपको Document Update पर क्लिक करे फिर Next-Next पर क्लिक करे
  • आपके सामने आपकी डिटेल्स आ जायेंगी I verify पर टिक करे फिर Next बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने Document Update पेज ओपन होगा कुछ इस तरह दिखाई देगा। आपको एक Proof of Identity (POI) और एक Proof of Address (POA) Document को JPEG,PNG,PDF Format मे अपलोड कर देना है

Update document Aadhar card online

  • फिर आपको Next बटन पर क्लिक करना है उसके बाद एक Pop-up आयेगा Okay पर क्लिक करे
  • अब आपको Download Acknowledgement क्लिक करके स्लीप को डाउनलोड कर लेना है और कुछ दिनो मे आपके आधार मे Document अपडेट हो जायेगा

documents for aadhar update

  • डाउनलोड करने बाद स्लीप कुछ इस तरह दिखाई देगी इस स्लीप को आप Record के तौर पर रख सकते है।

Update Aadhar card online

इसी तरह आप अपने परिवार के Aadhaar Card me document update कर सकते है इसकी अंतिम date है 14 जून 2025 तक आप फ्री मे document update कर सकते है हो सकता है की बाद मे आपको फीस देना पडे।

निष्कर्ष 

आपने जाना की फ्री आधार कार्ड में डॉक्युमेंट कैसे कर सकते हैं, आधार कार्ड को अपडेट करने के बाद आपको एक Service Request Number मिलेगा, इसकी मदद से आप Status चेक कर सकते हैं। कुछ दिनों बाद आपकी जानकारी अपडेट हो जाएंगी और आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे।

               

हैलो दोस्तों मेरा नाम 'Monu Kumar' मैं उत्तर प्रदेश के उन्नाव डिस्ट्रिक्ट से रहने वाला हूं मैं ब्लोगर जब किसी को मेरी पोस्ट उपयोगी लगती है तो मुझे ख़ुशी होती है मैं Technology, Sarkari Yojana, Finance, Earn Money जैसे कई विषयों पर लिखता हूं। नए अपडेट के लिए आप मेरे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं।

                                                                        

1 thought on “Aadhaar Document Update: 14 जून से पहले फ्री में आधार अपडेट कराने का मौका”

Leave a Comment