PAN Card Reprint Kaise Kare 2024: बैंक मे खाता खुलवाने एंव वित्तीय लेन-देन करने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए, पैन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। तो ऐसे मे अगर आपका पैन कार्ड खोया गया या टूट गया है आपको परेशान होनी की जरूरत नही है अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से पैन कार्ड को रीप्रिंट करवा सकते है।
पैन कार्ड रीप्रिंट करवा के नया पैन कार्ड प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको 50 रूपये का शुल्क देकर पैन कार्ड रीप्रिंट करवा सकते है और कुछ ही दिनो मे आपके घर के पते पर नया पैन कार्ड भेज दिया जाता है। अगर आप चाहते है कि PAN Card Reprint करना तो आपको इस आर्टिकल मे PAN Card Reprint Kaise Kare बताने वाले है आपको आर्टिकल मे अंत तक बने रहना होगा जिससे आप आसानी से पैन कार्ड रीप्रिंट करवा सके।
PAN Card Reprint Kaise Kare?
पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है जो पैन कार्ड पर 10 डिजिट नम्बर होते है जिसमे शुरू के 5 करैक्टर अल्फाबेट के होते है 4 अंक न्यूमेरिक और लास्ट मे 1 अल्फाबेट होते है पैन कार्ड को बैंकिंग एंव सरकारी कामो मे बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है। यदि आपका पैन कार्ड खो गया है या खराब हो गया है तो आपको परेशानी हो सकती है तो ऐसे मे आपको परेशान होने की जरूरत नही है लेकिन अब आप रीप्रिंट के माध्यम से नया पैन कार्ड प्राप्त कर सकते है।
इसके लिए आपको कही पर जाने की जरूरत नही है अब आप 50 रूपये मे घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से पैन कार्ड मंगवा सकते है। आपको बता दे कि पैन कार्ड भारत मे Income-tax Department और NSDL एंव UTIITSL शामिल है। इनकी आधिकारिक वेबसाइट मे जाकर पैन कार्ड बनवा सकते है और पैन कार्ड को रीप्रिंट भी करवा सकते है। अगर आप PAN Card Reprint 2024 मे करना चाहते है तो आप इन स्टेप्स को फोलो करके पैन कार्ड रीप्रिंट करवा सकते है।
Pan Card Reprint Online कैसे करे?
पैन कार्ड के दो पोर्टल NSDL और UTIITSL बनाती है आपका जिस पोर्टल से पैन कार्ड बना हुआ है उसी पोर्टल मे जाकर पैन कार्ड रीप्रिंट कर सकता है। यदि आपको यह नही पता है कि किस पोर्टल से पैन कार्ड बनाया गया है तो आपको दोनो पोर्टल मे जाकर आपनी जानकारी भर कर चेक कर लेना है जब आपको पता चल जाये किस पोर्टल से पैन कार्ड बना है तो उसी आधिकारिक पोर्टल मे जाकर Pan Card Reprint कर सकते है।
Pan Card Reprint Fess and Charges
भारत सरकार ने पैन कार्ड रीप्रिंट करवाने के लिए आपसे कुछ शुल्क देना पडता है कुछ इस प्रकार से है।
- अगर आप भारत मे रहते है और भारत के किसी भी स्थान पर पैन कार्ड रीप्रिंट कराकर मगवाते है तो आपसे आनलाइन 50 रूपये का शुल्क लिया जाता है।
- यदि आप भारत मे नही रहते है और किसी अन्य देशो मे रहते है, तो उसी स्थान पर पैन कार्ड मगवाने के लिए आपसे 959 रूपये शुल्क लिया जाता है।
महत्वपूर्ण लिंक
NSDL Pan Card Reprint Apply | Click Here |
UTIITSL Pan Reprint Apply | Click Here |
NSDL Pan Status | Click Here |
UTIITSL Pan Status | Click Here |
Telegram Channel Link | Join Telegram Channel |
Pan Card Reprint करवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- पैन कार्ड नम्बर
- आधार कार्ड
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नम्बर
- जीएसटी नम्बर ( यदि हो तो )
- आदि।
NSDL Pan Card Reprint Kaise Kare ( एनएसडीएल से पैन कार्ड रीप्रिंट कराने की प्रक्रिया )
अगर आपका पैन कार्ड NSDL Portal से बना है तो आपको इन स्टेप्स को फोलो करके पैन कार्ड रीप्रिंट करवा सकते है, कुछ इस प्रकार से है।
- सबसे पहले आपको NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट जा सकते है।
- इसके बाद आपके सामने एक फार्म खुल जायेगा।
- आपको पैन नम्बर डाले, आधार कार्ड नम्बर और एंव जन्मतिथि भर देना है।
- यदि आपके पास जीएसटी नम्बर है तो भर दे अन्यथा इसे छोड देना है। फिर चेक बॉक्स पर चेक करे कैप्चा को भरकर Submit पर क्लिक करे।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा इस पेज मे आपकी सभी जानकारी आ जायेगी, जैसे पैन नम्बर, मोबाइल नम्बर, एड्रेस आदि।
- अब ओटीपी को मगाने के लिए ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर विकल्प मिलेंगे किसी एक पर टिक कर Generate OTP पर क्लिक करे।
- फिर आपके पास OTP आयेगा ओटीपी को डालकर Validate पर करे।
- अब आपको 50 रूपये का भुगतान कर देना है।
- भुगतान करने के बाद आपका पैन कार्ड रीप्रिंट होकर 7-15 दिन मे आपके पते आ जायेगा।
- पैन कार्ड रीप्रिंट स्टेटस चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर स्टेटस चेक कर सकते है।
UTIITSL Pan Card Reprint Process ( UTIITSL से पैन कार्ड रीप्रिंट कराने का प्रोसेस )
यदि आपका पैन कार्ड UTIITSL से बना है तो इन तरीको से पैन कार्ड रीप्रिंट करवा सकते है।
- UTIITSL से Pan Card Reprint करने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट https://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/homereprint पर जाये।
- अब आपको पैन नम्बर, आधार नम्बर और जन्मतिथि भर देना है फिर कैप्चा डालकर Submit पर क्लिक करे।
- फिर आपके सामने सभी जानकारी दिखाई देंगी जैसे पैन नम्बर, आधार नम्बर, एड्रेस आदि दिखाई देगी।
- अब आपको OTP मगाने के लिए मोड का चुनाव करे। फिर I Agree पर टिक कर Get OTP पर क्लिक करे।
- इसके बाद OTP डालकर Submit पर क्लिक करना है।
- फिर 50 रूपये का भुगतान कर देना है। आपको सिल्पि को डाउनलोड कर लेना है।
- पैन कार्ड रीप्रिंट स्टेटस चेक करने के लिए https://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/forms/TrackPan/trackApp पर जाकर चेक कर सकते है।
- उसके बाद 7-10 दिन मे आपके पते पर डाक द्वारा पैन कार्ड Reprint होकर आ जाता है।
Aadhar Card Se Pan Card Download Kare: पैन कार्ड डाउनलोड करे
पैन कार्ड नम्बर कैसे पता करे?
यदि आपका पैन कार्ड खो गया या टूट गया है और आपको पैन कार्ड नम्बर नही पता है तो आप बहुत ही आसानी से अपने पैन का नम्बर पता कर सकते है। नीचे दिए स्टेप्स फोलो करे पता कर सकते है।
- आप इस नम्बर पर – 1800 180 1961 पर फोन करे। आपसे कुछ जानकारी पूछेंगे जिसे आपको दे देना है, फिर आपको पैन कार्ड नम्बर बता देंगे।
- अगर आप बैंक की नेटबैंकिंग को इस्तेमाल करते है, तो आप वहा से पैन कार्ड का नम्बर पता कर सकते है, जानने के लिए बैंक की नेट बैंकिंग मे लोगिन कर प्रोफाइल मे जाकर पैन कार्ड नम्बर देख सकते है।
तो इस तरह से ऊपर दिये गये स्टेप्स को फोलो करके अपने पैन कार्ड को रीप्रिंट करवा सकते है। ऊपर आपको दोनो पोर्टल का पोसेस बताया है जिससे आप आसानी से Pan Card Reprint करवा पायेंगे।