Pan Card Me Correction Kaise Kare – दोस्तो Pan कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है किसकी जरूरत हमे पड़ती रहती है, चाहे हमे बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर शेयरों में निवेश करना हो या तो टैक्स जमा करना हो पैन कार्ड जरूरत पड़ती हैं। यदि पैन कार्ड में कुछ भी गलती होती है तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है।
लेकिन आपको टेंशन लेनी की जरूरत नहीं आप घर बैठे ऑनलाइन Pan Card Correction कर सकते हो। आज की इस आर्टिकल मे बतायेंगे कि Pan Card Me correction kaise kare इसकी जानकारी देने वाले है, आप अंत तक जरूर पढ़े।
पैन कार्ड सुधार । Pan card correction
अगर आपके पैन कार्ड में कोई भी गलती होती है तो आपका काम रुक सकता है ऑनलाइन अपने मोबाइल के माध्यम से पैन कार्ड में सुधार कर सकते हैं जैसे नाम में सुधार, माता-पिता के नाम में सुधार, सिग्नेचर, मोबाइल नंबर में सुधार, ईमेल आईडी, फोटो में सुधार आदि बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप खुद Online के माध्यम से Pan Card Correction कर पाओगे।
Pan Card Me Correction Kaise Kare | पैन कार्ड ऑनलाइन सुधार
अगर आप अपने पैन कार्ड में ऑनलाइन अपडेट करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें।
- पैन कार्ड में करेक्शन करने के लिए सबसे पहले NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- इसके बाद Application Type में “Changes or Correction in existing PAN Data / Reprint of PAN Card (No changes in existing PAN Data)” को चुनाव करें।
- Category – फिर आपको केटेगरी में “Individual” को सेलेक्ट करें।
- Applicant information में मागी गई सभी जानकारी दर्ज कर दे जैसे कि टाइटल, नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, पैन कार्ड नंबर, भारत में रहने वाले हैं तो “Yes” के ऑप्शन को चयन करें।
- इसके बाद चेक बॉक्स में टिक करके Captcha भर कर Submit पर Click करना है।
- अब आपको टोकन नम्बर मिलेगा उसे नोट कर ले फिर Continue With Pan Application Form क्लिक करें।
आवश्यक जानकारी भरें
- किस तरह से आप अपने पैन एप्लीकेशन डॉक्युमेंट्स को सबमिट करना चाहते हैं इसके तीन तरीके मिल जाते हैं।
- आप “Submit Scanned Images Through E-Sign” के ऑप्शन को चयन करें।
- इसके बाद आपसे पूछेगा की Physical Pan कार्ड चाहिए तो “Yes” के को चयन कर देना है।
- इसके बाद Aadhaar Number के ऑप्शन को टिक करना है नीचे अपने आधार कार्ड के Last चार डिजिट दर्ज करें।
- जो आधार कार्ड में नाम है वैसे ही नाम डाल दे।
- अब जो भी सुधार करना चाहते हैं उस ऑप्शन को टिक कर उसे दर्ज कर देना है जैसे नाम में सुधार करना है तो “Full Name Of the Application” टिक कर सही नाम दर्ज कर देना है।
- फोटो बदलने के लिए “Photo Mismatch” सिग्नेचर बदलने के लिए “Signature Mismatch” अगर माता-पिता के नाम में सुधार करना चाहते हैं तो “Details Of Parents” के ऑप्शन को चुनें।
- इसके आपसे पूछेगा की पैन कार्ड पर किसका नाम चाहिए माता-पिता उसका चयन करें।
Address & Other Details
- अब अपने पता को दर्ज कर देना है।
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज कर देनी है। अगर सुधार करना चाहते हैं तो “Teliphone Number & Email Details” को टिक कर देना है।
Documents Upload Details
- इसके बाद आपको दस्तावेज अपलोड करना होगा जो कि 4 चार तरह के दस्तावेज अपलोड करना पडेगा।
- Proof of Identity
- Proof of Address
- Proof of Date of Birth
- Proof of PAN
- आप चाहे तो तीनो जगह आधार कार्ड सेलेक्ट कर दे सकते है और Proof of PAN मे कोई दस्तावेज नही है तो No Document सेलेक्ट कर ले।
- इसके बाद Declaration मे अपना नाम डाल दे नीचे आप कितने दस्तावेज अपलोड कर रहे उसकी संख्या दर्ज कर देना है।
- अब Place मे अपने नजदीकी शहर या कस्बे का नाम डाल दे।
- इसके बाद अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करे जो भी पैन कार्ड पर प्रिंट कराना चाहते है, दस्तावेज की साइट को देख लेना है।
- Supporting Documents मे जो आपने ऊपर दस्तावेज सेलेक्ट किया है उसे यहा पर PDF फोर्मेट मे अपलोड कर देना है।
- इसके बाद Submit पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने समरी आ जायेगी, अब आधार के शुरू के 8 अंक दर्ज कर सभी डिटेल्स को चेक कर Proceed पर Click करे।
Payment करे
- इसके बाद पैन कार्ड के लिए 106.90 रूपये का शुल्क देना होगा।
- पेमेंट करने के लिए “Online Payment Through Bill Desk” को सेलेक्ट कर पेमेंट कम्प्लीट कर देना है।
- पेमेंट कम्प्लीट करने के बाद Continue पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आधार के द्वारा Authenticate करना होगा, चेक बाक्स पर टिक कर Authenticate पर Click कर आपके आधार कार्ड मे जो मोबाइल नम्बर लिंक है उसमे ओटीपी आयेगा Otp को दर्ज कर देना है।
- इसके बाद अपनी अप्लीकेशन को e-sign कर देना है जो आधार नम्बर दर्ज कर Otp को डाल कर Verify कर देना है।
- इसके बाद पैन कार्ड पर सभी जानकारी अपडेट हो जायेंगी।
पैन कार्ड 3 से 4 दिन मे आपके ईमेल आईडी मे डिजिटल पैन कार्ड आ जायेगा और फिजिकल पैन कार्ड डाक से आपके घर पर आ जायेगा। अगर आपको मागी गई दस्तावेज फोटो, सिग्नेचर को रीसाइज नही करना आता तो नीचे लिंक पर क्लिक करके उसमे कैसे रीसाइज करना है बताया गया है।
- ये भी पढे-
- Pan Card Online Apply Kaise Kare: 5 मिनट मे पैन कार्ड ऐसे बनाए घर बैठे
- Farmer Id Card Kaise Banaye : मात्र 5 मिनट मे बनाए किसान Id
- Ration Card Kaise Banaye: नया राशन कार्ड ऑनलाइन ऐसे करे आवेदन
- PAN Aadhaar Link: आधार कार्ड पैन कार्ड को कैसे लिंक करे?
- Federal Bank Open Account Zero Balance : ऑनलाइन खाता खोले
Pan Card Correction करने के लिए जरूरी दस्तावेज
पैन कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन करने के लिए आपके पास ये जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक हो)
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
निष्कर्ष –
आपने जाना आसान भाषा मे Pan Card Correction कैसे कर सकते है इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नही आप Online अपने मोबाइल फोन से कर सकते हो। अगर यह आर्टिकल अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करे और ऐसे ही जानकारी पाने के लिए इस Blog पर आते रहे।