Farmer Id Card Kaise Banaye : मात्र 5 मिनट मे बनाए किसान Id

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Farmer Id Card Kaise Banaye : भारत सरकार ने सभी किसानो के लिए Kisan id card बनवाना अनिवार्य कर दिया है यदि आप भी किसान है, तो आपको Farmer id card/ Kisan id card बनवा लेना चाहिए।

सरकार ने किसान कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो किसान भाई पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है उनके लिए तो यह कार्ड बनवाना जरूरी है नही तो आने वाली अगली किस्त का लाभ नही ले पायेंगे। आपके जानकारी के लिए बता दे।

Farmer Registry Id Card / Kisan Id Card एक ही आईडी कार्ड होते है, आज इस आर्टिकल मे Farmer Id Card Kaise Banaye पूरी जानकारी और Farmer Registry kya hai, दस्तावेज और लाभ के बारे विस्तार से बतायेंगे चलिए विस्तार से जानते है।

Name Of ArticleFarmer Id Card Kaise Banaye
Type Of ArticleLatest Update
BenefitsALL Kisan
Registration ModeOnline
Registration Fees0/-
Official Websiteagristack.gov.in

Farmer Registry Id Card यह एक प्रकार का आईडी कार्ड है जो आपके आधार कार्ड को यूज करके एक यूनिक फार्मर आईडी जारी किया जाता है। इस कार्ड मे आधार का डेटा, गाटा/खसरा, खतौनी नम्बर, किसान के पास कितनी खेती है इन सभी प्रकार की जानकारी दर्ज रहेंगी।

सरकार जब भी कोई नई योजना लेकार आएगी तो इस कार्ड की मदद से आसानी से आपको लाभ मिल जायेगा, सभी किसान ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से Farmer Registry Id Card Registration कर सकते है इसके लिए किसानो को कही जाने की जरूरत नही है आप खुद से Farmer id card बना पाओगे।

अगर आप किसान है और Farmer id card बनवाते है तो आपको कई सारे लाभ मिलेंगे।

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले पाएंगे।
  • किसान कार्ड की मदद से बहुत सारी सरकारी योजनाओ का लाभ उठा पाएंगे।
  • इस कार्ड को आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा जिससे आपकी जमीन कहा-कहा पर है Tracking किया जा सकेगा।
  • अगर आपको कभी भी लोन की आवश्यकता पड जाती है तो आप Farmer Id Card की मदद से ले पाओगे।
  • किसानो के भूमि का विवरण एक ही जगह देखने को मिल जायेगा।
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • ईमेल आईडी
  • सभी भूखंडो की खतौनी नम्बर

यदि आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल से Farmer Registry Id card बनवाना चाहते है तो नीचे दिए गये स्टेप्स को फोलो करना होगा। सरकार ने Farmer Registry अलग-अलग राज्यो करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट शुरू की है वैसे सभी राज्यो का Registry करने के लिए लगभग सेम ही प्रोसेस है हम आपको उत्तर प्रदेश किसानो के लिए बताने वाले है।

  • Farmer Registry Id Card बनाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upfr.agristack.gov.in पर जाए।
  • इसके बाद होम पेज पर Farmer ओप्शन मे Create New User Account पर क्लिक करे।
Farmer registry Account Create

  • इसके बाद आधार नम्बर डाल देना है फिर Submit पर Click करना है आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा उस ओटीपी को दर्ज कर देना है।
Farmer registry Aadhaar eKyc

  • अब आपके आधार कार्ड से डिटेल्स ले लेगा, आपसे एक मोबाइल नम्बर दर्ज करने को कहा जायेगा मोबाइल नम्बर दर्ज करके ओटीपी से सत्यापन कर लेना है।
  • अब आप एक Password बना ले फिर Create My Account पर क्लिक करे।
Farmer ID Card Portal

  • इसके बाद आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जायेगा।
  • पोर्टल मे लॉगिन करने के लिए आप फिर से होम पेज पर आये।
  • फिर आप Farmer ओप्शन पर क्लिक कर मोबाइल नम्बर और पासवर्ड दर्ज कर कैप्चा भर कर Log in पर क्लिक करे।
Uttar pradesh Farmer Registry Login

  • इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड आ जायेगा, फिर आप Regiter as Farmer के बटन पर क्लिक करना है।
Register as Farmer

  • अब फार्म खुल जायेगा इस फार्म को ध्यान से भर दे जैसे Land Ownership Details, Occupation Details, Fetch Land Details आदि फिर Save पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Proceed to E-Sign पर क्लिक करना है फिर अपना आधार नम्बर दर्ज कर Get Otp पर Click करे।
  • आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा Otp को दर्ज कर Submit पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Farmer Enrolment Id मिल जाती चाहते तो डाउनलोड कर सकते है।
  • फिर आप यही से स्टेटस चेक कर सकते है, इस प्रकार से Farmer Id Card/ Registry कर सकते है।

इन स्टेप्स को पूरा करके आप बहुत ही आसानी से Online Farmer Id Card बना सकते है।

ALL States (सभी राज्य)Direct Link
UP Farmer Id ApplyClick Here
MP Farmer Id ApplyClick Here
Bihar Farmer Id ApplyClick Here
Gujarat Farmer Id ApplyClick Here
Maharashtra Farmer Id ApplyClick Here

Leave a Comment