Pan Card Online Apply Kaise Kare: 5 मिनट मे पैन कार्ड ऐसे बनाए घर बैठे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Pan Card Online Apply Kaise Kare: दोस्तो पैन कार्ड एक परमानेंट अकाउंट नम्बर होता है जो इनकम टैक्स के द्वारा जारी किया जाता है, पैन कार्ड आधार कार्ड की तरह ही बहुत जरूरी दस्तावेज है। अगर आप भी तक पैन कार्ड नही बनवाया तो अब आपको पैन कार्ड बनवा लेना चाहिए PAN Card कई जगह मे इस्तेमाल किया जाता है जैसे बैंक अकाउंट खुलवाना हो, सरकारी योजनाओ का लाभ लेना हो, टैक्स भरना हो, आदि।

यदि आप PAN Card बनवाना चाहते है तो आपको बता दे कि अब आप 5 मिनट मे घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से Pan card online आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको कई जाने की जरूरत नही है इस आर्टिकल आप जानेंगे कि Pan Card Online Apply Kaise Kare और किन-किन दस्तावेजो की जरूरत पडेगी। आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है आप हमारे साथ अंत तक बने रहना है जिससे आप इस आर्टिकल की मदद से एक नया पैन कार्ड बना सकते है।

पैन कार्ड इनकम टैक्स द्वारा जारी किये जाने वाला जरूरी दस्तावेज है इसमे 10 अल्फान्यूमेरिक कोड होते है पैन कार्ड का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नम्बर होता है। ये हर जगहो पर काम आता है अगर आप नया पैन कार्ड बनवाने की सोच रहे है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नही है। अब आप घर से ही ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है इस आर्टिकल मे विस्तार आपको बताया गया है कि नया पैन कार्ड कैसे बनवा सकते है चलिए जानते है।

अगर आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जाते है तो आपको बता दे कि पैन कार्ड तीन तरीको से बनवा सकते है पहला इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल मे जाकर पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है इस पोर्टल मे आपका फ्री मे पैन कार्ड 5 मिनट मे बन जाता है जिसे Instant e-PAN कहते है इस पैन कार्ड मे आपके पिता का नाम और सिग्नेचर नही मिलेंगे और आधार कार्ड वाला फोटो ही मिलेगा। ये पैन कार्ड डिजिटल ही मिलेगा

यदि आप डिजिटल और फ़िजिकल दोनो पैन कार्ड चाहिए तो इन दो पोर्टल NSDL या UTIITSL से कर सकते है। इस पोर्टल मे आप अपनी पसंदीदा फोटो और सिग्नेचर के साथ बनवा सकते है चलिए आपको पैन कार्ड सिग्नेचर और पसंदीदा फोटो वाला अप्लाई करने का प्रोसेस बताते है।

यह भी पढ़ें:

PAN Card Reprint Kaise Kare 2024 : खोया, टूटा, पैन कार्ड ऐसे घर पर मगाये

Ration Card New Member Add Online 2025: राशन कार्ड मे नए सदस्य का नाम जोडे, देखे पूरी जानकारी

अगर आप पैन कार्ड ऑनलाइन बनवाना चाहते है तो Pan Card अप्लाई करने के लिए आप ये पात्रता होने चाहिए जो नीचे कुछ इस प्रकार से है।

  • वह भारत का निवासी हो
  • उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • सभी बताये गये जरूरी दस्तावेज आपके पास हो।
  • 18 वर्ष के कम उम्र वाले का Minor पैन कार्ड बनाया जाता है।
  • पैन कार्ड अप्लाई करने का कोई अधिकतम उम्र सीमा नही है।

यदि आप ऑनलाइन पैन कार्ड आवेदन करना चाहते है तो आपके पास ये आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार से है।

  • मोबाइल नम्बर
  • आधार कार्ड (मोबाइल नम्बर लिंक हो)
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  • आदि।

यह भी पढ़ें: Aadhar Card Se Pan Card Download Kare: पैन कार्ड डाउनलोड करे

अगर आप NSDL पोर्टल से पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप स्टेप्स को फोलो करे।

Nsdl pan card apply kaise karen 2024 me

  • अब आपको अप्लीकेशन टाइप मे New PAN – Indian Citizen (Form 49A) सेलेक्ट करे।
  • फिर Category मे INDIVIDUAL को सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद टाइटल आवेदक का नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर भर कंडीशन पर टिक करके कैप्चा को भर देना है फिर Submit के बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा और आपको एक टोकन नम्बर मिल जायेगा इसे आप नोट कर ले फिर Continue with PAN Applicaton Form पर क्लिक करे।
PAN Card Online kare

  • अब आप Submit Scanned Images Through e-Sign ओप्शन सेलेक्ट करते हो तो आप अपनी पसंदीदा फोटो और सिग्नेचर लगा पाओगे।
  • इसके बाद आपको फिजिकल पैन कार्ड चाहिए तो Yes करे फिर अपने आधार कार्ड के लास्ट 4 अंक डाल दे और आधार रजिस्टर्ड नाम, जेंडर चुले, पिता का नाम, माता का नाम दर्ज कर Next पर क्लिक करना है।
Nsdl pan card apply kaise karen

  • अब आपको अपनी इनकम स्त्रोत और पूरा पता दर्ज कर Next पर क्लिक कर देना है।
Nsdl pan card apply karen

  • इसके बाद AO Code डिटेल्स भरना पडेगा भर कर Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
Nsdl pan card online apply kaise karen

  • उसके बाद आपको दस्तावेज अपलोड करनी होगी फ़ोलो 50kb से कम हो , सिग्नेचर 50kb से कम और दस्तावेज 300kb कम की होनी चाहिए फिर Submit कर दे।
Pan card online apply 2024 me kare

  • अब आपको पर्सनल डिटेल्स मे आधार नम्बर के पहले के 8अंक दर्ज कर दे और जानकारी भर कर Proceed पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अब आप फीस पेमेंट पर आ जायेंगे फिर आपको 107 रूपये आनलाइन जमा कर देना है।
  • उसके बाद पेमेंट करने के बाद कंडीशन पर टिक कर Authenticate पर क्लिक कर OTP Authentication पर क्लिक कर फिर आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा डाल कर Submit पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपसे आधार नम्बर दर्ज करने को कहा जायेगा फिर ओटीपी आयेगा उस ओटीपी दर्ज कर Submit कर देना है।
  • उसके बाद अपनी पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते है।
  • इसके बाद आपकी पैन कार्ड अप्लाई करने की प्रोसेस पूरी हो जायेगी, आपका पैन कार्ड डाक द्वारा आपके पते पर 7-10 दिनो मे आ जायेगा।

यह भी पढ़ें: Ayushman Card Online Apply Kaise Kare: 5 लाख तक मुक्त इलाज

  • सबसे पहले आप UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • अब आपको होम पेज पर PAN Card Services पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद PAN Card for Indian Citizen/NRI पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको Apply for New PAN Card (Form 49A) पर क्लिक करे।
  • इसके बाद डिजिटल मोड का चुनाव करे फिर Aadhaar based e-KYC Option क्लिक करे।
  • अब आपको PAN Card Mode मे कहा जायेगा की आपको पैन कार्ड फिजिकल, डिजिटल या दोनो का चुनाव करके Submit पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप पूछी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना है और सभी दस्तावेज को अपलोड कर देना है।
  • फिर आपको पेमेंट कर देना है, आपको आधार से e-KYC कर लेना है फिर आपको e-Sign करना होगा आधार नम्बर दर्ज करके पूरा कर लेना है।
  • इसके बाद आप अपनी फार्म को डाउनलोड कर लेना है।
  • अब आपको पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा हो चुका है, इसके बाद आपका पैन कार्ड 7-8 दिन मे डाक द्वारा आपके पते पर आ जायेगा।

अगर आप NSDL पोर्टल से पैन कार्ड बनवाने जाते है तो आपको फ़ोटो, सिग्नेचर और दस्तावेज अपलोड करने को कहा जाता है जो बताई गयी साइज पर ही अपलोड करना होता है और कई लोग सही साइज नही सेलेक्ट कर पाते है और वे लोग परेशान हो जाते है। आपको बता दे कि आप बहुत ही आसानी से फोटो, सिग्नेचर और दस्तावेज का रीसाइज कर सकते है इसके लिए आपको नीचे बताया गया है जिसे आप फोलो कर सकते है।

  • फोटो, सिग्नेचर और दस्तावेज रीसाइज करने के लिए सबसे पहले ये वाला वेबसाइट pancardresizer.com पर जाए।
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा।
Pan card ke liye photo resize kaise kare

  • इसके बाद Select File पर क्लिक कर फोटो, सिग्नेचर, दस्तावेज सेलेक्ट कर फिर Next के बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप Application Website मे nsdl.com पर क्लिक कर और Type कौन सा टाइप है फिर उस टाइप को सेलेक्ट कर Next पर क्लिक करना है।
pan card photo size

  • उसके बाद आपके सामने Preview आ जायेगा आप डाउनलोड के बटन क्लिक कर डाउनलोड कर लेना है।
pan card photo resize online
  • तो इस प्रकार से आप NSDL और UTI से सिग्नेचर, फोटो और दस्तावेज रीसाइज कर सकते है।

यह भी पढ़ें: Bina internet ke upi payment kaise kare: बिना इंटरनेट के पैसा ट्रांसफर

निष्कर्ष:

तो इस प्रकार से आप बहुत आसानी से Pan Card Online Apply कर सकते है और पैन कार्ड के लिए जो फोटो, सिग्नेचर और दस्तावेज का साइज अपलोड करना होता है तो उसके लिए रीसाइज कैसे किया जाता है वो भी आपको ऊपर बताया है। पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद आपका पैन कार्ड 2 से 3 दिन मे ईमेल आईडी मे डिजिटल आ जायेगा और फिजिकल पैन कार्ड 7 दिनो मे डाक के माध्यम से पते पर आ जायेगा।

Leave a Comment