Ayushman Card Online Apply Kaise Kare: आयुष्मान कार्ड एक सरकारी योजना है, जो भारत सरकार द्वारा चलाई गई है इस योजना मे सिर्फ गरीब लोगो मुक्त मे चिकित्सा सेवाये मिलती है। Ayushman Card योजना के तहत गरीब लोगो को हर साल 5 लाख रूपयो तक नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। अगर आपका या आपके परिवार के किसी का Ayushman Card नही बना, तो आपको बनवा लेना चाहिए।
आयुष्मान कार्ड से आप हर साल 5 लाख तक फ्री मे ईलाज करवा सकते है। अगर आप खुद से अपने मोबाइल या कम्प्युटर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बना सकते है। जानने के लिए आपको इस पोस्ट मे अंत तक बने रहना होगा।
Ayushman Card Online Apply करने के लिए दस्तावेज
आयुष्मान कार्ड आनलाइन अप्लाई करने के लिए आपके पास ये दस्तावेज होने चहिए।
- आधार कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- राशन कार्ड
- ईमेल आईडी
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आदि
- इसे भी पढ़े:
आभा कार्ड क्या है और Abha health card kaise banaye
PAN Aadhaar Link: आधार कार्ड पैन कार्ड को कैसे लिंक करे?
Aadhar Document Update: आधार कार्ड मे डॉक्यूमेंट फ्री मे अपडेट करे
Ayushman Card Online Apply
अगर आप आयुष्मान कार्ड बना चाहते है, तो आप आनलाइन बना सकते है। Ayushman card Online बनाने के लिए आपको https://pmjay.gov.in/ पोर्टल जाना होगा। और Aadhaar Ekyc करके आवेदन कर सकते हो, और आवेदन करने के बाद एक या दो दिन मे आपका Ayushman card बन जाता है। इसी पोर्टल से आयुष्मान कार्ड को Download कर सकते हो, फिर आप पूरे भारत मे 5 लाख का मुक्त इलाज करवा सकते हो। चलिए स्टेप बाय स्टेप जाने की Ayushman card Online Apply कैसे करे।
Ayushman Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare
आयुष्मान कार्ड आनलाइन बनाने के लिए आपको इन स्टेप्स को फोलो करना होगा।
- सबसे पहले सरकारी वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in/ पोर्टल जाना।
- आपके सामने कुछ इस तरह से दिखाई देगा, Beneficiary ओप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर मोबाइल नम्बर भर कर Verify पर क्लिक करना है, ओटीपी और Captcha भर कर Login कर लेना है।
- अब आप पोर्टल मे Login हो जायेंगे, कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड दिखेगा।
- यहा पर आपको पूछी गयी जानकारी भर देना है, जैसे- Scheme, State, Sub Scheme, District और Search By सही से भर देना है।
- फिर एक नया पेज खुलेगा, अब आपके जुडे परिवार के सदस्यो की लिस्ट आ जायेगी, और सभी के नाम देख सकते है।
- जिनका Ayushman card नही बना है, Ekyc के ओप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको Aadhaar OTP ओप्शन पर टिक करना है, Aadhaar Number भर देना है एक ओटीपी आयेगा डाल देना है।
- आपकी सभी जानकरी आ जाती है, अब Capture Photo ओप्शन पर अपना एक फोटो अपलोड कर देना है।
- अब आप से कुछ पूछी गयी जानकारी भर देना है, फिर फार्म को Submit कर देना।
- दो से तीन दोनो मे आपका Ayushman Card बन जायेगा, फिर इसी पोर्टल से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
PM Vishwakarma Yojana Apply – विश्वकर्मा योजना मे आवेदन करे मिलेगा ₹15000 लाभ
आशा करते है कि आप लोग जान गये होंगे कि Ayushman card Online Apply kaise किया जाता है। लगभग 25 करोड आयुष्मान कार्ड बना गये है, और इस कार्ड का लाभ ले रहे। अगर आपको कोई प्रशन है, तो Comment मे बताये। पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तो को शेयर करे, ताकी आपके दोस्त जान सके।