Jio Finance App: जियो फाइनेंस ने लॉन्च किया है युजर्स को क्या फीचर्स मिलेंगे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Jio Finance App: दोस्तो Jio फाइनेंशियल की तरफ से एक नया App Lunch किया गया है जो कि फाइनेंस से रिलेटेड है जिसका नाम है, Jio Finance App इस ऐप मे आपको बहुत सारी सर्विसेस मिलती है इस Jio Finance App Full Information हम आपको देने वाले है। तो इस आर्टिकल को आप अंत तक पढ़े जिससे आप जियो फाइनेंस ऐप के बारे मे जान सके तो चलिए जानते है।

 

Jio Finance App क्या है?

जियो फाइनेंस ऐप Jio द्वारा लांच किया गया है ये ऐप Finance से रिलेटेड है, Jio Finance ऐप Google Pay, PhonePe, Paytm etc. की तरह है लेकिन जियो फाइनेंस ऐप मे आपको कुछ एक्स्ट्रा फिचर्स मिल जाते है। जैसे: UPI युज कर सकते है, एक Wallet बना सकते है, एक Zero Balance Savings Account खोल सकते है।

सभी प्रकार के Recharge & Bills Pay कर सकते है, Insurance कर सकते है, और आप Loans के लिए भी Apply कर सकते है। चलिए अब बात करते है कि Jio finance App Kiase Download करते है।

 

Jio Finance App कैसे डाउनलोड करे?

दोस्तो अगर आप जियो फाइनेंस ऐप डाउनलोड करना चाहते है, तो आप बहुत असानी से डाउनलोड कर सकते है। आपको इस स्टेप को फोलो करना होगा।

  • सबसे पहले आप Google Play Store पर जाये।
  • फिर आपको सर्च करना है Jio Finance या फिर आप इस पर क्लिक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।
  • अब आप Install बटन पर क्लिक करके Install कर लेना है।
  • अब बात करते है कि जियो फाइनेंस ऐप मे अकाउंट कैसे बनाये, इन स्टेप को फोलो करे।

 

Jio Finance App Account कैसे बनाये?

जियो फाइनेंस ऐप अकाउंट बनाने के लिए जियो फाइनेंस ऐप को Install करने के बाद इस स्टेप्स को फोलो करे।

  • Jio Finance App को Install करने के बाद ओपन करे।
  • अब आपको Login पर क्लिक करना है।
  • फिर एक Mobile Number डाल के Get OTP पर क्लिक करेंगे।
  • आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा Allow पर क्लिक करके Automatic ले लेगा।
  • अब आप से पूछेगा की Jio Finance lock करना चाहते है, तो Activate lock पर क्लिक करेंगे, जो आपके Screen Password सेट किया होगा वही Password डाल देना है।
  • अब आपका जियो फाइनेंस ऐप अकाउंट बन गया गया है इसमे आप देख सकते है की कोन-कोन सी सर्विसेस है।

 

 

Jio Finance App मे UPI Id कैसे बनाए?

दोस्तो जियो फाइनेंस ऐप मे UPI Id बनाना चाहते है तो आप बहुत आसानी से बना सकते है, स्टेप बाय स्टेप जाने।

  • सबसे पहले जियो फाइनेंस ऐप को खोले।
  • अब आपको Let’s Create Your UPI Id पर क्लिक करना है।
  • आपसे एक SMS Send करने की परमिशन मागेगा Allow पर क्लिक करना है।
  • अब अपना Bank सेलेक्ट कर लेना है, थोडा प्रोसेस होगा।
  • फिर आपका अकाउंट लिंक हो जायेगा और आपकी UPI Id बना जायेगी
  • अब आप कही भी पैसे सकते है, और पैसे मगा सकते है।

इसमे आप एक Zero balance Savings Account खोल सकते है, और Loans के लिए भी अप्लाई कर सकते है। Wallet भी बना सकते है, और जो Rewards पर क्लिक करके अपने Rewards देख सकते है,

सभी Services का आनंद ले।
आपने जाना की जियो फाइनेंस ऐप के बारे मे अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी है, तो अपने दोस्तो को शेयर करे ताकी आपके दोस्त जान सके।

Leave a Comment