Aadhaar Card Photo Kaise Change Kare: दोस्तो आधार कार्ड कितना जरूरी दस्तावेज है, आधार कार्ड आपको हर जगह काम आता है। चाहे बैंक अकाउंट खुलवाना हो, या सरकारी योजना का लाभ लेना हो आधार कार्ड जरूर आप से लिया जाता है। अगर आप अपने आधार कार्ड मे फोटो को बदलना चाहते है, या आधार कार्ड मे अपनी फोटो को अपडेट करना चाह रहे है।
तो आप अपने Aadhaar Card Photo Change कर सकते है। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है। तो इस पोस्ट मे आपको यही बताने वाला हू कि आप ऑनलाइन अपने आधार कार्ड अपनी फोटो को किस तरह चेंज करवा सकते है। तो चलिए जानते है की Aadhaar Card Photo Kaise Change Kare इस पोस्ट मे अंत तक बने रहे।
Aadhaar Card Photo Kaise Change Kare
आधार कार्ड फोटो चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले घर बैठे ऑनलाइन अपाइंटमेंट बुक करना होता है जिससे आपको नजदीक आधार केंद्र मे एक लम्बी लाइन न लगाना पडे। जब आप आनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करते है, तो आपको तारीख और समय की जानकारी मिल जाती है, फिर आपको उसी तारीख और समय मे आधार केंद्र जाना है वहा पर अपना बायोमेट्रिक देकर अपने आधार कार्ड मे फोटो को अपडेट करना सकते है।
अगर आप आनलाइन अपॉइंटमेंट बुक नही करना चाहते है तो आप किसी नजदीक आधार केंद्र मे जाकर आधार कार्ड मे फोटो को चेंज करवा सकते है, लेकिन आपको आधार केंद्र मे एक लम्बी लाइन लगाना पड सकता है। आप दोनो विकल्प मे किसी एक विकल्प से आधार कार्ड फोटो चेंज करवा सकते है।
Aadhaar Card Photo Change Process
आधार कार्ड मे फोटो चेंज करवाने के लिए आपको इन स्टेप को फोलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाए।
- पोर्टल पर आने के बाद आपको होम पेज पर ‘Book an Appointment’ पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसके बाद अपना City सेलेक्ट कर लेना है। फिर Proceed to book Appointment पर क्लिक करे।
- अगर आपके City का नाम नही है, तो नीचे वाले विकल्प पर क्लिक करे।
- अब आपको Aadhaar Update ओप्शन पर क्लिक रहने देना है।
- नीचे आपको अपना मोबाइल नम्बर और कैप्चा भर देना है, फिर Generate OTP पर क्लिक करके ओटीपी को डाल देना है।
- अब आपके सामने एक फार्म खुल जायेगा, इसे ध्यानपूर्वक भर देना है फिर Next पर क्लिक करना है।
- अब आपको Select fields to be Update मे Biometric (Photo/Iris/Fingerprint) मे Box पर टिक करके Next पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको तारीख और समय सेलेक्ट कर लेना है जिस समय आधार केंद्र जाना चाहते हो।
- उसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको Appointment Fees pay कर देना है।
- फिर आपको अपॉइंटमेंट स्लिप देखने को मिल जायेगी।
- अब आप आधार सेंटर पर उसी तारीख और समय पर जायेंगे।
आधार सेंटर पर जाने का प्रोसेस
- Aadhaar Seva Kendra मे जाने के बाद आपको वहा पर अपनी स्लिप दिखानी है।
- वहा पर आपको लाइन पर नही लगना पडेगा, और अपना Biometric देकर अपनी फोटो को चेंज करवा लेना है।
- वहा पर आपको कोई फीस नही देनी पडेगी। उसी पैसे से हो जायेगा।
- Aadhar Document Update: आधार कार्ड मे डॉक्यूमेंट फ्री मे अपडेट करे
- PM Kisan Mobile Number Change Online: पीएम किसान योजना में मोबाइल नंबर ऐसे चेंज होगा
तो इस तरह से आप अपने आधार कार्ड मे फोटो को चेंज करवा सकते है, इस पोस्ट मे आसान शब्दो मे बताया है। आशा है, आपको पोस्ट युजफुल लगी होगी।