Instagram Followers Kaise Badhaye – दोस्तों इंस्टाग्राम बहुत ही एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो हर कोई आज के समय में इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं। लेकिन उन्हें सही जानकारी न होने की वजह से वे लोग अपने Instagram अकाउंट में Followers नहीं बढ़ा पाते हैं पर मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिससे instagram followers badhaye सकते हैं।
आपने देखा होगा कि जिन लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट में अधिक फॉलोअर्स होते हैं, उनका अकाउंट फेमस और ऑडियंस के साथ जुड़ता रहता है। और वो लोग Instagram से हर महीने अच्छी कमाई करते हैं यदि आप भी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल माध्यम से बतायेंगे कि Instagram followers kaise badhaye इसकी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं।
Instagram Followers Kaise Badhaye
अगर आप Instagram followers badhana चाहते हैं तो इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है और समय अधिक लगता है, लेकिन मार्केट में आपको बहुत सारे followers बढ़ाने के तरीके मिल जाएंगे जिसे Instagram followers बढ़ा सकते हैं।
आपको इस लेख में कुछ रियल फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए तरीके बतायेंगे और जल्दी से इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए तरीके शेयर करेंगे। तो इसके लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। Instagram followers kaise badhaye आप नीचे दिए गए तरीकों को अपनाए।
- ये भी पढे:
- WhatsApp New Features 2024 – व्हाट्सएप में आ गये बेहतरीन फीचर्स
- Top Best 7 Android Apps: 7 ऐप जो आपके मोबाइल मे जरूर होने चाहिए
- Mobile Me Border Light Kaise Lagaye
- AI Photo Editing Bing Prompts and Reels : अब आप भी चुटकियो मे बनाए
1. अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को Optimize करे (Optimize Your Profile)
इंस्टाग्राम पर अधिक फॉलोअर्स और grow करने के लिए अपने प्रोफाइल को अच्छे से Optimize करना चाहिए। आपको अच्छी प्रोफाइल फोटो, Bio लिखना चाहिए जिसमे अपने अकाउंट के बारे बता सकते और हो सके तो अपने Topic से रिलेटेड कीवर्ड डाल है।
आपको सर्च फ्रेंडली यूजरनेम भी रखना है, ऐसा यूजरनेम जिससे लोग आसानी से याद और टाइप कर सके, Username आप अपना नाम या कंपनी ब्रांड का रख सकते हो।
2. अकाउंट को Professional Account में बदले (Business Account)
अगर आप अपने Instagram Followers badhana चाहते हैं तो अपने समान्य अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना होगा। प्रोफेशनल अकाउंट में बदलने से रीच अधिक हो जाती है, जिससे ज्यादा से ज्यादा अपनी फोटो और वीडियो लोगों तक पहुँचा सके। अच्छी बात यह कि आप Professional Account को फ्री में कर सकते हैं, प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करने के लिए इन चरणों को फोलो करें।
- चरण 1. सबसे पहले इंस्टाग्राम को ओपन कर Settings & Activity में जाए।
- चरण 2. इसके बाद For Professionals सेक्शन में Account Type and Tools पर क्लिक करें।
- चरण 3. अब आप Switch To Professional Account पर क्लिक कर अपनी केटेगरीज को सेलेक्ट कर देना हैं, फिर ओके पर Click कर सभी स्टेप को पूरा करके समान्य अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच हों जाएंगे।
3. Create High Quality Content (क्वालिटी कंटेंट बनाए)
फ्री में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको क्वालिटी वीडियो और फोटो बनाना चाहिए, जिससे आपके ऑडियंस को देखकर मजा आ सके। आप अपने Followers के लिए मजेदार वीडियो, जानकारियाँ देना और Motivational जैसे एक Topic पर कंटेंट बना सकते हैं। कंटेंट अच्छा होने की वजह से आपके फॉलोअर्स बहुत तेजी बढ़ने लगेंगे।
4. लगातार कंटेंट पब्लिश करें।
Instagram Followers Badhane के लिए यह बढ़िया तरीका है, आपको नियमित रूप से यानी रोजाना फोटो, वीडियो या फिर Reels पब्लिश करना है। आप कम से कम एक स्टोरी, एक फोटो और एक वीडियो अपलोड करना चाहिए।
इससे यह होगा जब आप प्रतिदिन कंटेंट अपलोड करेंगे तो Instagram का Algorithm ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचायेगा। फिर इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स तेजी से बढ़ेंगे, अच्छे Followers लाकर इंस्टाग्राम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
5. Trending Topics पर वीडियो और Reels बनाए (Create Trending Topics Reel & Video)
अगर आप जल्दी से Instagram Followers badhana चाहते हैं तो आपको Trending Topics (वायरल टॉपिक) पर वीडियो और रील बनाना चाहिए। आये दिन Trend चलता रहता है, आपको ट्रेडिंग वीडियो बनाना है सॉन्ग का इस्तेमाल कर वीडियो या Reels बना सकते हैं।
इससे आपके रील वायरल होने के चांस बढ़ जाते हैं, रील या वीडियो वायरल होने पर आपको लाइक व्यूज और Followers बढ़ना शुरू हो जायेंगे।
6 . Instagram पर Live (लाइव) चलाए।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सप्ताह में कम से कम एक या दो बार Live (लाइव) चलाना चाहिए, इससे आपके ऑडियंस आपके साथ जुड़े रहेंगे। और उनके सवालों के जवाब दे देना चाहिए ऐसा करने से ऑडियंस आपसे दिलचस्प रहेंगे, आपके ऑडियंस दूसरे लोगों को शेयर करेंगे और आपके फॉलोअर्स बढ़ना स्टार्ट हो जायेंगे।
7. इंस्टाग्राम पर Ads (विज्ञापन) चलाए।
Instagram par followers badhane के लिए आप अपने वीडियो, फोटो पर विज्ञापन चलाए। अगर आप कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं तो आप इंस्टाग्राम पर Ads (विज्ञापन) चला ले चाहिए, इससे आप सही ऑडियंस के साथ जुड़ सकते हैं। जिससे लाइक व्यूज के साथ फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे।
8. Trending Hashtag का इस्तेमाल करे।
जब भी वीडियो, फोटो या Reels पब्लिश करे, तो आपको Trending Hashtag का इस्तेमाल करना चाहिए। आप अपने कंटेंट से रिलेटेड Hashtag ही लगाना है, जिससे Hashtag लगाने से वायरल होने के चांस बढ़ जाये, ध्यान दे की ज्यादा Hashtag नहीं लगाना है। आप एक कंटेंट कम से कम 7 से 8 हैशटैग ही लगाना चाहिए उससे ज्यादा हैशटैग न लगाए।
9. Instagram Followers Kaise Badhaye Free | Top Follow App से फॉलोअर्स बढ़ाए
अगर आप बहुत जल्दी Instagram Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आप Top Follow ऐप का यूज करके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। हालांकि Top Follow App से बढ़ाए गए फॉलोअर्स कुछ रीयल कुछ फेक होते हैं, इस ऐप को 10M से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और 4.2 की शानदार रेटिंग मिली हुई है।
जो काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है। यदि आप Top Follow ऐप से इंस्टाग्राम फॉलोअर्स Increase करना चाहते हैं इन चरणों को फोलो करें।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स Top Follow ऐप बढाए।
- सबसे पहले प्ले स्टोर आप Top Follow App को इंस्टॉल कर लेना है, ऐप लिंक नीचे मिल जाएगा।
- इसके बाद Log in पर Click कर Instagram Username और Password डाल कर लॉगिन कर लेना है, नोट : आप कोई दूसरा फेक बना ले उसी को लॉगिन करना चाहिए इस लिए आपको पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट सेफ रहे।
- Instagram Followers badhana चाहते हैं, तो आपको पहले Coins को इकट्ठा करना पड़ता है। Coins को आप वीडियो देखकर इकट्ठा कर सकते है।
- जब Coins हो जाए तब Followers के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद जिस भी इंस्टाग्राम अकाउंट में फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं वहीं इंस्टाग्राम यूजरनेम डाल दे फिर क्वॉन्टिटी डाल कर Submit पर Click करें।
- इसके बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में फॉलोअर्स बढ़ना स्टार्ट हो जाएंगे।
- तो इस प्रकार से Top Follow ऐप का इस्तेमाल कर अपने Instagram Followers बढ़ा सकते हैं।
निष्कर्ष :
आपने इस आर्टिकल के माध्यम से Instagram Followers Kaise Badhaye जाना हैं, आपको कुछ ऐसे तरीके बताये हैं जिससे उन तरीकों को फोलो करके इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। अपने दोस्तों को शेयर करें, और ऐसे ही नई-नई पाने के लिए AdexmoNet पर आते रहे।