Top Best 7 Android Apps: 7 ऐप जो आपके मोबाइल मे जरूर होने चाहिए

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Top Best 7 Android Apps in hindi: दोस्तो मोबाइल हमारे जीवन कितना बडा महत्व है, और मोबाइल मे नय-नय फीचर्स धूडते रहते है। आपके मोबाइल मे ऐप का होना कितना जरूरी रहता है, इससे आपका काम आसान हो जाता है, तो ऐसे मे आपके लिए Top Best 7 Android Apps बताने वाले है। जिससे आपके बहुत काम आयेंगी, ये Top Best 7 Android Apps आपके मोबाइल मे होने चाहिए।

 आप घंटो का काम कुछ सेकेंड मे कर पायेंगे, तो इस पोस्ट मे अंत तक बने रहे। Best 7 android apps जिससे आपको पूरी जानकारी मिल जाये, तो चालिए जानते है।

Top Best 7 android apps

ये बेस्ट 7 एंड्रॉयड ऐप्स जो आपको जो आपको Play Store मे आसानी से मिल जायेंगी। तो चालिए एक- एक कर के ऐप के बारे मे जानते है, कि कौन-सा Apps किस काम का है। और अपने कामो को आसान बनाये।

1. Voice Access

ये ऐप गूगल का ही है, इस ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल को Voice से कंट्रोल कर सकते हो। जैसे- Voice से YouTube, Instagram, WhatsApp आदि को ओपन कर सकते हो। क्लिक करे

2. YouTube Create

ये ऐप उन लोगो के लिए है, जो लोग YouTube पर वीडियो बनाते है। जब आप YouTube के लिए वीडियो बनाते है, तो उन Video को Edit करना होता है। आप YouTube Create App से वीडियो Edit कर सकते है, जैसे- फिल्टर लगाना, Free Music, वीडियो को कट करना आदि कर सकते है। ये ऐप गूगल का ही है।

3. WiFi AR

ये ऐप बडे कमाल की है, अगर आप Wifi, LTE और 5G को युज करते है। तो आपको हर जगह सिंगल नही मिलते है, इस ऐप से आप पता लगा सकते है। की कहा-कहा पर सिंगल है, और वहा पर जाकर इंटरनेट का मजा ले सकते है।

4. Retouch- Remove Object

इस ऐप से आप अपने फोटो की Object Remove कर सकते हो, जैसे- अगर आपकी कोई ऐसी फोटो है। जो उस फोटो मे कोई एडवांटेज चीज है, जिसे आप हटाना चाहते है। आप इस ऐप की मदद से हटा सकते है, बस आपको जिसे आप हटाना चाहते है, उस को सेलेक्ट कर लेना है। क्लिक करे

 

5. Spatial Touch

ये ऐप आपके बहुत काम आ सकता है, जब आप कुछ कर रहे होते है, और आपके हाथ बिजी रहते है। आप मोबाइल पर Shorts वीडियो देखना चाहते है, या फिर Scroll करना है, तो आप Spatial Touch ऐप से कर सकते है, आप अपने मोबाइल को बिना टच किये अपने Gestures से Scroll कर सकते है।

6. SwitchLight – AI Photo Editor

अगर आप अपने फोटो को एडिट करने मे बहुत समय लग जाता है, इस ऐप से कुछ सेकेंड मे AI आपकी फोटो को एडिट कर देगा है। और आप अपना समय बचा सकते हो। क्लिक करे

7. Remove bg

ये ऐप बहुत कमाल की है, इस ऐप से अपने किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हो। और उस फोटो को डाउनलोड भी कर सकते हो, और तो वीडियो का भी बैकग्राउंड हटा सकते है। क्लिक करे

Leave a Comment