IRCTC Account Kaise Banaye 2024: दोस्तो अक्सर हम कही जाने के लिए ट्रेन से सफर करते ही है जब हम ट्रेन से जाते है तो हमे स्टेशन मे टिकट लेना होता है, तब जाकर हम ट्रेन से कही पर जा पाते है। अगर आप स्टेशन मे बिना लाइन लगाए ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हो तो आपको बता दे कि अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से ट्रेन टिकट बुक कर सकते है और ऑनलाइन टिकट को रद्द कर सकते है।
इसके लिए आपके पास IRCTC Account होना चाहिए तभी आप ऑनलाइन टिकट बुक कर पायेंगे, आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या आईआरसीटीसी ऐप मे आपका एक अकाउंट होना चाहिए। यदि आपको नही पता की IRCTC Account कैसे बनाया जाता है, तो आज इस आर्टिकल मे IRCTC Account Kaise Banaye 2024 मे इसके बारे मे बतायेंगे। आईआरसीटीसी अकाउंट बनाने के लिए पहले से अब आसान हो गया है
आप 5 मिनट मे अपने मोबाइल के माध्यम से अकाउंट बना पायेंगे। अच्छी बात यह है कि IRCTC Account बनाने के लिए आपसे कोई चार्ज नही लिया जाता है आप फ्री मे अकाउंट बना सकते है, अगर आपको आईआरसीटीसी अकाउंट बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल मे हमारे साथ अंत तक बने रहे। चलिए IRCTC Account 2024 बनाने हेतु विस्तार से जानते है।
What Is IRCTC In Hindi (IRCTC क्या है?)
दोस्तो IRCTC की स्थापना 1999 मे भारत सरकार ने शुरू की थी इसका मुख्यालय नई दिल्ली मे उपस्थित है, IRCTC पुल नाम के बारे मे बात करे तो आईआरसीटीसी का पूरा नाम हिंदी मे भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम और अंग्रेजी मे है Indian Railway Catering And Tourism Corporation है और यह दुनिया का चौथा सबसे बडा रेलवे सेवा है चलिए अब बता करते है कि अकाउंट कैसे बनाये।
IRCTC Account Kaise Banaye 2024 Overview
Name Of Article | IRCTC Account Kaise Banaye 2024 |
Type Of Article | Latest Update |
Name Of Railway | Indian Railway |
Registration Mode | Online |
Registration Fees | 0/- |
Official Website | irctc.co.in/nget/train-search |
Join WhatsApp Channel | Click Here |
IRCTC Account Kaise Banaye 2024
आईआरसीटीसी अकाउंट ऑनलाइन बनाना चाहते है तो आपके पास मोबाइल/लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए, IRCTC Account Online दो तरीको से बना सकते है। पहला आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट मे जाकर ऑनलाइन अकाउंट बना सकते है और दूसरा तरीका IRCTC Rail Connect App से अकाउंट बना सकते है। इनमे से अकाउंट बनाने दोनो तरीके सेम ही है, आपको अपने मोबाइल मे IRCTC Rail Connect App को डाउनलोड कर लेना है
और वहा पर आपको Register User पर क्लिक कर अपनी सभी जानकारी भर कर अकाउंट बना लेना है फिर आपको युजर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा उसके बाद लोगिन कर लेना होगा वहा से ट्रेन बुकिंग कर सकते है, चलिए स्टेप बाय स्टेप आपको विस्तार से बताते है।
IRCTC अकाउंट बनाने के फायदे
- आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग और रिजीवेशन कर सकते है।
- रेलवे स्टेशन मे टिकट के लिए लम्बी लाइन नही लगाना पडेगा।
- आप ऑनलाइन खुद से ही ट्रेन टिकट को रद्द कर सकते है।
- ट्रेन टिकट बुक कही से भी कर सकते है।
PM Internship Scheme 2024 Registration Kaise Kare: मिलेंगे ₹5000 हर महीने
IRCTC अकाउंट बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज
आईआरसीटीसी ऑनलाइन अकाउंट बनाने के लिए आपके पास ये दस्तावेज होने चाहिए।
- मोबाइल नम्बर
- ईमेल आईडी
- ओटीपी
- आधार कार्ड
- आदि।
IRCTC Account Kaise Banaye 2024 Me Step By Step (IRCTC अकाउंट कैसे बनाए)
ऑनलाइन IRCTC User Id Password बनाने के लिए IRCTC ऐप मे बनाना सीखेंगे आपको नीचे दिए गये स्टेप्स को फोलो करना होगा कुछ इस प्रकार से है।
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से IRCTC Rail Connect App को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट कर सकते है।
- IRCTC App डाउनलोड करने के बाद फिर इसे खोले आपके सामने कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।
- अब आपको अकाउंट बनाने के लिए Login पर क्लिक करना है फिर Register User पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने एक फार्म खुलेगा इस फार्म मे पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे Username– मे इसमे एक Username डाल दे जो यूनिक हो और पहले से कोई न बनाया हो।(Example: Monukumar41)
- Full Name- मे आप अपना पूरा नाम दर्ज कर देना है जैसा आधार कार्ड मे लिखा हो।
- इसके बाद Password मे एक स्ट्रांग पासवर्ड बना लेना है जो आप याद रख सके नीचे Confirm Password मे वही पासवर्ड दोबारा से डाल देना है। कुछ इस प्रकार(Example: (Monukumar@123)
- Email मे अपनी ईमेल आईडी डाल देना है जो पहले से IRCTC Account मे न लगाई गयी हो।
- इसके बाद आपको अपना Mobile को दर्ज कर देना है। फिर कैप्चा को भर कर Submit के बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके एक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा और एक ईमेल आईडी मे ओटीपी आयेगी, मोबाइल नम्बर वाली ओटीपी मोबाइल वाले Box मे भरे और ईमेल आईडी वाली ओटीपी ईमेल वाले Box मे भर देना है।
नोट: अगर आपके ईमेल आईडी मे ओटीपी नही आ रही है तो आपको दोबारा से Resend Otp पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद Continue के बटन पर क्लिक कर देना है फिर एक फार्म खुलेगा, कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा।
- अब आपको इस फार्म मे पूछी गयी जानकारी दर्ज कर देना है जैसे Gender, Date of Birth, और अपना आधार कार्ड वाला पूरा पता भर कर अपनी पोस्ट ऑफिस को सेलेक्ट कर I have read मे चेक कर Submit पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने Congratulations मैसेज आ जायेगा, अब आप लोगिन कर सकते है।
Digilocker Account Kaise Banaye 2024 Me – डिजिलॉकर अकाउंट
IRCTC Account मे User Id से लोगिन कैसे करे।
- IRCTC Rail Connect ऐप को खुले Login पर क्लिक करे अब वही User Name और जो आप ने अभी पासवर्ड बनाया था उसे दर्ज कर दे। फिर कैप्चा भर कर LOGIN पर क्लिक करना है।
- अब आपसे 4 अंक का पिन डालने को वहा जायेगा आपको 4 अंक डाल देना है जब आप दोबारा से लोगिन करेंगे तो यही 4 अंक पिन डालना होगा। चाहे तो आप Biometric Authentication को ऑन कर सकते है।
- इसके बाद IRCTC मे अकाउंट बनने का प्रोसेस पूरा हो जायेगा अब आप ट्रेन का टिकट बुक कर सकते है और इसके अंदर के सभी सर्विसेज का आंनद ले सकते है।
- तो इस प्रकार से आप IRCTC मे नया अकाउंट बना सकते है।
निष्कर्ष:
दोस्तो आपने जाना आसान भाषा मे IRCTC का नया अकाउंट 2024 मे कैसे बनाया जाता है आपको विस्तार से बताया है आसा करते है कि आपको समझ आ गया हो। आईआरसीटी से आप ऑनलाइन घर बैठे ट्रेन का टिकट बुक कर सकते है, और ट्रेन चेक देख पायेंगे। अगर आपको आर्टकल अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो को शेयर करे और ऐसे ही नए-नए अपडेट पाने के लिए हमारे Blog को फोलो कर सकते है।