Download Masked Aadhaar Card – How To Download Masked Aadhaar Card

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Download Masked Aadhaar Card: दोस्तो आधार कार्ड हम लोगो के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, कई बार हम आधार कार्ड को लेकर चिंतित मे रहते है कि हमारा आधार कार्ड का फर्जी उपयोग न किया जा रहा हो। इस आर्टिकल मे हम आपको विस्तार से बतायेंगे कि Download Masked Aadhaar Card के बारे मे जानेंगे।

Aadhaar Card का गलत प्रयोग न हो सके, इसके लिए Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने Masked Aadhaar Card की शुरूआत की है। मास्क्ड आधार मे केवल 4 अंक ही दिखाई देते है, बाकी के अंक हाइड होते है इसी लिए मास्क्ड आधार कार्ड सुरक्षित होते है, और इससे गलत प्रयोग होने से बच सकते है।

Masked Aadhaar Card Download Kaise Kare – Overview

Name Of ArticleDownload Masked Aadhaar Card
Type of ArticleLatest Update
Charges?Nil
ModeOnline
Download Requirements?Aadhaar Card Linked Mobile Number
Official WebsiteClick Here

Masked Aadhaar Card क्या है?

आपको बता दे कि मास्क्ड आधार कार्ड भी रेगुलर आधार कार्ड की तरह होता है, बस एक फर्क होता है मास्क्ड आधार मे शुरू के 8 अंक ‘xxxxxxxx‘ इस तरह होते है और बाकी के 4 अंक ही दिखाई देते है, इसीलिए आपको मास्क्ड आधार कार्ड को ही युज करना चाहिए।

मास्क्ड आधार कार्ड को कहा-कहा उपयोग कर सकते है।

आपको रेगुलर आधार कार्ड की जगह मास्क्ड आधार कार्ड का उपयोग कर सकते है, जैसे कि ट्रेन, होटल, पार्किंग, फ्लाइट केवाईसी आदि पर वैलिड है। अगर आप मास्क्ड आधार का प्रयोग करते है, तो फर्जी उपयोग से बच सकते है।

How To Download Masked Aadhaar Card

अगर आपको मास्क्ड आधार कार्ड अपने मोबाइल/लैपटाप के माध्यम से करना चाहते है, तो आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है। आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है, Masked Aadhaar Card डाउलनोड तीन प्रकार से कर सकते है। आधार संख्या, नामांकन आईडी, और वर्चुअल आईडी से मास्क आधार कार्ड पीडीएफ मे डाउनलोड कर पायेंगे। नीचे आपको हम विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बतायेंगे इसीलिए आर्टिकल मे बने रहे।

Step By Step Masked Aadhaar Card Download Kaise Download Kare

मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिये गये स्टेप्स को फोलो करना होगा।

  • होम पेज पर आपको My Aadhaar का टैब मिलेगा, उसमे “Download Aadhaar” पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • अब आपको तीन विकल्प मिलेंगे, जिस भी विकल्प का चुनाव किया है उसका नम्बर डालकर कैप्चा को भर दे फिर Send OTP पर क्लिक करे।
  • इसके बाद “Do you want a masked Aadhaar” पर क्लिक कर दे।
  • फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा, ओटीपी को भर कर Verify $ Download पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपका मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
  • इसमे पासवर्ड लगा रहता है खोलने के लिए जैसे आपका नाम ANISH KUMAR है तो शुरू के 4 अक्षर और आपकी जन्म का साल 1989 है तो ये टाईप करना होगा।
  • फिर आपको मास्क्ड आधार कार्ड देखने को मिल जायेगा, जो इस प्रकार दिखाई देगा।

Enrolment Id Number से मास्क्ड आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे।

अगर आप आधार नम्बर से मास्क्ड आधार कार्ड नही डाउनलोड करना चाहते तो (EID) Number से डाउनलोड कर सकते है।

  • आपको युआईडीएआई की वेबसाइट पर आना है।
  • अब आपको My Aadhaar के टैब मे “डाउनलोड आधार” पर क्लिक करे।
  • फिर आपको EID Number के विकल्प पर क्लिक कर अपनी Enrolment Id Number दर्ज कर देना है।
  • इसके कैप्चा को भर कर मुझे मास्क्ड आधार कार्ड चाहिए पर क्लिक करे।
  • फिर ओटीपी पर क्लिक करके ओटीपी को भर देना है उसके बाद मास्क्ड आधार डाउनलोड हो जायेगा।

Aadhaar Card Photo Kaise Change Kare – अपने आधार कार्ड मे फोटो इस तरह बदलें

Virtual Id Number के जरिये मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे।

  • My Aadhaar मे “डाउनलोड आधार” पर क्लिक करे
  • फिर Virtual Id Number पर क्लिक कर अपनी VID नम्बर दर्ज कर कैप्चा को भर दे।
  • इसके बाद मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा।
  • फिर Mask Aadhaar Card डाउनलोड हो जायेगा।
  • पासवर्ड उसी प्रकार रहेगा जो हमने ऊपर फोर्मेट मे बताया है।

तो इस प्रकार से मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है, आशा करते है हमने आसान भाषा मे बताया है जिससे आपको समझ मे आ गया होगा।

निष्कर्ष:

आपने जाना कि मास्क्ड आधार क्या है और मास्क्ड आधार को किस तरह से डाउनलोड कर सकते है। मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड करके इसी को हर जगह उपयोग करे ताकी आपके आधार कार्ड का गलत प्रयोग न हो सके। अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आया हो तो Blog फोलो करे ऐसे ही नय-नय अपडेट पाये।

Leave a Comment