PAN Card ko Aadhaar Se Kaise link kare: दोस्तो PAN Card तो सभी के पास है, लेकिन क्या आपको पता है, कि अब आपका PAN Card Aadhaar Card Se link कराना होगा। अगर PAN Card Aadhaar Card se नही कराते है, तो आपका PAN Card Inoperative हो जायेगा यानि आप कही भी इस्तेमाल नही कर पायेंगे तो आपको PAN Aadhaar Link कराना होगा
अगर आपको पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते है तो आप कर सकते है, आप अपने मोबाइल से घर बैठे Online Pan Aadhaar link कर सकते है, और PAN Aadhaar link status check भी कर सकते है। तो इस पोस्ट मे आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है, तो आप अंत तक बने रहे।
PAN Aadhaar link नही कराने के नुकसान
अगर आप पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नही कराते है तो आपको 3 बडे नुकसान होंगे।
- PAN Inoperative: जिन लोगो के अब तक PAN Card Aadhaar Card से लिंक नही है, तो उन लोगो के पेन Inoperative हो जायेंगे, कही भी युज नही कर पायेंगे।
- Higher TDS Rate: इसमे आपको High TDS देना होगा, अगर कही पर से पैसे मिलना है, तो आपको 20% TDS देना होगा
- Income Tax Department Refund: दोस्तो अगर आपको Income Tax Department से कोई Refund मिलना है, तो आपको Refund नही मिलेगा। अब बात करते है, कि PAN कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नही चलिए जानते है।
- ये भी पढ़े: PVC Aadhaar card order: प्लास्टिक वाला Aadhaar Card ऑर्डर कैसे करे
Aadhar Card Se Pan Card Download Kare: पैन कार्ड डाउनलोड करे
PAN Aadhaar link कैसे करे?
सबसे पहले आपको PAN कार्ड आधार कार्ड से लिंक है, या नही ये चेक करने के लिए
इन स्टेप्स को फोलो करे।
- आपको Income Tax Department की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब आपको Quick Links मे Link Aadhaar पर क्लिक करना है।
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा आपको अपना PAN Card Number और Aadhaar card Number डाल कर Validate पर क्लिक करेंगे।
- अब आपके सामने Status आ जायेगा की PAN Card Aadhhar Card से लिंक है, अगर लिंक नही तो Continue to Pay through E-Pay Tax बटन पर क्लिक करना है।
- फिर एक नया पेज खुलेगा PAN Number भरना है फिर से PAN Number फिए एक मोबाइल नम्बर डाल कर Continue पर क्लिक करे।
- आपके मोबाइल नम्बर एक OTP आयेगा, भर देना है।
- अब आपको Income Tax अंदर Proceed करना है।
- आपको अब ध्यान से Assessment Year मे 2025-26 सेलेक्ट करना Type of payment ( Minor head) मे Other Receipts (500) सेलेक्ट करे और Sub-type of payment मे पहला वाले पर टिक कर Continue पर क्लिक करे।
- अब आपको ₹1000 रूपये का Payment करना होगा आप payment कई प्रकार से कर सकते है और Payment कर देना है।
PAN Aadhar Linking चालान भरने के बाद
- अब आपको होम पेज पर आ जाना है आने के बाद आपको Link Aadhaar पर करे।
- फिर आप PAN Number और Aadhaar Number भर कर Validate पर करे।
- उसके बाद जो आपने अभी पेमेंट दिया है उसकी डिटेल्स आ जायेंगी फिर Continue पर क्लिक करे।
- जैसे आधार कार्ड मे नाम लिखा है वैसा ही लिख देंगे और मोबाइल नम्बर भर दे फिर I Agree पर टिक कर Link Aadhaar पर क्लिक करके फिर आपके मोबाइल नम्बर OTP आयेगा डाल देना है।
- फिर आपकी Request चली जायेगी कुछ दिन बाद आपका PAN Card Aadhaar Card से लिंक हो जायेगा।
आपने जाना की PAN Aadhaar link status check कैसे करना है और PAN Aadhaar link किया जाता है। अगर कोई प्रशन है, तो Comment मे बताये। आपको पोस्ट अच्छी लगी है, तो अपने दोस्तो को शेयर करे।