Airtel Recharge Plan 2025 For 28 Days: अगर आप एयरटेल युजर है तो एयरटेल ने अपने ग्राहको को 28 दिन वाला नया रिचार्ज प्लान लांच किया है। जिसमे आपको 28 दिन तक फ्री मे सब कुछ मिलेगा, यदि आप एयरटेल युजर है तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
जब से टेलीकॉम कम्पनियो ने अपने रिचार्ज प्लान महगे कर कर दिया है तब से लोग के जेब पर ज्यादा खर्चा बढ़ गया है। इसी लिए ज्यादातर लोग बीएसएनल की ओर जाना पसंद कर रहे है, क्यो कि बीएसएनल मे सस्ते रिचार्ज के कारण अपना सिम पोर्ट करा रहे है। लेकिन अभी भी हर जगह BSNL के नेटवर्क मौजूद नही है, अब ऐसे मे हाई स्पीड इंटरनेट लेने के लिए आपको निजी कम्पनियो मे बने रहना होगा। यदि आप Airtel का सस्ता रिचार्ज प्लान खोज रहे है तो आपको इस आर्टिकल मे बतायेंगे Airtel Recharge Plan 20245 For 28 Days आपको अंत तक बने रहना है।
28 दिनो के लिए Airtel Recharge Plan 2025
अगर आपके पास कम बजट है तो एयरटेल कम्पनी ने अपने ग्राहको को 28 दिनो के कुछ सस्ते रिचार्ज प्लान लाया है। जिसमे आपको अनलिमिटेड कालिंग 1.5GB डेटा हर रोज मिलने वाला है। और 100 एसएमएस पैक भी यदि आप एयरटेल के सस्ते रिचार्ज के बारे मे जाना है, तो आपको हमारे साथ बने रहना होगा। तो चलिए आपको एक-एक करके Airtel Recharge Plan 2025 के नये रिचार्ज विस्तार से बताते है।
एयरटेल का 199 रूपये का 28 दिनो वाला सस्ता रिचार्ज प्लान
Airtel ने 199 रूपये का सस्ता रिचार्ज प्लान लांच किया है, इस रिचार्ज प्लान को पहले 155 रूपये मे था, जो अब 44 रूपये बढ़कर 199 रूपये का हो गया है। आपको बता दे कि इस रिचार्ज प्लान मे आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर सकते है, और इसके अलावा आपको हाई स्पीड इंटरनेट 2GB डेटा और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलता है। वैधता 28 दिन दिनो तक रहेगी।
- Jio New Recharge Plan: जियो लॉन्च किए नए रीचार्ज प्लान 28 दिन तक सब कुछ फ्री मिलेगा
- Jio Finance App: जियो फाइनेंस ने लॉन्च किया है युजर्स को क्या फीचर्स मिलेंगे
एयरटेल का 299 रूपए का 28 दिनो वाला रिचार्ज प्लान
आपको बता दे कि Airtel ने पहले 239 रूपए का रिचार्ज प्लान था अब 299 रूपये का लांच किया है। इस रिचार्ज प्लान मे आपको 1GB डेटा प्रतिदिन मिलता है, 28 दिन की वैलिडिटी 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगा, यह रिचार्ज प्लान एयरटेल युजर्स के लिए सस्ता रिचार्ज प्लान हो सकता है।
एयरटेल का 28 दिन वाला 349 रूपए का रिचार्ज प्लान
Airtel Recharge Plan 2024 मे युजर्स को 349 रूपये का प्लान दिया जा रहा है, इस रिचार्ज प्लान को पहले एयरटेल ने 265 रूपये का था। जो बढ़कर 349 रूपये मे हो गया है इस प्लान मे आपको वैलिडिटी 28 दिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा प्रतिदिन मिलता है, यानी आपको महीने मे 42 जीबी डेटा मिलता है। और अनलिमिटेड कालिंग कर सकते है। एयरटेल ने अपने ग्राहको के लिए लांच किया है।
429 रूपए का एयरटेल का 1 महीने वाला रिचार्ज प्लान
इस प्लान की बात करे तो एयरटेल ने अपने ग्राहको को 429 रूपये मे लांच किया है। यह रिचार्ज प्लान पहले 359 रूपये का था, लेकिन अब दाम को बढ़ाकर 429 रूपये कर दिया है। इस रिचार्ज प्लान मे आपको अनलिमिटेड काल कर सकते है, खास बात यह है।
आपको 1 महीने की वैलिडिटी मिलती है। इसमे आपको 5G अनलिमिटेड डेटा साथ मे 2.5 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। 5 रूपये का टॉकटाइम और प्रति दिन 100 SMS सभी नेटवर्क पर मिलता है आपको फ्री मे हेलो टोन लगा सकते है।
एयरटेल का 449 रूपए वाला 28 दिन का रिचार्ज प्लान
एयरटेल ने अपने युजर्स को 449 रूपये मे दे रहा है, इस रिचार्ज प्लान मे 5G अनलिमिटेड डेटा साथ मे 3GB डेटा प्रति दिन मिलता है। और 28 दिन की वैलिडिटी 100 SMS सभी नेटवर्क मे मिलता है अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर सकते है, और इस प्लान मे Airtel Xstream प्ले प्रीमियम आदि मिल जाता है।
आपने जाना की Airtel Recharge Plan 2024 मे जो कि एयरटेल ने अपने युजर्स के लिए नये रिचार्ज प्लान लांच किया है। आप इन रिचार्ज प्लान के सभी सर्विसेज आनंद ले।