Abha health card kaise banaye: दोस्तो आप लोग तो भारत मे किसी से Abha Card का नाम तो सुना होगा आभा कार्ड एक Digital health card है जो आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के द्वारा लांच किया है क्या आप भी Abha card बनाने की सोच रहे है तो आज इस पोस्ट मे बतायेंगे कि Abha card क्या है, और Abha health card kaise banaye और इसके फायदे क्या है तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े
Abha Card क्या है?
आभा कार्ड एक प्रकार का डिजिटल हेल्थ कार्ड है इसका पूरा नाम है आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट ( आभा ) है जो 14 अंको का होता है दोस्तो इसमे आपका सारा रिकार्ड रहेगा जैसे कि आप कही पर एडमिट होते है वहा पर जो-जो टेस्ट होती है और जो दवा होती इन्ही सभी चिजो का इसमे रिकोर्ड रख सकते है और जब भी आप कभी दुबारा एडमिट होते है
तो आपका पूरा डेटा Abha card मे मिल जाता है आपको किसी भी प्रकार की जो-जो आपने टेस्ट कराये थे उसे अपने साथ ले जाने की कोई अवश्यकता नही पडेगी अब हम बात करते है कि Abha card के फायदे क्या है
- ये भी पढ़े: DBT Enable Disable Status Check: बैंक खाते में डीबीटी स्टेटस कैसे चेक करें
Digital Voter ID: Voter id कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें
Abha Card के फायदे
दोस्तो इसमे फायदा ये है कि आपके पीछे के सभी टेस्ट जो हुई थे और जो-जो दवा चलाई गयी थी तो इन सबका सारा डेटा आपके Abha card मे स्टोर हो जाता है जैसे कि आप कुछ सालो के बाद आप एडमिट होते है तो आपको ये सब बताना नही पडेगा आपके सारे टेस्ट abha card मे स्टोर जाते है
Abha health card kaise banaye ( आभा कार्ड कैसे बनाये )
आभा कार्ड आनलाइन बनाने के लिए आपको इन स्टेप्स को फोलो करना होगा
#Step1.) Abha card बनाने के लिए आपको इसकी Official वेबसाइट abha.abdm.gov.in पर जाये कुछ इस तरह दिखेगा अब आप Create ABHA Number पर क्लिक करना है
#Step2.) कुछ इस तरह दिखेगा आपको 2 विकल्प मिलेंगे आप Aadhaar वाले पर क्लिक करेंगे
#Step3.) अपना Aadhaar card नम्बर डाले और I agree पर क्लिक करे और Captcha मे जो पूछा है उसे भर दे फिर Next पर क्लिक करे।
#Step4.) आपके Aadhaar Register Mobile नम्बर पर एक Otp आयेगा उसे डाल दे और नीचे मोबाइल नम्बर डाले Next पर क्लिक करे
#Step5.) आप एक Email id डाल दे और ईमेल को Verify कर ले या फिर Skip For Now पर क्लिक करे
#Step6.) अब आपको कुछ इस तरह दिखेगा आप एक युनिक Abha address बना के फिर Create ABHA पर क्लिक करे
#Step7.) उसके बाद आपका Abha card बन जायेगा आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा इसे Download Abha card पर क्लिक कर डाउनलोड कर ले चाहे तो प्रिंट भी कर सकते है
दोस्तो आशा है आप लोग जान गये होंगे कि आभा कार्ड क्या है और Abha Card को कैसे बनाया जाता है इस पोस्ट को आप अपने Friends को शेयर करे ताकी वो लोग जान सके।