PNB ATM Pin Kaise Banaye 2025: जाने 4 आसान तरीके

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

PNB ATM Pin Kaise Banaye 2025 – दोस्तों अगर आपका पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट है और आप New Atm कार्ड के लिए Apply कर दिया है, तो कुछ दिनों बाद आपको नया atm कार्ड मिल जाता है। इसके बाद का काम होता है कि एटीएम कार्ड का पिन बनाना। तब जाकर एटीएम कार्ड का उपयोग कर पाते हैं, यदि आप PNB ATM Pin Generate करना चाहते हैं।

तो आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के माध्यम से Pnb ATM Pin Generate कर सकते हैं। तो आज की इस आर्टिकल में PNB ATM Pin Kaise Banaye इसकी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं।

पीएनबी एटीएम पिनकैसेबनाएं – हाईलाइट

Name Of ArticlePNB ATM Pin Kaise Banaye
Type Of ArticleLatest Update 2025
Nature Of CardDebit Card
ATM PIN Generation ModeOnline/Offline
Mobile Banking AppPNB One
Websitehttps://www.pnbindia.in

पीएनबी बैंक का एटीएम कार्ड पिन सेट कैसे करे।

यदि आपका नया Debit Card आ गया है और आप Debit Card का पिन जनरेट या बदलना चाहते हैं, तो पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को ATM Pin Generate करने के कई तरीके देता है।

जैसे कि एटीएम मशीन से, मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग, IVR (कॉल) करके आदि। आप इन तरीकों से अपनी सुविधा के अनुसार एटीएम पिन सेट या बदल सकते हैं। चलिए आपको पूरा प्रोसेस विस्तार से बताते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन क्यों जरूरी है।

जब आपके घर पर ATM Card आ जाता है तब एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करना जरूरी होता है। जिसे Green Pin कहा जाता है, अगर आप डेबिट कार्ड का Pin बना लेते हैं तो आप ATM मशीन से पैसे निकाल सकते हैं, कार्ड से लेनदेन कर सकते हैं और UPI पिन बना सकते हैं।

PNB ATM Pin Generate करने के तरीके

दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन नया बनाने या बदलने के लिए कई आसान तरीके देता है, जिससे नागरिक बहुत ही आसानी से ATM Card Ka Pin Generate कर सके।

  • ATM मशीन पर जाकर Pnb ATM Pin Generate करें।
  • Mobile Banking से ऑनलाइन एटीएम पिन जनरेट करें।
  • Internet Banking के माध्यम से ऑनलाइन पिन बनाए।
  • SMS के जरिए atm pin बनाए।.IVR (कॉल) करके पिन जनरेट करे।

SMS के जरिए PNB ATM Pin Kaise Banaye?

ऑनलाइन घर बैठे पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने के लिए आपको रजिस्टर मोबाइल से एक एसएमएस टैप कर OTP प्राप्त करना है। फिर एटीएम पिन बना सकते हैं, चलिए स्टेप बाई स्टेप जानते हैं।

  • Pnb ATM Pin Generate करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल मे SMS ऐप को ओपन करें।
  • अब आप एसएमएस कैपिटल लेटर में टैप करे DCPIN<Space>16 Digit Card Number फिर इस नम्बर 5607040 या 9264092640 पर रजिस्टर मोबाइल से Send कर दे।
Pnb atm pin generate by sms

ध्यान दे – रजिस्टर मोबाइल नम्बर मे रिचार्ज होना चाहिए।

  • इसके बाद बैंक की तरफ से एक SMS आयेगा, एसएमएस मे 6 Digit का OTP रहेगा यह ओटीपी 72 घंटे तक ही मान्य रहेगा।
  • फिर Pnb One ऐप पर जाए।

मोबाइल बैंकिंग PNB One ऐप में लॉगिन करे।

  • एटीएम पिन PNB One App की मदद से बना सकते है।
  • इसके बाद आप PNB One ऐप ओपन करें फिर MPIN डालकर Login कर ले।
  • इसके बाद आपके समाने डैशबोर्ड आ जायेगा, अब आप Services पर Click करे।
Atm pin generate by pnb one app

  • फिर आप Debit Card पर क्लिक करे थोड़ा नीचे Generate Green PIN पर Click कर देना है।
Pnb one app atm pin generate

  • इसके बाद अकाउंट नम्बर पर क्लिक कर Account Number सेलेक्ट कर लेना है, फिर Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद डेबिट कार्ड नम्बर दर्ज करे फिर कार्ड की Expiry Month और Year सिलेक्ट करे।
  • इसके बाद मोबाइल नम्बर पर जो 6 digit का OTP प्राप्त हुआ था, उस Otp को डाल कर Continue पर क्लिक करे।
  • अब आप जो अपने ATM Card में 4 digit का पिन बनाना चाहते हैं, Enter New Pin और Confirm New Pin दोनों में डाल दे।
  • इसके बाद आपके समाने Success का मैसेज आ जायेगा।
  • अब आपका ATM Card Ka Pin सेट हो जायेगा।

PNB ATM PIN Kaise Banaye By ATM Machine (एटीएम मशीन से Atm pin कैसे बनाएं)

यदि आपको Online Pnb ATM Pin Generate करने में कोई दिक्कत आ रही हैं तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि अपने नजदीकी ATM Machine (एटीएम मशीन) पर जाकर आसानी से ATM Card का पिन बना या बदल सकते हैं। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करे।

Step 1. सबसे पहले अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक के ATM Machine पर जाए।

Step 2. फिर आप अपने ATM Card (डेबिट कार्ड) को एटीएम मशीन मे लगा दे।

Step 3. इसके बाद आपके समाने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, आप CREATE / CHANGE PIN (GPIN) पर क्लिक करें।

Punjab National Bank atm pin generate

Step 4. अब दो ऑप्शन मिलेंगे, आप पहले OTP Generation वाले पर Click करें।

Atm machine for pnb ATM pin

Step 5. इसके बाद आपके बैंक में जो मोबाइल नम्बर लिंक है उस पर 6 Digit का OTP आएगा। फिर आप एटीएम मशीन से Atm Card को बाहर निकाल लेना है।

Pnb atm pin kaise banaye by atm machine

Step 6. इसके बाद फिर से ATM Machine में एटीएम कार्ड लगाए, फिर CREATE / CHANGE PIN (GPIN) पर क्लिक करें।

Step 7. अब आपको दूसरा ऑप्शन OTP Validation पर Click करें।

Atm machine

Step 8. इसके बाद जो मोबाइल पर OTP आया है उस OTP को डाल कर Yes पर क्लिक करना है।

Atm card pin generate karen

Step 9. इसके बाद 4 अंक का पिन बना सकते है, आप 4 अंक का पिन डाले, फिर आप RE-ENTER PIN यानी दुबारा से पिन डाल देना है।

Pnb atm pin change kaise kare

Step 10. इसके बाद आपके समाने PIN CHANGED SUCCESSFULLY का मैसेज आ जाएगा, आपके एटीएम कार्ड का पिन सेट हों जायेगा।

इन्टरनेट बैंकिंग से पीएनबी एटीएम पिन कैसे जनरेट करे?

दोस्तों अगर आप Internet Banking का इस्तेमाल करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से PNB ATM Card Pin Generate / Change कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फोलो करें।

  • पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन बनाने के सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट netpnb.com पर जाए।
  • इसके बाद User ID और Password डाल कर लॉगिन करे।
Pnb Internet Banking

  • इसके बाद Debit Card के ऑप्शन में Set/Rest Debit Card Pin पर क्लिक करे।
  • अब आपको ATM Card के 16 digit नम्बर और कार्ड की Expiry date डाल देना है।
  • अब आपको वहीं जो ऊपर SMS के जरिए 6 अंक का OTP प्राप्त किया था, उस Otp को डाल देना है।
  • इसके बाद आप नया 4 अंक का पिन डाले, फिर दुबारा से पिन डाल कर कन्फर्म करे।
  • इसके बाद आपका Online PNB ATM Card Pin सफ़लतापूर्वक बन जाएगा।

IVR (कॉल) करके पिन कैसे बनाएं?

  • Punjab National Bank ने IVR (कॉल) करके एटीएम पिन जनरेट किया जा सकता है।
  • इसके लिए आप रजिस्टर मोबाइल नम्बर से 1800-1800 या 1800-2021 नम्बर पर कॉल करना है।
  • इसके बाद अपनी भाषा चुनें, फिर Debit Card से रिलेटेड चुनें।
  • अब आपको Validation Otp या Generate चुनाव करे
  • फिर 16 digit Debit Card Number डाले।
  • इसके बाद 4 अंक का Pin डाले, फिर दुबारा से Pin कन्फर्म करें।
  • फिर आपका Pnb ATM Pin Generate हो जायेगा।

ATM PIN Generate करने के बाद महत्वपूर्ण टिप्स

  • नया ATM Pin हमेशा आसान न बनाएं जैसे 0000, 1234, 4321 या जन्मतिथि इस तरह आसान पिन कभी न बनाएं।
  • एटीएम पिन हमेशा गोपनीय रखें, किसी के साथ पिन शेयर न करें।
  • ATM Card Pin को 5 महीने या 10 महीने में जरूर चेंज कर देना चाहिए।
  • कभी भी बैंक किसी से OTP, Pin आदि नहीं मांगता है।
  • कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करे और अपनी किसी भी प्रकार की जानकारी देने से बचे।
  • हमेशा कोई जानकारी लेने के लिए अपनी नजदीकी बैंक या आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  • तो इस प्रकार से आप इन सभी स्टेप्स को फोलो करके Pnb ATM Card Pin Generate या Change कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों आपने आज की इस आर्टिकल में आसान भाषा मे जाना कि PNB ATM Pin Kaise Banaye 2025 में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके बताया है। आशा करते हैं कि आपको लोगों को ऊपर बताये गये सभी तरीकों के बारे में जान गए होंगे। आप इन सभी तरीकों अपनी सुविधा के अनुसार PNB ATM Pin Generate कर सकते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल पंसद आया है तो अपने Friends के साथ साझा करें, ऐसी ही जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट पर आते रहे।

FAQs – PNB ATM PIN Kaise Banaye से सम्बन्धित अक्सर पूछे जानें वाले सवाल

क्या ऑनलाइन पीएनबी एटीएम पिन जनरेट किया जा सकता है ?

जी हां, आप ऑनलाइन घर बैठे पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं, इसके लिए पीएनबी एटीएम पिन बनाने के लिए काफी सारे तरीके दिए हैं। आप मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग और IVR (कॉल) करके एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।

नया ATM चालू करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

यदि आप पीएनबी एटीएम कार्ड प्राप्त कर लिया है तो उसके बाद उस एटीएम कार्ड को चालू करना होता है। पीएनबी एटीएम पिन चालू करने के कोई भी तरीके कर सकते है जैसे पीएनबी एटीएम मशीन, एसएमएस के जरिए, मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग आदि तरीक़े पाना कर पीएनबी एटीएम चालू कर सकते हैं।

Leave a Comment