Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye: दोस्तो घर बैठे ऑनलाइन पैसे सभी लोग कमाना चाहते है लेकिन उन्हे सही जानकारी न होने की वजह से वो लोग Online Paise नही कमा पाते, आज मै आपको Online Paise Kamane का बेस्ट तरीका बताउंगा। यदि आपको Photo खीचना ज्यादा पसंद है तो आप Photo Bechkar Paise कमा सकते है।
बस आपको अपने मोबाइल या DSLR से अच्छे वीडियो और फोटो खीचना है और उन्हे ऑनलाइन बेचकर अच्छी Earning कर सकते है, इंटरनेट पर आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेंगी, जहा पर आप किसी केटेगरी की फोटो बेचकर पैसे कमा सकते है। अगर आप फोटो सेल कर पैसे कमाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढे जिससे आपको पूरी जानकारी देने वाले है।
Online Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye?
अगर आप अच्छे-अच्छे फोटो क्लिक कर लेते है तो हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है। आपके मन मे होगा कि कोई ये फोटो और वीडियो खरीदकर क्या करेगा, आपको बता दे कि जब हमे पर्सनल युज करने के लिए कोई वीडियो और फोटो की जरूरत पडती है तो हम क्या करते है कि गूगल से डाउनलोड कर लेते है।
लेकिन कमर्शियल युज करने के लिए फोटो और वीडियो को खरीदना ही पडता है नही तो कॉपीराइट आ सकता है, खरीदने के बाद ही कमर्शियल कार्यो के लिए युज कर सकते है। जैसे न्यूज के लिए, Ads के लिए, Youtube के लिए या फिर न्यूज पेपर के लिए कोई फोटो या वीडियो चाहिए
तो उन्हे खरीदना होता है तभी वो युज कर सकते है क्योकि ये सारे कमर्शियल कार्य होते है Online Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye.
- ये भी पढे –
- Free Me Paise Kamane Wala App 2024: घर बैठे पैसे कमाने का Best तरीका
- Swiggy Delivery Boy Kaise Bane 2024
- Online Paise Kaise Kamaye 2024: ऑनलाइन पैसे कमाए हर महीने 50000
- एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
Photo Sell Earn Money
दोस्तो यदि आप वीडियो और फोटो को ऑनलाइन बेचना चाहते है तो आप किसी एक Photo Sell Website पर अकाउंट बनाकर उसमे फोटो को अपलोड करके अपनी फोटो को बेच सकते है।
आपको अपने मोबाइल या DSLR से High Quality की फोटो क्लिक करना है फिर Photo sell website पर अपलोड करने के बाद फिर सारा काम वेबसाइट का रहेगा, आप हर महीने 15,000 से 20,000 रूपए तक कमा सकते है।
चलिए आपको स्टेप बाइ स्टेप विस्तार से बताते है कि Best Photo selling website पर अकाउंट कैसे बनाते है।
Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye (4 बेस्ट सेल वेबसाइट)
1. Shutterstock से पैसे कैसे कमाए?
Shutterstock एक बहुत ही Popular अमेरिकन Photography कम्पनी है जो 2003 मे शुरू की गई थी, Shutterstock पर अपनी फोटो यहा बेच सकते है। इसके लिए आपको Shutterstock Contributor अकाउंट बनाना होगा।
ये वेबसाइट पिछले 15 सालो मे Contributor को $1 Billion paid कर चुकी है आप समझ सकते है कि ये वेबसाइट कितना पॉपुलर है। Contributor अकाउंट बनाने के लिए इन स्टेप्स को फोलो करे।
- सबसे पहले Shutterstock Contributor वेबसाइट पेज पर जाए या Shutterstock Contributor ऐप डाउनलोड कर ले, इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट जा सकते है।
- इसके बाद Get Started के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने फार्म खुल जाएगा, पूरा नाम, डिस्प्ले नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल कर अकाउंट बना लेना है।
- फिर आप फोटो और वीडियो को अपलोड कर सकते हो।
- जब कोई आपकी फोटो Shutterstock पर आकर खरीदेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।
- पैसे कमाए हुए Shutterstock Wallet पर आ जायेंगे, फिर आप अपने Paypal अकाउंट मे भेज सकते हो मिनिमम बैलेंस $35 होना चाहिए तभी ट्रांसफर कर सकते है।
2. Picxy से पैसे कैसे कमाए?
Picxy एक South Asia की बहुत ही Popular Photography कम्पनी है इस वेबसाइट पर आप सभी प्रकार की केटेगरी की हाई क्वालिटी की फोटो अपलोड करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। हर सेल पर 20% तक कमीशन मिलेगा Picxy Contributor अकाउंट बनाने के लिए इन तरीको को अपनाए।
- सबसे पहले Picxy Contributor वेबसाइट पर जाए इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट जा सकते है।
- वेबसाइट पर आने के बाद Start Uploading पर क्लिक करे।
- इसके बाद SignUp पेज आ जायेगा ,आपको साइनअप कर लेना है जैसे नाम, यूजर नेम, ईमेल आईडी और पासवर्ड बना लेना है।
- फिर आपका अकाउंट बन जायेगा, अपने मोबाइल या DSLR से फोटो खीच कर अपलोड कर पैसे कमा सकते है।
- कमाए हुए Paise Picxy Wallet मे आ जायेंगे फिर पैसे बैंक मे या Paypal अकाउंट मे ले सकते है।
- Picxy Contributor मे रेफरल प्रोग्राम रहता है यानी आप अपने दोस्तो को शेयर करेंगे और उस लिंक से Contributor Account बनाएगा तो आपको 10 रूपए हर रेफरल पर मिलेंगे।
3. Adobe Stock से पैसे कैसे कमाए?
आप लोगो ने Adobe कम्पनी का नाम तो सुना ही होगा, ये कम्पनी कितनी पॉपुलर है और ये Software बनाती है। Adobe Stock एक पॉपुलर ऑनलाइन फोटोग्राफी वेबसाइट है, ये अमेरिकन कम्पनी है Adobe Stock पर फोटो और वीडियो अपलोड कर पैसे कमा सकते है।
इस वेबसाइट पर आपको 33% हर सेल पर कमीशन मिलता है, Adobe Stock Contributor अकाउंट बनाने के लिए नीचे गए स्टेप्स को फोलो करे।
- सबसे पहले Contributor.stock.adobe.com पर जाए।
- इसके बाद Join Now पर क्लिक करे।
- इसके बाद Create account कर लेना है, आप गूगल या फेसबुक से कर सकते है।
- फिर आप फोटो और वीडियो High Quality मे अपलोड कर सकते है, फोटो अप्रूवल होते ही वेबसाइट मे पब्लिश हो जायेगा जब दुनियाभर मे आपकी फोटो डाउनलोड करेगा तो आपको Paise मिलेंगे।
- तो Phote Bechkar Paise कमा सकते है।
4. ImageBazaar से पैसे कैसे कमाए?
इमेज बाजार वेबसाइट फोटोग्राफी एक भारतीय कम्पनी है जो 2003 मे Sandeep Maheshari ने बनाया है। इस वेबसाइट मे अधिकतर भारतीय ही लोग फोटो खरीदने आते है इसलिए आपको फोटो ज्यादा सेल हो सकती है और ImageBazaar से Paise कमा सकते है। ImageBazaar Contributor अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए तरीको को फोलो करे।
- सबसे पहले ImageBazaar Contributor के पेज पर जाए, इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट जा सकते है।
- इसके बाद Sign in पर क्लिक कर आइनअप पर क्लिक कर एक अकाउंट बना लेना है।
- उसके बाद फोटो अपलोड कर सकते है Approval होते ही वेबसाइट पर पब्लिश हो जाएगी।
- फिर जब कोई आपकी इमेज खरीदेगा तो आपको हर सेल पर 50% रायल्टी मिलेगा।
तो इस प्रकार से Photo Bechkar Paise कमा सकते, इन वेबसाइट पर जाकर आप Contributor का अकाउंट बना कर उसमे फोटो और वीडियो अपलोड कर हर महीने अच्छी Earning कर सकते है।