9 Best Useful Android Apps: दोस्तो जब कोई नया मोबाइल लेता है तो वह अपने फोन मे नये-नये फिचर्स हमे दिखाता है, तब हमे खराब लगता है क्योकि वो सारे फीचर्स हमारे मोबाइल मे नही होते है, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नही है। आप अपने फोन को ऐप्स की मदद से अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है। तो इस आर्टिकल मे कुछ Best Useful Android Apps बताने वाले है, जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल को नेस्क्ट लेवल की ओर ले जा सकते है।
आप इन ऐप्स को अपने फोन मे जरूर इंस्टॉल कर लेना चाहिए। आपको पता ही है कि गूगल प्ले स्टोर मे बहुत सारे ऐप्स मौजूद है लेकिन हमे ये नही पता होता है कि कौन-सा ऐप हमारे काम का है। हालांकि, आपके लिए 9 Best Useful Android Apps लेकर आये है, जिसे हर मोबाइल मे होने ही चाहिए। अगर आपको इस ऐप्स के बारे मे जानना है तो हमारे साथ बने रहे।
9 Best Useful Android Apps (ये ऐप्स मोबाइल मे जरूर होने चाहिए)
1. Hi Translate – Chat Translator
दोस्तो ये ऐप बहुत ही Useful है अगर आपको इंग्लिस नही आती है तो आप इस ऐप की मदद से Translate कर सकते है। जैसे कि आपको कोई लेटर मिला जो इंग्लिस मे है और आपको इंग्लिस नही आती तो इस ऐप से आप Translate कर सकते है। या फिर आप किसी से आनलाइन चैट कर रहे है और वो English मे चैट कर रहा है तो आप Translate कर उसकी बातो को समझ सकते है।
जब आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो आपको एक Pop up सर्च आइकन मिलेगा, उस आइकन को जहा पर आप ले जायेंगे तो वहा जो टेक्स्ट होगा वह Translate हो जायेगा इस ऐप से आपको काफी मदद मिलेगी।
Hi Translate – Download Now
- Charging Mein Apna Photo Kaise Lagaye | चार्जिंग स्क्रीन पर फोटो लगाए
- Mobile ki battery jaldi खत्म क्यो होती है, बैटरी बैकअप – बस ये सेटिंग कर लो
2. Circle Search (सर्कल सर्च)
ये ऐप बडे ही कमाल है दोस्तो हाल ही मे सैमसंग ने अपने मोबाइल मे एआई के साथ सर्कल सर्च लांच किया है, जो किसी भी चीज को आप सर्कल करके सर्च कर सकते है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नही है अब आप अपने किसी भी Android Phone मे Circle Search कर सकते हो और उस चीज या इमेज की जानकारी पा सकते हो। चाहते आप किसी भी ऐप मे हो और आपको सर्च करना है तो आप सर्कल सर्च की मदद से कर सकते हो। जैसे आप किसी ऐप मे है और आपको उस प्रोडक्ट या इमेज के बारे मे जानना है तो आप अपने फोन की स्क्रीन मे सर्कल करेंगे तो उसकी जानकारी आ जायेगी।
Circle Search – Download App
Mobile Me Signature lock: Gesture Screen Lock कैसे लगाए
3. Notification History Log
इस अप्लीकेशन की मदद से आप अपने मोबाइल की नोटिफिकेशन हिस्ट्री देख सकते हो। आपने देखा होगा कि WhatsApp मे कोई मैसेज भेजकर डिलीट कर देता है तो आपको पता नही चल पता की वह क्या भेजा था। तो आप डिलीट मैसेज को या अन्य ऐप नोटिफिकेशन हिस्ट्री हो आप देख पायेंगे, बस आपको इस ऐप को अपने फोन मे डाउनलोड कर लेना है। हालांकि, आपको कुछ मोबाइल मे ये फीचर्स पहले से ही मिलता है। लेकिन आपके मोबाइल मे ये फीचर्स नही है तो ये ऐप की मदद ले सकते है।
Notification History – App Download
4. Clock Vault-Hide Photos,Videos
अगर आपको अपनी किसी फोटो, वीडियो या फाइल प्राइवेट यानी हाईड करके रखना है तो इस अप्लीकेशन की मदद से आप अपनी बहुत ही आसानी से रख सकते है और लोगो को सक भी नही होगा की इस ऐप मे आपकी पीडीएफ, फोटो, वीडियो, फाइल आदि है। ये ऐप देखने मे Clock की तरह है जब आप इस ऐप मे कोई टाईमिंग सेट कर सकते हो तो उसी टाईमिंग सेट कर ओपन कर सकते हो।
Clock Vault-Hide Photos – Download Now
5. DynamicSpot – Dynamic Land
अगर आप अपने Android Phone मे नोटिफिकेशन Dynamic Island अनुभव लेना चाहते हो तो आप इस ऐप की मदद से कर सकते है। इस अप्लीकेशन से आप अपने मोबाइल मे नोटिफिकेशन स्टाईल को चेंज यानी Dynamic Island लगा पायेंगे। और लगाकर अपने फोन को और एक नया लुक दे सकते है।
DynamicSpot – App Download
6. DNA Launcher
अगर आप अपने फोन मे होम स्क्रीन को देख-देखकर बोर हो गये है और आप कोई नया लांचर खोज रहे है तो ये ऐप आपके मोबाइल को नया लुक दे सकता है। इस ऐप की मदद से अपने फोन मे होम स्क्रीन को कस्टमाइज कर सकते है और सभी आइकन को एक गोला आकार दे सकते है जो देखने मे काफी अमेजिंग लगेगा, ये अप्लीकेशन आपको असानी से प्ले स्टोर मे मिल जायेगा।
अपना क्यूआर कोड कैसे बनाये – Kisi Bhi Chij Ka QR Code Banaye
7. Nokia 1280 Launcher
दोस्तो आपको बता ही होगी की पहले के जमाने मोबाइल फोन कीपैड मे हुआ करते थे, और कुछ लोगो ने कीपैड फोन को इस्तेमाल किया ही है। अगर आप अपने किसी Android फोन मे Nokia 1280 का अनुभव लेना चाहते है, तो इस ऐप की सहायता से कर सकते है और अपनी पूरानी यादो को ताजा कर सकते है। अपने फोन को एक नया लुक देकर अपने दोस्तो को आश्चर्य मे डाल सकते है। इस ऐप को प्ले स्टोर मे जाकर डाउनलोड कर सकते है या इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।
Nokia 1280 Launcher – Download Now
8. Rolling Icons – App And Photo
यदि आप अपने स्मार्टफोन मे होम स्क्रीन को अमेजिंग बना चाहते है तो आप इस App Luncher से कर सकते है, इस ऐप की मदद से अपने Android Phone के सभी आइकन को रोलिंग आइकन बना सकते है। इस ऐप मे आपको रोलिंग आइकन, Emoji Icon, फोटो आइकन आदि के फीचर्स मिल जाते है, जिसका इस्तेमाल करके अपने फोन की होम स्क्रीन को नया लुक दे सकते है।
Rolling Icons – Download Now
9. Volume Styles – Custom Control
अगर आप अपने Android Phone मे एक ही Volume Styles को देख कर बोर हो रहे है, तो ये ऐप आपके फोन को नया लुक दे सकता है। इस ऐप से आप अपने मोबाइल की Volume Styles बदल या कस्टमाइज कर सकते है, इस मे आपको बहुत सारे थीम मिल जाते है। जो अपने मोबाइल को और भी ज्यादा अमेजिंग बना सकते है।
Volume Styles – Download Now
आपने जाना की 9 Best Useful Android Apps जो अपने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है, और आपके डेली लाइफ मे बहुत काम आने वाला है। इन ऐप्स को आप प्ले स्टोर मे जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते है।