Fino Payment Bank Account Opening 2024: अगर आप Zero Balance बचत खाता खोज रहे है तो आप फिनो पेमेंट बैंक मे खाता ऑनलाइन खोल सकते है। आपको फिनो पेमेंट की ब्रांच मे जाना नही पडेगा, आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल के माध्यम से Fino Payment Bank Zero Balance Account खोल पायेंगे। फिनो पेमेंट बैंक मे ऑनलाइन खाता खोलना पहले से अब आसान हो गया है, यदि आप ऑनलाइन फिनो पेमेंट बैंक मे खाता खुलवाना चाहते है
तो इस आर्टिकल मे फिनो पेमेंट बैंक मे खाता कैसे खोले इसके बारे मे विस्तार से बतायेंगे तो चलिए Online Zero Balance Account खोलने की प्रक्रिया को शुरू करते है।
फिनो पेमेंट बैंक मे ऑनलाइन खाता खोलने के लाभ
- Fino Payment Bank मे आप घर बैठे ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते है।
- बिना फिनो पेमेंट बैंक की ब्रांच जाये 5 मिनट अकाउंट ओपन हो जाता है।
- वीडियो केवाईसी से फुल केवाईसी हो जाता है।
- यह खाता 0 बैलेंस रखेगा आपको मिनिमम बैलेंस नही रखना पडेगा।
- अकाउंट ओपन होते ही आपको मोबाइल बैंकिंग, एटीएम कार्ड आदि मिल जाता है।
- आप Google Pay, PhonePe, Paytm आदि बहुत ही आसानी से युज कर सकते है।
- आपको हर महीने 5 फ्री एटीएम से कैश निकलवा सकते है।
Fino Payment Bank मे खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
दोस्तो यदि आप फिनो पेमेंट बैंक मे ऑनलाइन खाता खुलवाना चाहते है तो आपके पास नीचे दिए गये ये सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
- मोबाइल नम्बर (जो आधार कार्ड मे लिंक हो)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- आदि।
Fino Payment Bank मे खाता खोलने के लिए पात्रता
- भारत का निवासी हो।
- उसकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के आधार कार्ड मे मोबाइल लिंक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास पैन कार्ड, आधार कार्ड ये जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
ये भी पढ़े-
- Pnb online open saving account: PNB मे ऑनलाइन खाता खोले
- IndusInd Bank Zero Balance Account Opening: जीरो बैलेंस खाता खोले
- Bank Account Me NPCI Link Kaise Kare 2024: बैंक खाता मे आधार सीडिंग (NPCI लिंक) करना हुआ आसान
- बिना ATM के PhonePe कैसे बनाए: Bina atm ke upi pin kaise banaye
फिनो पेमेंट बैंक ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?
Fino Payment Bank मे खाता खुलवाने के लिए आप दो तरीको से ओपन करा सकते है पहला ऑफ़लाइन और दूसरा ऑनलाइन के माध्यम से अकाउंट खुल जाता है। फिनो पेमेंट बैंक Online अकाउंट ओपन करने के लिए आप ऊपर बताये गये सभी दस्तावेजो को तैयार कर लेना है। फिर उसके बाद आपको फिनो पेमेंट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
फिर वहा से अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद जानकारी दर्ज कर सबमिट कर देना है फिर आपका खाता खुल जायेगा, आप फिनो पेमेंट बैंक की सभी सर्विसेस का आनंद पायेंगे। चलिए आपको स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बताते है।
Fino Payment Bank Account Opening 2024 Step By Step
फिनो पेमेंट बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए आपको नीचे दिए गये इन स्टेप्स को फोलो करना होगा कुछ इस प्रकार है।
- Fino Payment Bank मे खाता खोलने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से फिनो पेमेंट बैंक की FinoPay ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है।
- फिर आप FinoPay ऐप को ओपन करे होम पेज पर Digital A/C Opening पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने दो टाइप के अकाउंट दिखाई देंगे आपको Digital Savings Account पर क्लिक करे।
- इसके बाद Open My Account के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना मोबाइल नम्बर जो आधार कार्ड मे लिंक हो वो दर्ज कर Next के बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा डालकर Next पर क्लिक करे।
- अब आप अपनी ईमेल आईडी दर्ज कर देना है फिर Next पर क्लिक करना है।
- इसके बाद ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आयेगा ओटीपी को दर्ज कर Next के बटन पर क्लिक करे।
- Personal Details- इसके बाद आपको आधार नम्बर और पैन नम्बर दर्ज कर FATCA क्लिक कर I Accept पर क्लिक करना है फिर I hereby पर चेक कर Next पर क्लिक करे।
- अब आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा दर्ज कर Next के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपकी सभी पर्सनल डिटेल्स आ जायेंगी जैसे फोटो, नाम, जन्म तिथि, पैन नम्बर, पूरा पता, सभी डिटेल्स को चेक कर Next पर क्लिक करे।
- इसके बाद माता का नाम दर्ज करे और मोबाइल बैंकिंग को Yes करे।
- इसके बाद पूछी गई जानकारी भर दे जैसे एजुकेशन, आक्यूपेशन, साल की इनकम, मैरिटल स्टेटस, Nominee का नाम दर्ज कर फिर Next पर क्लिक करे।
- अब आपको ATM Card दिखाई देगा आप जो एटीएम कार्ड पर नाम चाहते है उसे चुन कर Next पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने पूरा Preview आ जायेगा आप सभी जानकारी चेक कर Terms and conditions को चेक बॉक्स पर क्लिक कर Proceed पर क्लिक करे।
- इसके बाद सलाना सब्स्क्रिप्शन फीस देना होगा जो 500 रूपये है। Pay Now पर क्लिक कर पेमेंट कर देना है।
- इसके बाद आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स आ जायेंगी, अब आपको वीडियो केवाईसी करनी होगी।
- फिर आप Proceed To Vkyc के बटन पर क्लिक करना है। वीडियो केवाईसी के समय आपके पास ओरिजिनल पैन कार्ड, आधार कार्ड, पेपर और पेन रख लेना है।
- वीडियो केवाईसी कम्प्लीट होने के बाद आपका अकाउंट 24 से 48 घंटो मे ओपन हो जायेगा।
- फिर आप FinoPay मोबाइल बैंकिंग मे Login कर सकते है।
- इस प्रकार से फिनो पेमेंट बैंक मे जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन सकते है।
निष्कर्ष:
दोस्तो इस तरह से आप ऑनलाइन Fino Payment Bank Account Opening 2024 कर सकते है, इस अकाउंट मे आपको न्यूनतम शेष नही रखना पडेगा। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तो को शेयर करे ऐसे ही नए-नए जानकारी पाने के लिए हमारे Blog को फोलो करे।
पूछे जाने वाले प्रश्न FAQs–
क्या मै फिनो पेमेंट बैंक मे जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन सकते है?
जी हा आप ऊपर फिनो पेमेंट बैंक मे 0 बैलेंस खाता खोल सकते है, लेकिन आपको सलाना सब्स्क्रिप्शन फीस जो लगभग 500 रूपये है।
फिनो पेमेंट बैंक मे अकाउंट खुलवाने के लिए क्या-क्या जरूरी दस्तावेज होने चाहिए?
Fino Payment Bank मे आनलाइन खाता खुलवाने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर आधार से लिंक हो, पासपोर्ट साइज फोटो आदि ये दस्तावेज होने चाहिए।
कितना ब्याज देता फिनो पेमेंट बैंक
फिनो पेमेंट बैंक सेविंग्स खाता मे 7.75% ब्याज पर सलाना मिलता है।
फिनो पेमेंट बैंक मे कौन-सा एटीएम कार्ड मिलता है।
0 बैलेंस खाता खुलवाने के बाद आपको रूपे प्लेटिनम एटीएम कार्ड मिलता है।