Digilocker Account Kaise Banaye : दोस्तो आज के समय मे अपने दस्तावेजो को संभाल के रखना कितना आसान होता जा रहा है, आपको अपने फिजिकल दस्तावेज कही पर ले जाने की आवश्यकता नही होगी। अब आप Digilocker एप्लीकेशन मे अपने सभी दस्तावेज डिजिटल रख सकते है, Digilocker भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) द्वारा शुरू किया गया है। यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है डिजिलॉकर से आप कभी भी अपने सभी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकते है
और इन डाक्यूमेंटस को ओरिजिनल की तरह वैलिड होते है। जैसे- आप कही पर गये है और आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन इंश्योरेंस नही है तो आप Digilocker से Issued किए गये डॉक्यूमेंट दिखा सकते है ये पूरी तरह से मान्य होगा। डिजिलॉकर की बात करे तो यह पूरी तरह से सुरक्षित है। अगर आप सोच रहे है कि Digilocker Account Kaise Banaye तो आपको इस आर्टिकल मे आकाउंट बनाने से लेकर पूरी जानकारी विस्तार से बतायेंगे, इस लिए आपको हमारे साथ अंत तक बने रहना होगा।
What Is Digilocker (डिजिलॉकर क्या है?)
डिजिलॉकर एक डिजिटल वैलेट है जो ऑनलाइन डॉक्यूमेंटस को सुरछित रखने की सुविधा देता है जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मार्कशीट, वाहन RC, बीमा पालिसी आदि अपने दस्तावेजो को सुरक्षित तरीको से स्टोर रख सकते है। और जब आपको आवश्यकता पढे तो आप यही से डाउनलोड कर सकते है Digilocker को भारत सरकार के इलेट्रानिक्स और IT मंत्रालय (MeitY) के अधीन कार्य करती है। डिजिलॉकर मे ऑनलाइन रजिस्टर करके जरूरी सभी डॉक्यूमेंट रख सकते है।
डिजिलॉकर मे एक व्यक्ति का एक ही अकाउंट होता है जो आधार कार्ड के माध्यम से ओपन होता है। आपको बता दे कि Digilocker मे Account खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और आपके आधार मे मोबाइल लिंक होना आवश्यक है। चलिए अब बात करते है Digilocker Account Kaise Banaye.
Digilocker Account Kaise Banaye 2024 – Overview
Name Of Article | Digilocker Account Kaise Banaye 2024 Me |
Type of Article | Latest Update |
Register Mode | Online |
Digilocker App | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Digilocker के फायदे
- डिजिलॉकर एक तो ये फ्री है।
- इसमे सरकार द्वारा Issued किया गया पूरी तरह से सुरक्षित है।
- एक जीबी तक फ्री क्लाउड स्टोरेज स्पेस मिलता है।
- आपको फिजिकल दस्तावेज साथ मे रखने की जरूरत नही पडेगी।
- आप कही से भी डिजिटल दस्तावेज का एक्सेस कर पायेंगे।
- Digilocker से Issued किया गया दस्तावेज हर जगह मान्य रहेगा।
डिजिलॉकर अकाउंट बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज
Digilocker Account बनाने के लिए ये जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- मोबाइल नम्बर
- आधार नम्बर
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नम्बर आधार कार्ड मे लिंक होना चाहिए
- आदि।
Download Masked Aadhaar Card – How To Download Masked Aadhaar Card
How To Create digilocker Account 2024 (Digilocker अकाउंट कैसे बनाए)
अगर आप डिजिलॉकर मे अकाउंट बनाना चाहते है तो आपको बता दे कि Digilocker मे अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है नीचे दिए गये स्टेप्स को फोलो करे अकाउंट बना सकते है कुछ इस प्रकार से है।
- Digilocker Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर व ऐप स्टोर से Digilocker ऐप डाउनलोड और Install कर लेना है।
- अब ऐप को ओपन करे फिर अपनी भाषा का चयन कर लेना है।
- इसके बाद कुछ हाईलाइट देख सकते है Next-Next करके आगे बढना है, फिर Let’s Go के बटन पर क्लिक करे।
- फिर Get Started के बटन पर क्लिक करना है कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।
- इसके बाद नया अकाउंट बनाने लिए Create Account के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना पूरा नाम डाल देना है।
- फिर अपनी जन्म तिथि डालकर जेंडर, मोबाइल नम्बर दर्ज कर देना है।
- अपनी ईमेल आईडी, और 6 अंको का पिन नम्बर डाल देना है इसी पिन से लोगिन कर पायेंगे।
- इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा ओटीपी भर कर Submit के बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा अब आपको अपना आधार नम्बर दाल देना है। फिर Next पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा ओटीपी को दर्ज कर Submit के बटन पर क्लिक कर दे।
- इसके बाद आपका Digilocker मे Account बन जायेगा कुछ ऐसा दिखाई देगा।
Digilocker Account Login Process (Digilocker मे लोगिन कैसे करे)
अगर आप पहले डिजिलॉकर मे अकाउंट बनाए है तो आप इस प्रकार से Digilocker Account मे Login कर सकते है।
- आपको बता दे कि डिजिलॉकर अकाउंट मे 3 प्रकार से लोगिन कर सकते है मोबाइल नम्बर, युजरनेम और आधार नम्बर से लोगिन कर सकते है।
- Mobile Number से लोगिन करने के लिए मोबाइल नम्बर दर्ज कर Next पर क्लिक करे|
- इसके बाद आपको वही 6 अंक का पिन दर्ज कर देना है फिर Sign In पर क्लिक करे।
- उसके बाद आप डिजिलॉकर अकाउंट मे लोगिन हो जायेंगे।
- तो इसी प्रकार Username और Aadhaar से लोगिन कर सकते है।
Digilocker मे दस्तावेज कैसे ऐड करे?
डिजिलॉकर ऐप मे दस्तावेज ऐड इस प्रकार से कर सकते है।
- सबसे पहले Digilocker ऐप को खोले।
- फिर आप Search Document के आप्शन पर क्लिक करके जिस भी दस्तावेज को ऐड करना चाहते है उस दस्तावेज का नाम डाले।
- उसके बाद दस्तावेज के नाम पर क्लिक करे फिर Document की जानकारी दर्ज करे।
- फिर आपका दस्तावेज ऐड हो जायेगा इसी प्रकार और भी डॉक्यूमेंट ऐड कर सकते है।
PVC Aadhaar card order: प्लास्टिक वाला Aadhaar Card ऑर्डर कैसे करे
तो इस प्रकार से आप Digilocker Me Account बना सकते है और आपको फिजिकल दस्तावेज साथ मे कही भी ले जाने की जरूरत नही है आप Digilocker से दस्तावेज डाउनलोड कर सकते है और ये सब जगह मान्य रहेगा। अगर आपको आर्टिकल अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को शेयर करे और ऐसे ही नये-नये जानकारी पाने के लिए Blog को फोलो करे। आर्टिकल लास्ट तक पढने के लिए धन्यवाद।