Top 6 Ai Tools 2024: दोस्तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक Next लेवल की ओर जा रहा है जब आप कोई काम करते है तो उसमे काफी समय लगता है और आपको काफी परेशानियों का सामना करना पडता है लेकिन आपको बतायेंगे कि घंटो का काम कुछ मिनट मे कर सकते है
आप Artificial intelligence (AI) Tools के जरिये आप कुछ ही मिनट मे काम पूरा कर सकते है और आपको काफी मदद मिलेगी Top 6 Ai Tools इस आर्टिकल को आप अंत तक पढ़े जिससे आप जान सके
Top 6 Ai Tools 2024
1. ChatGPT
ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) Tools है इस वेबसाइट के जरिए आप किसी भी सवाल का जवाब पा सकते है जैसे कि आप गणित के सवाल हल करा सकते है, इससे आप नए-नए Ideas ले सकते है इससे आप ब्लोग भी लिखवा सकते है और बहुत सारे काम कर सकते है ChatGPT की ऑफिशियल वेबसाइट है chat.openai.com पर जाना है फिर अपने सभी सवालो के जवाब पा सकते है
2. Google Bard AI
गूगल Bard एक गूगल का ही AI Tool है इसमे भी ChatGPT की तरह भी किसी भी तरह के सवालो के जवाब पा सकते है इसमे आप कोडिंग भी करवा सकते है, गणित के सवाल हल करा सकते है, नय-नय Idaes ले सकते है, कविता लिखवा सकते है आदि वेबसाइट की लिंक Google Bard AI
- ये भी पढ़े: अपना क्यूआर कोड कैसे बनाये – Kisi Bhi Chij Ka QR Code Banaye
12 अनोखी वेबसाइट जो आपके होश उड़ा देगी | amazing Website in Hindi
3. ElevenLabs
ये AI टूल बडे काम की है इससे आप किसी भी Text को आप Audio मे Convert कर सकते है और आपको बहुत सारी भाषाएँ मिल जायेंगी, और आप इससे किसी भी Video की Language चेंज कर सकते है बस आपको Dubbing Option पर क्लिक कर आपनी वीडियो अपलोड करना है Language चुनना है और किसी भी Audio की भाषा चेंज, Audio Workshop भी कर सकते है वेबसाइट लिंक ElevenLabs.io
4. Writesonic
इस AI Tool से आप Content जनरेट कर सकते है, आर्टिकल Summarize, e-commerce प्रोडक्ट descriptions लिखवा सकते हो, ब्लोग पोस्ट लिखवा सकते है और आप बहुत सारे इस AI टूल से करवा सकते है वेबसाइट लिंक
5. D-iD.com
ये AI टूल बडे काम की है अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाना चाहते है और Instagram पर Reels बनाना चाहते है और आपको फेस नही दिखाना है तो ये टूल आपके लिए है इससे आप बना पायेंगे बस आपको अपनी Script लिख देना है या फिर Audio अपलोड करना होता है फिर आपका वीडियो बन जायेगा आप Video को डाउनलोड कर सकते है वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे
6. Remini.ai
अगर आप फोटो और वीडियो Editing कर-करके थक गये है तो ये AI टूल आपके लिए है इस टूल से आप अपनी Photo और Video को बस एक क्लिक मे AI Editing कर सकते है इसमे आपको फोटो या वीडियो अपलोड कर देना है कुछ सेकेंड मे फोटो या वीडियो को AI Edit कर देगा और आप डाउनलोड कर सकते है Remini.ai