Bina internet ke upi payment kaise kare: बिना इंटरनेट के पैसा ट्रांसफर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bina internet ke upi payment kaise kare: आप ने UPI Payment तो युज किया होगा किसी दुकान या शोपिंग करते समय मे जिससे आप Payment QR Scan करके upi id डाल के और मोबाइल न. के जरिये बहुत असानी से पेमेंट किया होगा

ऐसे मे आप किसी भी टाइम आपके मोबाइल मे इंटरनेट नही है या फिर इंटरनेट स्लो है तो आपको बडी मुश्किल का सामना करना पडता है और इसी वजह से UPI पेमेंट नही कर पाते है आज कि इस लेख बतायेंगे कि आप बिना इंटरनेट के आप कही भी UPI पेमेंट कर सकते है

चाहे आप के पास Android हो या iOS या keypad वाला मोबाइल हो आप बिना Internet के UPI Payment कर सकते है चलिये बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट करना सीखते है Bina Internet Ke UPI Payment

  • आपने मोबाइल मे डायल पैड मे जाना है आपको *99# डायल करना है
bina-data-ke-paise-transfer-kaise-kare

  • आपके सामने ऑप्शन आ जायेंगे जो भी ऑप्शन युज करना है नम्बर डालेंगे जैसे कि आपको पैसे भेजना है तो आप ऑप्शन मे ” 1 “ डाल कर Send करे
bina-internet-ke-upi-payment-kaise-karte-hai

  • अब इसमे आपको काफी सारे ऑप्शन मिल जायेंगे आप मोबाइल नम्बर, से पैसे भेज सकते है UPI Id से भेज सकते है और अकाउंट नम्बर से भी पैसे भेज सकते है जैसे कि मोबाइल न. से पैसे भेजना है तो ऑप्शन मे 1 डालकर Send पर क्लिक करे
bina-internet-ke-paise-transfer-kaise-kare

  • जिसको पैसे भेजना है उसका नम्बर डाल कर Send करे
  • अब आप Amount डाल कर Send करके UPI Pin डाल कर Send करे उसके बाद पैसे चले जायेंगे
  •  इसी तरह आप पैसे चेक कर सकते है और चाहे तो आप UPI Id चेंज और सेट दोनो कर सकते है

तो इस तरह आप बिना इंटरनेट के आप पैसे भेज सकते है और पैसे चेक कर सकते है UPI Id चेंज और सेट दोनो भी कर सकते है

नोट: लेकिन इसके लिए आपके पास GPRS SIM होना चाहिये जैसे कि VI, Airtel, BSNL इनमे काम करेगा Jio SIM पर काम नही करेगा क्यो कि ये GPRS को नही सपोर्ट करता है वो LTE पर काम करता है तो बिना Internet के UPI युज करने के लिए आप के पास GPRS SIM होना चाहिए

Leave a Comment