SBI me zero balance account kaise khole: अगर आप Online Bank Account Open करना चाहते है तो आप SBI Me Zero balance Account Open कर सकते है जी हा आप घर से ही अपने मोबाइल से State Bank of india मे बैंक अकाउंट खोल सकते है अगर आप इसमे कोई बैलेंस नही रखते हो तो आपसे कोई शुल्क नही लिया जायेगा
SBI Zero balance saving account खोल के बाद आपके घर पर कुच्छ ही दिन मे ATM Card, Passbook, और checkbook आ जयेंगी तो आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़े जिससे आप जान सके कि SBI Zero Balance Account Opening Online 2024 मे कैसे करते है।
SBI Account Opening Documents Required
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक मे खाता खोलने के लिए जरुरी ये दस्तावेज होने चाहिए तभी आप SBI Bank मे Account Open कर पायेंगे दस्तावेज कुछ इस प्रकार है।
- Aadhar Card
- Pan Card
- Aadhar registered Mobile Number
- Email Id
- Photograph
- Signature
- etc.
दोस्तो आपके आधार कार्ड मे मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए तभी आप SBI Bank मे आनलाइन अकाउंट खोल पायेंगे अगर आपके आधार मे मोबाइल नम्बर लिंक नही है तो आप बैंक मे जाकर खाता खुलवा सकते है।
एसबीआई इंस्टा प्लस बचत खाता की विशेश्ताए
- आपको अपने खाते मे मिनिमम बैलेंस रखने की जरुरत नही है
- आप वीडियो केवाईसी के जरिये आपका बैंक खाता खुल जायेगा
- आपको Welcome Kit मे Debit card, passbook और चेकबुक मिल जाती है
- इस अकाउंट मे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिल जाती है।
- आपको NEFT, IMPS, UPI आदि से पैसे भेज सकते है
SBI New Account Opening Highlights – 2024
बैंक का नाम | एसबीआई बैंक |
आर्टिकल | एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट |
प्रोसेस | ऑनलाइन |
केवाईसी | वीडियो केवाईसी |
बैंक का ऐप | Yono SBI App |
- इसे भी पढ़े: DBT Enable Disable Status Check: बैंक खाते में डीबीटी स्टेटस कैसे चेक करें
Bina internet ke upi payment kaise kare: बिना इंटरनेट के पैसा ट्रांसफर
SBI Bank मे जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले
दोस्तो आप SBI Bank New Account Opening 2024 मे करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फोलो करना होगा
- State Bank of India मे नया अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आप मोबाइल मे Play Store से Yono App को Install कर लेना है। क्लिक करे।
- Yono App को खोले फिर आपको कुछ इस तरह दिखेगा
- अब आपको Open Savings Account पर क्लिक करना है।
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा Without Branch Visit पर क्लिक करे।
- फिर एक नया पेज खुलेगा Submit बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको Start a New Application पर क्लिक करना है
- अब आप Box पर क्लिक करे फिर Next बटन पर क्लिक करे फिर Next पर टैब करे।
- फिर आप अपना मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है।
- आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP और एक ईमेल पर OTP आया होगा डालकर फिर Submit पर क्लिक करे।
- अब आपको एक Password बना लेना है और नीचे एक Question का उत्तर देना है Next पर क्लिक करना है
- ये सब करने के बाद अब आपको Enter Aadhaar Number पर क्लिक करके आधार नम्बर भर देना फिर Get OTP क्लिक करना है OTP भर कर Submit पर क्लिक करे।
- फिर आपको Pan Card नम्बर डालकर Next पर क्लिक करना है।
- फिर आपको पूछी गयी कुछ एडिशनल डिटेल्स भर कर देना है Next बटन पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपको अपनी बैंक ब्रांच सलेक्ट कर लेना है जिस ब्रांच मे आप खाता खोलना चाहते हो।
- फिर आपको एक टोकन नम्बर मिल जायेगा इसे आप Note कर लेना है।
SBI Account की वीडियो केवाईसी पूरा करे
- अब आपको अपनी Start Video KYC पर क्लिक करके कुछ Permission को Allow कर देना है फिर अपनी Video KYC Complete कर लेनी है।
- Video kyc मे आपको अपना Original Pan Card, Original Aadhaar Card, और एक पेन, एक सफेद कागज ये सब साथ कर लेना है।
फिर वीडियो केवाईसी होने के बाद फिर 10 से 15 दिनो मे आपके घर पर Debit Card, Passbook, और चेकबुक आ जायेगी
दोस्तो आपको खुल जायेगा फिर आप Yono SBI App मे लोगिन कर लेना है अब आप सभी सर्विस का अनंद ले।