Ration Card New Member Add Online 2025: राशन कार्ड मे नए सदस्य का नाम जोडे, देखे पूरी जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Ration Card New Member Add Online – दोस्तो यह आर्टिकल उनके लिए फायदेमंद है जिनके पास राशन कार्ड है और वह अपने Ration Card मे नए सद्स्य जोडना चाहते है। तो इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नही है, अब आप आनलाइन अपने मोबाइल फोन से घर बैठे राशन कार्ड मे नए फैमिली मेम्बर ऐड कर सकते है। भारत सरकार ने हाल ही मे Mera Ration 2.0 ऐप लांच किया है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से राशन कार्ड मे परिवार के नए सद्स्य का नाम फ्री मे जोड सकते है।

अगर आप आनलाइन Ration card मे नए सदस्य का नाम जोडना चाहते है तो इस आर्टिकल मे आपको Ration Card New Member Add की जानकारी मिलने वाली है इसके लिए आपको हमारे साथ शुरू से अंत तक बने रहना है।

Name Of ArticleRation Card New Member Add
Type Of ArticleLatest Update
Name Of YojanaPradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana
Process ModeOnline
Official Websitenfsa.gov.in

राशन कार्ड धारको के लिए सरकार ने मेरा राशन 2.0 ऐप लांच किया है, इस ऐप की मदद से आप राशनकार्ड से संबंधित सभी कार्य कर सकते है। जैसे आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य का राशन कार्ड मे नाम जोडना हो या हटाना, राशनकार्ड डाउनलोड करना हो, आधार लिंकिंग, राशन वितरण या फिर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करनी हो वो सारे काम घर बैठे आनलाइन अपने मोबाइल से कर सकते है। चलिए जानते है कि Ration card new member add के लिए कौन से दस्तावेज की जरूरत पडेगी।

Ration Card Kaise Banaye: नया राशन कार्ड ऑनलाइन ऐसे करे आवेदन

यदि आप अपने किसी फैमिली मेम्बर का राशनकार्ड मे नाम जोडना चाहते है तो ये दस्तावेज तैयार कर ले।

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • नए मेम्बर का आधार कार्ड
  • मोबाइल नम्बर
  • यदि हो तो (वोटर आईडी
  • बैंक खाता की डिटेल्स यदि हो तो
  • निवास का कोई अन्य प्रमाण या प्रमाण
  • आदि।

दोस्तो यदि आप मेरा राशन 2.0 ऐप को अपने मोबाइल फोन मे डाउनलोड कर लेते है तो आपको नीचे दिए गये फ़ायदे होने वाले है।

  • आप अपना Ration card download बहुत ही आसानी से कर सकते है।
  • अपने परिवार के किसी भी सद्स्य का Ration Card eKyc Status चेक कर पायेंगे।
  • राशन कार्ड मे नया नाम जोड सकते है।
  • अपने नजदीकी Ration Shop पता कर पायेंगे और आप किस दुकान से राशन लिया उसे पता कर सकते है।
  • अपने परिवार के सभी सदस्य को एक ही जगह मैंनेज कर सकते है।
  • राशन कार्ड को एक जगह से दुसरे जगह पर ट्रांसफर कर सकते है।
  • राशन कार्ड की History और अपने राशन को Track कर सकते है।

Ayushman Card Online Apply Kaise Kare: 5 लाख तक मुक्त इलाज

PM Kisan Mobile Number Change: पीएम किसान योजना में मोबाइल नंबर ऐसे चेंज करें

PM Vishwakarma Yojana Apply – विश्वकर्मा योजना मे आवेदन करे मिलेगा ₹15000 लाभ

Birth Certificate Kaise Banaye 2024: घर बैठे जन्म प्रमाणपत्र बनाए, जानिए पूरी प्रक्रिया

यदि आप आनलाइन मोबाइल से राशन कार्ड मे नया नाम जोडना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन मे Mera Ration 2.0 ऐप को डाउनलोड कर लेना है। फिर ऐप को ओपन करके लोगिन कर लेना है, उसके बाद वही पर Add new member पर क्लिक कर नऐ नाम जोड सकते हो। चलिए आपको स्टेप बाय स्टेप विस्तार बताते है।

राशन कार्ड मे फैमिली के नए मेम्बर ऐड करने के लिए आप इन स्टेप्स को फोलो करे जो इस प्रकार से है।

  • Ration Card New Member Add करने के लिए सबसे आप प्ले स्टोर Mera Ration 2.0 ऐप को डाउनलोड और इंस्टन कर लेना है। इस लिंक पर डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।
  • ऐप को डाउनलोड करने के बाद फिर इसे ओपन करे।
  • इसके बाद Beneficiaries Users को सेलेक्ट कर अपना आधार नम्बर दर्ज करके कैप्चा को भर कर Login with OTP पर क्लिक करे।
Mera Ration 2.0 login page

  • उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा, ओटीपी को डालकर Verify पर क्लिक करना है।
  • अब आप एक MPIN बना लेना है, इसी Mpin को डाल कर लोगिन करना पडेगा।
  • इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड आ जायेगा, जो इस प्रकार से दिखाई देगा।
Ration Card new member add

  • अब आप पारिवारिक विवरण (Manage Family Details) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज मे जितने पहले से मेम्बर ऐड है उसकी लिस्ट दिखाई देगी।
  • अब जिस सदस्य का नाम जोडना चाहते है तो आप नया सदस्य जोडे (Add New Member) के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक फार्म खुलकर आ जायेगा, इस फार्म को भरना होगा।
  • नए सदस्य का नाम जो आधार कार्ड लिखा हो, वैसा ही नाम इंग्लिश भाषा मे दर्ज कर देना है।
  • Date of Birth – नए सदस्य की जन्म तिथि भर देना है।
  • इसके बाद माता और पिता का नाम इंग्लिश भाषा मे दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद मैरिटल स्टेटस, नेशनलिटी और मोबाइल डाल कर Next पर क्लिक करे।
  • Electoral Photo Identity (EPIC) – यदि नए सदस्य का वोटर आईडी कार्ड हो तो डाल ले नही तो खाली छोड देना है।
  • इसके बाद सदस्य का आधार नम्बर डालकर Next के बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आगे पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भर देना है जैसे Occupation, Annually Income, Caste Category आदि और सभी मागे जाने वाले दस्तावेजो को अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद फाइनल Submit कर देना है, फिर अनुरोध District & Supply Officer के पास चली जायेगी, और आपको अनुरोध नम्बर मिल जायेगा इसे नोट कर लेना है।

तो इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपने राशन कार्ड मे नया नाम जोड सकते है।

आपने जाना कि Ration Card New Member Add Online करने की जानकारी विस्तार बताई है, जिससे आसान स्टेप्स को पूरा करके राशन कार्ड मे नया नाम जोड सकते है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद लगी हो तो अपने दोस्तो को शेयर करे और ऐसे ही जानकारी पाने के लिए Adexmonet.Online पर आते रहे।

Leave a Comment