Zero balance account opening online: अगर आप Zero Balance Bank Account खोज रहे है तो ये पोस्ट आप के लिये Kotak Mahindra Bank जो कि Zero Balance Account दे रहा है Zero balance account opening online जिसमे आपको कोई बैलेंस नही रखते तो आपको कोई चार्ज नही देना होगा
Kotak Mahindra Bank भारत की सबसे बडी चौथा Private बैंक है जिसका मुख्यालय Mumbai मे है Kotak Mahindra Bank की देश भर मे 1780 शाखाये और 2963 ATM मशीने है
Online bank account खोलने के दस्तावेज
Kotak mahindra bank अकाउंट खोलने के लिये आपके पास
- Pan Card
- Aadhaar Card
- Aadhaar registered Mobile Namber otp.
- Photograph
- Signature
- Email id, etc.
Online Zero balance account खोल पायेंगे आधार कार्ड मे मोबाईल न. लिंक होना चाहिये तभी आप ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट खोल पाएंगे अगर आधार कार्ड मे मोबाईल न. लिंक नही है तो ऑफलाइन तरीक है
- ये भी पढ़े: Kisi Bhi Chij Ka QR Code Banaye
AI Photo Editing Bing Prompts and Reels
Kotak811 digital saving अकाउंट की विशेषताए
- आपके खाते मे मिनिमम बैलेंस रखने की कोई आवश्यकता नही है
- आपके Account मे राशि पर प्रति वर्ष 4% तक ब्याज मिलेगा
- जब आप अकाउंट खोलते है तब आपको फ्री मे Virtual Debit Card मिल जाता है और आपको लाइफ टाइम फ्री मे Credit Card भी ले सकते है
- इस अकाउंट मे NEFT, IMPS, RTGS, UPI जैसे मुक्त मे मिल जायेंगे और आपको Internet banking, Mobile banking की सुविधा मिल जाती है
इन स्टेप से आप Online Account खोल सकेगे
सबसे पहले आप गूगल प्लेस्टोर से Kotak811- Instant Saving A/c App को Install कर ले यहाँ पर क्लिक करे
- ऐप इंस्टाल करके ओपन करे
- अकाउंट ओपनिंग पेज पर पहुच जायेंगे फिर आप के सामने फोर्म आयेगा अपना मोबइल नंबर, ईमेल आईडी और पिन कोड भर दे
- पेन कार्ड नंबर और जन्म तिथि भरे
- फिर अपना आधार कार्ड नंबर डाल कर फिर ओटीपी भरे
- आगे पुछी गयी जानकारी भरे और आपका virtual debit card मिल जाएगा
- वीडियो केवाईसी के जरिए केवाईसी कर ले फिर आपका अकाउंट खुल जायेगा
उसके बाद आप Play Store या App Store से Kotak App डाउनलोड करे और अपना सीआरएन नंबर डाल कर Login करे अब आप इसे युज कर सकते है और सभी सर्विस आनंद ले