Mobile ki battery jaldi खत्म क्यो होती है, बैटरी बैकअप – बस ये सेटिंग कर लो

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Mobile ki battery jaldi khatam kyu hoti hai: हेलो दोस्तो क्या आपकी मोबाइल की बैटरी जल्दी खतम होती है तो ऐसे मे आपको काफी बडी दिक्कत होती है लेकिन जब आप एक नया फोन लेते है तो उस समय आपके Mobile ki Battery backup कुछ सालो तक काफी अच्छी होती है लेकिन फिर उसके बाद धीरे – ‌धीरे Mobile Phone ki battery जल्दी खपत होने लगती है जो मजा आपको पहले मिलता था वो मजा अब नही मिल रहा है

तो ऐसा क्यु हो रहा है तो इसके काफी सारे वजह है तो इसमे आपको घबराने की कोई अवश्कता नही है आपको हम बतायेंगे की Mobile ki battery jaldi khatam होने के कारण और कुछ battery backup टिप्स और ट्रिक्स बतायेंगे जिसमे आपको काफी मदत मिलेगी तो इस पोस्ट को आप अंत तक जरुर पढ़े

अगर आप बैटरी की हेल्थ अच्छी रखना चाहते है और बैटर बैकअप बधाना चाहते है तो इस स्टेप्स को फोलो करे इसमे आपको काफी हद तक बैटरी की लाइफ बढ़ जाएगी

Mobile Apps

दोस्तो आप लोग अपने मोबाइल मे बहुत सारे ऐप Install कर लेते है जोकि background मे बैटरी की खपत होती रहती है और जिस ऐप को आप युज नही करते हो उस ऐप को आप Uninstall कर देना है इससे आपकी बैटरी की बैकअप काफी हद तक बढ़ जाएगी

Bluetooth and Wi-Fi

Mobile-ki-battery-life-badhaye

आप लोग जितने Functions आप युज नही करते है उस आप बंद कर दे जैसे कि Bluetooth, WiFi, Location etc. और आप सेटिंग मे, Location मे ब्लूटूथ स्कैनिंग और वाई-फाई स्कैनिंग को बंद कर देना है इससे आपकी बैटरी लाइफ सेफ रहेगी

Battery Saver

Phone-ki-battery-backup

अगर आपकी मोबाइल की बैटरी बहुत ज्यादा खपत होती है तो आपको Battery Saver को On कर लेना चाहिए इसमे कुछ प्रोसेज कम होगा लेकिन आपकी बैटरी कम खपत होगी

Dark Mode

Mobile-ki-battery-life

आप अपने फोन को Dark Mode मे रखा करे अगर आपके फोन मे Amoled Display है तो और अच्छी बात है इससे काफी हद तक बैटरी लाइफ सेफ रहेगी

Brightness

Mobile-ki-battery-life-badhaye

अगर आप अपने फोन मे Adaptive brightness को रखा है तो आप इसको बंद कर दे इसको आप Manual brightness से ही बढ़ाया और घटाया करो इसमे आपकी बैटरी की कम खपत होगी

Screen Wallpaper

Mobile-phone-ki-battery-jaldi-kyo-khatam-hoti

आप अपने फोन मे Screen wallpaper को आपको हो सके एक Black wallpaper को ही युज करना चाहिए

Mobile की Battery खराब होने के कारण

अक्सर लोग अपने फोन को चार्जिंग पर लगाकर Game खेलते है लेकिन आपको ऐसा नही करना है इससे आपके फोन की बैटरी खराब हो सकती है और आपका मोबाइल हीट होने लगता है और हो सके तो आपको चार्जिंग पर कुछ नही करना है
हम सब लोग अपने मोबाइल की बैटरी को फुल चार्ज कर लेते है

लेकिन आपको ऐसा बिलकुल नही करना है आपको बैटरी 20% से कम होने पाये और 80% तक ही चार्ज करे इससे आपकी बैटरी की लाइफ अच्छी रहेगी

अगर आपको पोस्ट युजफुल लगी तो हमारी पोस्ट को अपने दोस्तो को शेयर करे ताकी आपके दोस्त जान सके

Leave a Comment