Jio Caller Tune: दोस्तो आजकल Caller Tune सेट करने का काफी ट्रेंड चल रहा है, तो ऐसे मे लोग फ्री मे कॉलर ट्यून सेट करने की सोच रहे है, अब Jio युजर्स अपनी पसंदीदा कॉलर ट्यून फ्री मे सेट कर सकते है अगर आप जियो मे कॉलर ट्यून सेट कैसे करे, ये सोच रहे है तो इस आर्टिकल मे आपको बतायेंगे How to Set Caller Tune in Jio आइए विस्तार से जानते है।
यदि आप जियो सिम मे कॉलर ट्यून सेट करना चाहते है या फिर चेंज करना चाहते है वो भी आप कर सकते है, जियो युजर्स अब फ्री मे जितनी बार चाहे कॉलर ट्यून चेंज/सेट कर सकते हो और आपको एक भी पैसा नही देना होगा, जियो युजर्स 4 सबसे आसान तरीको से कॉलर ट्यून सेट कर सकते है। कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको इस आर्टिकल मे अंत तक बने रहना होगा।
Caller Tune क्या है?
कॉलर ट्यून जब आप किसी को फोन करते है तो उसी समय दूसरी तरफ आपको गाना या रिंग सुनाई देती है तो उसे कॉलर ट्यून कहते है। जैसे- जब आपके मोबाइल मे कोई फोन करेगा तब उस समय उस व्यक्ति को जो रिंग या गाना सुनाई देता है वही कॉलर ट्यून होता है। अगर आप अपने सिम मे गाना या अपना नाम का कॉलर ट्यून लगा लेते हो, तो काफी अच्छा लगता है।
How to Set Caller Tune in Jio 2024 – Overview
Name Of Article | How to Set Caller Tune in Jio |
Type of Article | Latest Update |
Name of App | My Jio, Jio Saavn |
Caller Tune Charges | Rs 0 |
My Jio App | Click Here |
How to Set Caller Tune in Jio ( जियो सिम मे कैसे सेट करे Caller Tune )
अगर आप जियो मे कॉलर ट्यून सेट करना चाहते है तो आपको इन स्टेप्स को फोलो करना होगा। Jio युजर्स Caller Tune Set करने के लिए My Jio App, Jio Saavn, SMS और गाने सुनकर Caller Tune सेट कर पायेंगे। चलिए आपको एक-एक करके विस्तार से बताते है।
My Jio ऐप से कॉलर ट्यून कैसे सेट करे?
यदि आप My Jio ऐप का उपयोग करके Jio Caller Tune सेट करना चाहते है तो इन तरीको से कर सकते है।
- सबसे पहले आप Play Store या App Store से My Jio ऐप को डाउनलोड और Install कर लेना है।
- इसके बाद My Jio ऐप को खोले अपने जियो नम्बर से लोगिन कर लेना है।
- इसके बाद आपको सभी परमिशन दे देना है होम पेज मे सबसे ऊपर अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करे।
- उसके बाद आप JioTune आ जायेगा दिखाई देगा फिर उस पर क्लिक करना है।
- अब आप यहा पर अपनी पसंदीदा गाना सर्च करे, फिर जो भी गाना को कॉलर ट्यून बनाना चाहते है उस गाना पर क्लिक करे।
- आप उस गाना को सुनकर देख भी कर सकते है सुनने के लिए प्ले बटन पर क्लिक करे फिर आपको गाना सुनाई देखी।
- यदि आपको पसंद आ जाती है और यही गाना को कॉलर ट्यून बनाना चाहते है तो Set पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपके जियो सिम मे कॉलर ट्यून लग जायेगी, और कंफर्मेशन SMS भी आ जायेगा।
Jio Finance App: जियो फाइनेंस ने लॉन्च किया है युजर्स को क्या फीचर्स मिलेंगे
JioSaavn ऐप से कॉलर ट्यून कैसे सेट करे?
अगर आप JioSaavn ऐप का प्रयोग करके JioTune Set करना चाहते है तो आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
- JioSaavn ऐप से Caller Tune सेट करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से JioSaavn App को डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद Jiosaavn ऐप को खोलकर जियो नम्बर डालकर लोगिन कर लेना है।
- फिर आपके सामने होम पेज पर JioTune का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप यहा पर कोई सॉन्ग सर्च करे जो भी पसंद आये उस पर क्लिक करना है।
- उस सॉन्ग को सुन भी सकते है सुनने के लिए प्ले बटन पर क्लिक कर सुन सकते है।
- अगर आप इस सॉन्ग को कॉलर ट्यून बनाना चाहते है तो JioTune Set पर क्लिक करे।
- फिर आपके जियो नम्बर पर Caller Tune सेट हो जायेगी, आपको एक एसएमएस प्राप्त हो जायेगा।
Jio Caller Tune स्टार बटन का उपयोग करके कॉलर ट्यून कॉपी करे।
अगर आप किसी नम्बर की आपको वह कॉलर ट्यून पसंद आ जाती है और आप वही कॉलर ट्यून अपने नम्बर मे लगाना चाहते है तो आप स्टार बटन की मदद से कॉलर ट्यून सेट कर सकते है। जियो लगाने के लिए आप इन स्टेप्स को फोलो करे।
- सबसे पहले आपको जिस भी जियो नम्बर की कॉलर ट्यून पसंद है, आपको उस नम्बर पर Call करना होगा।
- आपको ध्यान देना होगा Call का जवाब देने से पहले आपको अपने मोबाइल मे स्टार बटन क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको एक कंफर्मेशन एसएमएस आयेगा।
- फिर उस मैसेज को खोले और उस मैसेज का रिप्लाई Y टाइप कर भेज देना है।
- इसके बाद आपके नम्बर पर वही कॉलर ट्यून लग जायेगी।
Jio Caller Tune SMS से कैसे सेट करे?
अगर आप इन तरीको से अपने जियो सिम मे कॉलर ट्यून सेट नही करना चाहते है तो SMS के जरिये Caller Tune सेट कर सकते है, इन स्टेप्स को फोलो करके।
- एसएमएस से कॉलर ट्यून सेट करने के लिए अपने मोबाइल मे मैसेज ऐप को खोले।
- इसके बाद मैसेज मे JT टाइप कर 56789 पर भेज देना है।
- फिर उस तरफ से एक एसएमएस आयेगा, उस एसएमएस मे डिटेल्स रहेंगी।
- इसके बाद आप किसी फिल्म का नाम, किसी सिंगर का नाम या फिर एल्बम का नाम लिखकर एसएमएस कर देना है।
- उसके बाद फिर एक एसएमएस आयेगा उस एसएमएस मे गाना की लिस्ट आ जायेगी, उस लिस्ट मे जो गाना आपको पसंद है उस गाना चुस कर लेना है।
- फिर आपसे पूछेगा की All Callers आपको 1 टाइप कर भेज देना है, फिर एक मैसेज आयेगा फिर आपको रिप्लाई मे Y टाइप कर भेज दे।
- इसके बाद JioTune कुछ देर मे सेट हो जायेगी।
Airtel Recharge Plan 2024: एयरटेल का नया रिचार्ज प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा 1.5 डेटा प्रतिदिन
तो इस प्रकार से आप जियो सिम मे 4 तरीको से Caller Tune सेट कर सकते है, इनमे से आप किसी भी एक तरीके से अपने जियो ट्यून सेट कर सकते है। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी हो तो इस अपने दोस्तो को शेयर करे और ऐसे ही नए-नए अपडेट पाने के लिए हमारे Blog को फोलो करे।