Birth Certificate Kaise Banaye 2025: घर बैठे जन्म प्रमाणपत्र बनाए, जानिए पूरी प्रक्रिया

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Birth Certificate Kaise Banaye 2025: दोस्तो अब आपके लिए एक बडी खुशखबरी है सरकार ने नया पोर्टल लांच कर दिया है, जो Birth Certificate बनवाना हुआ बहुत आसान आप किसी भी उम्र का Birth Certificate Online बना सकते है, Birth Certificate को janam Praman Patra भी कहा जाता है। अगर आपने अभी तक अपना या अपने बच्चो का जन्म प्रमाण पत्र नही बनवाया है।

तो आपको घबराने की कोई अवश्यकता नही अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से Online Birth Certificate Apply कर सकते है। आपको कही जाने की जरूरत नही है, अगर आप ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र आवेदन करना चाहते है, तो इस आर्टिकल को अंत तक बने रहे। तो चलिए प्रोसेस जानते है कि Birth Certificate Kaise Banaye 2025 ऑनलाइन हेतु अप्लाई करे।

Birth Certificate Kaise Banaye Online 2025- Overview

Name Of ArticleBirth Certificate Kaise Banaye 2024 
Type of ArticleLatest Update
How Can Apply?Indian Citizen People’s Apply
Apply ModeOffline/Online
Official Websitedc.crsorgi.gov.in

Birth Certificate क्या है?

दोस्तो आपको बाते दे कि जन्म प्रमाण पत्र यह एक प्रकार का दस्तावेज है, जो आपकी जन्म का तिथि को दर्शाता है या कहे कि आपका जन्म किसी तारीख को हुआ है, और कहा हुआ था। सरकारी योजनाओ के लिए जरूरत पड सकती है और इसका लाभ ले सकते है।

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाए? (Birth Certificate Online Apply 2025)

इस आर्टिकल आपको बताने वाले है कि किसी भी उम्र के लोग या बच्चे का नया जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवा सकते है। जन्म प्रमाण पत्र आप दो तरीको से बनवा पायेंगे, पहला आफलाइन किसी नगरपालिका/ग्राम पंचायत मे जाकर दूसरा आप घर से ही ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनवा पायेंगे। इस पोस्ट मे आपको Online Birth Certificate बनवाने का प्रोसेस बताने वाले है। आप बहुत ही आसानी से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है।

Birth Certificate बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

Janam Parman Patra बनवाने के लिए नीचे दिए गये जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।

  • मोबाइल नम्बर
  • माता-पिता का कोई एक आईडी प्रूफ
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो (5 वर्स से अधिक होने पर)
  • आदि

Ayushman Card Online Apply Kaise Kare: 5 लाख तक मुक्त इलाज

IRCTC Account Kaise Banaye 2024: मोबाइल से आनलाइन ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए

जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाए (How to Apply Birth Certificate Online)

Online Birth Certificate बनवाने के लिए आपको इस स्टेप्स को पूरा करके बना सकते है आइए जानते हैं।

  • Janam Parman Patra बनाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dc.crsorgi.gov.in पर जाए।
  • पहली बार रजिस्टेशन करना होगा, General Public पर क्लिक करके Sign up कर लेना है।

  • इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करके ईमेल आईडी या मोबाइल नम्बर डाल कर लोगिन कर लेना है।

  • लॉगिन करने के बाद थ्री लाइन पर क्लिक कर Birth मे Report Birth पर क्लिक करे।
  • आपको कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।

  • इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म को सही से भर देना है, और दस्तावेज को अपलोड कर दे।

  • फिर आपसे शुल्क भुगतान कर, फिर Submit कर देना होगा।
  • फिर आपका रजिस्टेशन नम्बर मिल जायेगा, यही से जन्म प्रमाण पत्र को स्टेटस चेक और डाउनलोड कर सकते है।
  • तो इन तरीको से जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते है।

Aadhar Card Se Pan Card Download Kare: पैन कार्ड डाउनलोड करे

निष्कर्ष:

आपने जाना जन्म प्रमाण पत्र कितनी आसानी से बनवा सकते है, आशा करते है कि आप पूरी प्रक्रिया जा गये होंगे। अगर आपको आर्टिकल अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो को शेयर करे, ऐसे ही नई-नई जानकारी सबसे पहले पाने के लिए Blog को फोलो कर सकते है।

               

हैलो दोस्तों मेरा नाम 'Monu Kumar' मैं उत्तर प्रदेश के उन्नाव डिस्ट्रिक्ट से रहने वाला हूं मैं ब्लोगर जब किसी को मेरी पोस्ट उपयोगी लगती है तो मुझे ख़ुशी होती है मैं Technology, Sarkari Yojana, Finance, Earn Money जैसे कई विषयों पर लिखता हूं। नए अपडेट के लिए आप मेरे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं।

                                                                        

Leave a Comment