Bina ATM Card ke PhonePe Account kaise banaye: क्या आपके पास ATM card नही है और आप PhonePe को युज करना चाहते है तो bina atm card ke PhonePe account बना सकते है जब आप PhonePe मे अकाउंट बनाते है और जब आप Phone Pe UPI Pin बनाते समय वहा पर आप से ATM card की डिटेल्स मागी जाती है और आपके पास Atm card न होने की वजह से आप PhonePe Account मे upi pin नही बना पाते है
तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नही है इस आर्टिकल मे बतायेंगे की आप Bina ATM Card ke PhonePe Account kaise banaye या फिर Bina ATM card ke UPI PIN कैसे सेट करे, UPI Pin Set करने के लिए आपके आधार कार्ड मे बैंक अकाउंट लिंक हो होना चाहिए तभी आप युपीआई पिन बना सकते है और आप PhonePe UPI Pin बना कर आप कही भी पैसे भेज सकते है
PhonePe without Atm card Documents ( बिना ATM कार्ड के फोनपे अकाउंट बनाने के दस्तावेज )
बिना एटीएम कार्ड के फोनपे मे अकाउंट बनाने के लिए आप के पास ये दस्तावेज होने चाहिए
- बैंक अकाउंट (आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो )
- आधार कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- ओटीपी
PhonePe Account Kaise Banaye ( फोन पे अकाउंट कैसे बनाए )
फोन पे अकाउंट कैसे बनाया जाता है आपको PlayStore या AppStore से आप Phone Pe को install कर लेना है फिर फोन पे को Open करे और अब आप Step by Step जाने इन स्टेप्स फोलो करे
- अब आप PhonePe मे अपना मोबाइल नम्बर डालकर PROCEED पर क्लिक करे
- फिर आपके मोबाइल नम्बर पर OTP आयेगा ओटीपी डालकर VERIFY पर क्लिक करेंगे तो आपका अकाउंट बन जायेगा। अब आपको बैंक अकाउंट ऐड करके UPI Pin बनाना है
- ये भी पढ़े: Google Pay से पैसे कैसे कमाए – अब हर दिन ₹800-900 कमाए
Mobile ki battery jaldi खत्म क्यो होती है, बैटरी बैकअप – बस ये सेटिंग कर लो
Bina ATM Card ke PhonePe kaise chalaye ( बिना ATM के फोन पे कैसे चलाए )
बिना एटीएम के फोन पे चलाने के लिए आपको इन स्टेप्स को फोलो करना होगा तो चलिए जानते है कुछ इस प्रकार है
- सबसे पहले आपको अपने Phone Pe को Open करना है कुछ इस प्रकार दिखेगा
- उसके बाद अब आपको Profile and Payment पर क्लिक करना है आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा
- अब Bank Accounts पर क्लिक करे फिर Add New Bank Account पर क्लिक करे
- अब आपके सामने बैंको की लिस्ट आ जायेगी अपना बैंक पर क्लिक करे फिर आपको उसी SIM पर क्लिक करे जो आपके बैंक और आधार पर लिंक हो आपका बैंक फोन पे से लिंक हो जायेगा
- आपको अब UPI Pin Set पर क्लिक करे फिर आप के सामने 2 विकल्प मिलेंगे एक है एटीएम और दूसरा है Adhaar Number से आप Authenticate using Aadhaar Number पर क्लिक करे
- आपको Accept & Proceed पर क्लिक करे
- अब आपको अपना Aadhaar card के शुरु के 6 अंक डाले फिर Proceed पर क्लिक करे
- फिर इसके बाद आपके आधार कार्ड मे जो मोबाइल नम्बर लिंक हो उस पर OTP आयेगा ओटीपी डालकर प्रोसिड करे
- अब आप से UPI Pin सेट करने को कहा जायेगा और अब आप अपना UPI Pin Set कर ले
- अब आपका फोन पे अकाउंट बन गया है अब आप कही भी पैसे भेज सकते है और PhonePe की सभी Services का आनंद ले
आप चाहे तो अब Google Pay, Paytm भी युज कर सकते है
PhonePe के अकाउंट के फायदे
फोन पे से आपको बहुत सारी सुविधा मिल जाती है जैसे कि
- डिजिटल पैसो का लेन-देन कर सकते है
- आप मोबाइल रिचार्ज
- Electronic Bill भर सकते है
- आप Credit Card बिल जमा कर सकते है
- सभी Insurance
- इसमे आप Investment भी कर सकते है
- आदि